How to Change Whatsapp Privacy अपनी वॉट्सएप प्राइवेसी को मेंटेन करें

आज दुनिया के कोने-कोने में इंटरनेट का जाल बिछा हुआ है। जिसका उपयोग लोग Computer, laptop, mobile, tablet में करते हैं।
इंटरनेट पर सर्वाधिक चलाई जाने वाला Mobile app WhatsApp और Facebook है। और अगर आप भी WhatsApp इस्तेमाल करते है। तो आपको अपनी WhatsApp privacy maintain करनी होगी।

WhatsApp privacy maintain, WhatsApp status last seen hide

आप WhatsApp चला रहे हैं और लोगों को यह नहीं बताना चाहते कि इस पर आप क्या कर रहे हैं। तो आपको WhatsApp privacy मैं कुछ चेंज करने पड़ेंगे।
अपनी WhatsApp privacy से जुड़ी कुछ सेटिंग बदल लेनी चाहिए।
WhatsApp privacy setting change करना बहुत ही आसान है इसके कुछ स्टेप्स नीचे बताए जा रहे हैं-

How to Change Whatsapp Privacy policy-

1.Turn off the last seen (लास्ट सीन को ऑफ करें)-

   WhatsApp ऐप यह जानकारी सभी को देता है कि लास्ट आपने WhatsApp को कब ओन किया था। या आपने यह ऐप पिछली बार कब खोला।
अगर यह टाइम आप दूसरे लोगों को नहीं दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp सेटिंग में जाना होगा यहां अकाउंट प्राइवेसी का विकल्प होगा। इसे ओपन करना होगा। सबसे पहले इसमें ऊपर लास्ट सीन दिखेगा आप इसे अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं जैसे-
Everyone , My contacts,  Nobody पर सेव कर सकते हैं।
 Step-1 = settings >account > privacy >last scene

2. Hide Whatsapp Profile Photo (प्रोफाइल फोटो को छिपाए)-

    अगर आप WhatsApp यूज कर रहे हैं और उस पर आप मनपसंद प्रोफाइल फोटो भी लगाते हैं तो यह प्रोफाइल फोटो सभी व्यक्तियों द्वारा देखा जाता है। लेकिन आप इसे अपने अनुसार सेट कर सकते हैं अगर आप अपनी प्रोफाइल फोटो सभी को नहीं दिखाना चाहते तो आप निम्न प्रकार से सेटिंग सेट कर सकते हैं-
 Step 2 =
  Settings>>  account >>privacy >> profile photo
इसमें आप अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं इसे everyone से अपनी सुविधा अनुसार my contact या nobody  सेट करें।

3. Disable read scripts रीड स्क्रिप्ट्स को डिसेबल करें

   रीड स्क्रिप्ट और नीले रंग से यह पता चलता है कि मैसेज डिलीवर हुआ और उसे पढ़ लिया गया यदि आप इसे भी छुपाना चाहते हैं तो आपको अपनी सेटिंग पर जाना होगा और यहां से आपको निम्न स्टेप करना पड़ेगा।
Step 3  = settings>>accounts >>privacy>> read receipts
आप इसे आप चेक कर दें लेकिन ऐसा करने पर आपको दूसरे लोगों की रेट स्क्रिप्ट की जानकारी भी नहीं मिलेगी।

4. Show the status of the favorite people (मनपसंद लोगों को दिखाएं स्टेटस)

  WhatsApp यूजर अपने मन की फीलिंग्स को स्टेटस के जरिए शो करते हैं। 24 घंटे तक दिखाए जाने वाला स्टेटस भी आप अपनी मर्जी के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए यह स्टेप है।
Step 4 = settings>> account>> privacy>> status
ऐसा करने पर आपको स्टेटस दिखेगा आप इसे My contacts से अपनी सुविधानुसार my contacts except या only share with पर सेट कर दें।

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने WhatsApp privacy policy को मेंटेन कर सकते हैं और दूसरे लोगों को अपनी private जानकारी देने से बच सकते हैं।

Read also-

Leave a Comment

error: Content is protected !!