WhatsApp से पैसे कमाने का नया तरीका how to earn money for WhatsApp scripts

WhatsApp AdSense se paise Kaise kamaye

    दोस्तों लोग WhatsApp Facebook को एडसेंस से जोड़ कर रातों रात लखपति हो रहे हैं।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे WhatsApp के जरिए बहुत जल्दी एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों इसके लिए आपको थोड़ी सी web designing skills पता होना चाहिए। और आप चाहें तो इसे मात्र 1 दिन में सीख सकते हैं बहुत आसानी से।

WhatsApp se Paise kamane ka Naya tarika

   वैसे तो दोस्तों आपने WhatsApp से पैसे कमाने कमाने वाली बहुत सी वीडियोस देखी होंगी या पोस्ट पढ़ी होंगी लेकिन आज हम आपको बहुत ही अच्छा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप रातों रात बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। 
  दोस्तों पहले भी WhatsApp से paise kamaye जाते थे लेकिन बहुत ही कम earning होती थी। उस तरीके से WhatsApp से पैसे कमाने में मुश्किलें बहुत आती थी और मेहनत भी बहुत ज्यादा करन पड़ती थी।
  पहले WhatsApp से पैसे कमाने के लिए link shortener, adfly, affiliate marketing जैसे बहुत से advertisement से earning की जाती थी। इनसे भी earning ठीक-ठाक होती थी लेकिन इतनी जल्दी और इतनी ज्यादा नहीं होती थी जितनी आज WhatsApp user कर रहे है।

 आज हम आपको बता रहे हैं कि यह WhatsApp यूजर WhatsApp एडसेंस के जरिए कैसे पैसे कमाते हैं।
अगर WhatsApp user है तो आप देखते है कि जब कोई festival occasion आता है तो लोग आपको wishes एक URL के जरिए भेजते हैं। यह एक flash message होता है जिस पर क्लिक करते ही आप ब्राउज़र में ओपन हो जाते है।
  इस message में आपको Happy Holi wish, Diwali wishes, Independence Day wishes, Republic day whishes, Raksha Bandhan wish, Janmashtami wishes की बधाई मिलती है।
  इन फेस्टिवल्स की wishes आपको ब्राउज़र में एनिमेशन के रूप में मिलती है जिसमें भेजने वाले का नाम भी लिखा होता  है।
इसमें ऊपर नीचे नियमित रूप से तीन से चार ads show होते हैं तथा नीचे एक  share button भी दिया होता है। जिसे आप अपने नाम के साथ अपने दोस्तों के साथ WhatsApp पर शेयर भी कर सकते हैं।
  इस एनीमेशन में show होने वाले ads की वजह से ही आप अपनी WhatsApp earning कर सकते हैं।
ये animation एक स्क्रिप्ट होती है।
 इन Animation scripts में show होने वाले ads की जगह आप अपने ऐड शो करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपके पास AdSense fully approved account होना चाहिए। साथ ही blog or website.

इस animation scripts में अपने Adsense code कैसे लगाएं।

 अब जो भी फेस्टिवल आने वाला है उस से रिलेटेड आपको google पर सर्च करना है। जैसे:-
Happy Independence Day wish scripts  छोटा सा ज़िप फाइल होगा इसको डाउनलोड कर ले।
Download करने के बाद file को extract कर ले इसमें एक छोटा सा फाइल होता है index
इस index पर edit करते है। इसे आप किसी भी html or PHP editor में एडिट कर सकते हैं।

 इसमें पहले से उपस्थित ads code को अपने AdSense ads code से बदलना होता है। और इस फाइल को सेव करना होता है। सेव करने के बाद इसे आप अपने ब्लॉग या होस्टिंग पर अपलोड करें। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप YouTube पर कोई वीडियो देख सकते हैं। आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। 
इस प्रकार से आपकी पूरी स्क्रिप्ट फाइल तैयार हो जाएगी इसको आप एक बार show कर के देख ले इसमें आपके ads नजर आएंगे।
अब इसकी लिंक को कॉपी कर ले और WhatsApp पर शेयर करें।
अपने दोस्तों के साथ साथ इसे WhatsApp ग्रुप में भी शेयर करें दोस्तों आप यकीन नहीं मानेंगे अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आप इतने वायरल हो जाएंगे की आपको खुद को समझ में नहीं आयेगा।
जितना ज्यादा वायरल होंगे आपकी Adsense earning उतनी ही ज्यादा होगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment

error: Content is protected !!