थार्नडाइक के सीखने के नियम Tharndike’s Learning Rules
थार्नडाइक के सीखने के नियम-अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने सीखने के तीन प्रमुख नियम और पांच गोंण नियम प्रतिपादित किए हैं जो निम्न है। learning rules
अधिगम के तीन मुख्य नियम The three main rules of learning—
1. तत्परता का नियम Readiness law-
2. अभ्यास का नियम Rule of practice-
2.) अनुपयोग का नियम-ठंडाई के अनुप्रयोग के नियम का स्पष्टीकरण इस प्रकार है-जब स्थिति और प्रतिक्रिया में लंबी अवधि तक कोई परिवर्तन लाने वाला संबंध नही बनाया जाता है तो इस संबंध की शक्ति क्षीण हो जाती है।
3. प्रभाव का नियम Rule of effect-
प्रभाव के नियमों को संतोष/ असंतोष का नियम भी कहते हैं।हम उस कार्य को सीखना चाहते हैं जिसका का परिणाम हमारे लिए हितकर होता है। इस नियम में पुरस्कार व दंड का बहुत महत्व है। इसलिए इस नियम को पुरस्कार एवं दंड का नियम भी कहते हैं।इ
इस नियम के अनुसार जिस कार्य को करने से हमें सुख और संतोष मिलता है उस कार्य को हम बार बार करते हैं, जिससे हमें असंतोष मिलता है, उसे हम तुरंत छोड़ देते हैं।
अधिगम के गौण Five rules of learning:-
1. बहु प्रतिक्रिया का नियम Law of multi-reaction-
2. अभिवृत्ति या मनोवृति का नियम Law of attitude or mentality-
3. आंशिक क्रिया का नियम Law of partial action-
4. आत्मिकरण का नियम Law of intuition-
5. संबंधित परिवर्तन का नियम Law of related change-
पहले कभी की गई क्रिया को उसी के समान दूसरी परिस्थितियों में उसी प्रकार करना।
उदाहरण-प्रेमिका की अनुपस्थिति में प्रेमी उसके चित्र से उसी प्रकार बातें करता है जिस प्रकार व है उससे करता था।
उदाहरण-यदि मां का बच्चा मर जाता है तो वह उसकी वस्तुओं को उसी प्रकार सीने से लगा दी है जिस प्रकार वह बच्चे को लगाती थी। learning rules
अधिगम के अन्य महत्वपूर्ण नियम–
1. उद्देश्य का नियम-“व्यक्ति का किसी कार्य को करने का उद्देश्य जितना अधिक प्रबल होता है उतनी ही अधिक उस में कार्य करने की तत्परता होती है”-रायब्रन
2. परिपक्वता का नियम-शारीरिक एवं मानसिक परिपक्वता
3. निकटता का नियम
4. अभ्यास वितरण का नियम-“यदि एक व्यक्ति किसी कार्य का एक दिन में 7 या 80 मिनट तक लगातार अभ्यास न करके 4 दिन 15 मिनट अभ्यास करें, तो वह अधिक सीख सकता है”-डगलस एवं हॉलेंड
5. बहु अधिगम का नियम-
“हम एक समय में केवल एक बात कभी नहीं सीखते हैं, हम सदैव बहुत सी बातों को साथ-साथ सीखते हैं”- रायबर्न
यह भी पढ़े-learning rules
अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
अधिगम का महत्व
अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा
वृद्धि एवं विकास के सिद्धांत