सीएसआईआर नेट क्या है पूरी जानकारी | csir net exam Details

सीएसआईआर नेट क्या होता है इसकी पूरी जानकारी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी | csir net exam Details

दोस्तो आज हम discuss करेंगें CSIR NET Exam के बारे में।
  NET ऐसी EXAM है जिसकी पूरी जानकारी नये स्टूडेंट्स के पास नहीं होती है।
दोस्तों इस पोस्ट में हम नेट के बारे में बहुत ही basic स्तर से जानेंगे।
1.NET JRF EXAM क्या है
2. यह एग्जाम क्यों करवाया जाता है
3. किसके द्वारा करवाया जाता है।
4 कब करवाया जाता है और
5 इसकी योग्यताएं क्या है।
6 एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद क्या क्या लाभ है।
7 CSIR NET  व UGC NET में अंतर

सीएसआईआर नेट क्या है What is CSIR Net

  भारत में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में कटिंग एज रिसर्च और नॉलेज आधारित डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च(csir) नामक संस्था है जो साइंस ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स के लिए साल में दो बार राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट (सीएसआईआर नेट) का आयोजन करती है यह टेस्ट जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित की जाती है।

 

सीएसआईआर एक ऐसा Organization जो की गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन है। जितनी भी research and development से संबंधित जो भी काम है उसे संचालित करता है।
सीएसआइआर नेट चेक आप अपना केरियर teaching and Research field में बना सकते हैं।

CSIR NET CONDUCT EXAM FOR GIVEN SUBJECT-

अगर सब्जेक्ट की बात की जाएगी कि किस किस सब्जेक्ट में यह एग्जाम कंडक्ट होता है तो इसके लिए कुछ सब्जेक्ट निम्न हैं-
·        Mathematical science
·        physical science
·        chemical science
·        life science
·        engineering science
·        Earth, atmosphere, ocean and planetary science
·        Eligibility for CSIR net
 इस टेस्ट में भाग लेने के लिए साइंस स्टूडेंट का साइंस में मास्टर या समकक्ष डिग्री
 इंटीग्रेटेड बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस, चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस , बीटेक, बी फार्मा ,एमबीबीएस होना जरूरी है।
इन सभी कोर्सेज में सामान्य व ओबीसी केटेगरी के प्रतिभागियों के लिए 55% और एससी एसटी व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 50% अंकों की बाध्यता है।
इसके अलावा जो स्टूडेंट्स वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश ले चुके हैं या ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं वह भी इस एग्जाम को दे सकते हैं लेकिन क्वालीफाई करने के बाद अगले 2 साल में उन्हें निर्धारित योग्यता हासिल करनी पड़ेगी।

CSIR NET EXAM FREQUENCY-

 सीएसआईआर नेट का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। नेट का आयोजन NTA के द्वारा करवाया जाता है।
  1. जून
  2. दिसंबर
AGE LIMIT
  CSIR नेट के लिए एक आयु निर्धारित की गई है  JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है ( ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर के लिए 3 साल और sc-st, पीडब्ल्यूडी व महिला उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट है)
जबकि lecturer ship or assistant professor लिए कोई आयु निर्धारित नहीं की गई है।
सीएसआईआर नेट टोटल दो सर्टिफिकेट के लिए होता है।
NET (LS)
NET (JRF)
NET का फॉर्म भरते समय आपसे पूछा जाता है कि आप नेट (एल एस) के लिए भरे रहे हैं या ओन्ली नेट जेआरएफ के लिए भर रहे हैं या फिर दोनों के लिए भर रहे हैं।
NET (LS) और (NET JRF) दोनों का ही पेपर सेम होता है इसमें नेट जेआरएफ के कट ऑफ मार्क्स ज्यादा रहते हैं NET LS से।
अगर आपने फॉर्म भरते समय दोनों पे क्लिक किया है तो आप तो आपको दोनों का सर्टिफिकेट मिलेगा।
Validity of score card–
         जीआरएफ का स्कोर कार्ड 2 साल तक वैलिड होता है। NET LS का स्कोर कार्ड लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है।
जिन स्टूडेंट्स के पास जेआरएफ का स्कोर कार्ड रहता है उसे 2 साल के अंतर्गत यूज कर लेना चाहिए उसके बाद उसकी कोई वैल्यू नहीं रहती है।

CSIR NET QUESTIONS PAPER–

 सीएसआईआर नेट का क्वेश्चन पेपर 3 पार्ट्स में होता है यह एक ही पेपर में कंबाइंड होता हैं।
PART A जनरल एप्टीट्यूड (सभी के लिए समान)
PART B शार्ट क्वेश्चन (मेमोरी बेस्ड क्वेश्चन)
PART C लोंग एंड एप्लीकेशन बेस्ड क्वेश्चन सब्जेक्ट
नेट क्वेश्चन पेपर टोटल 200 number का होता है।
जिसमें कुल 145 प्रश्न होते हैं।
आपको प्रत्येक पार्ट में से निम्न प्रकार  प्रश्न करने होते हैं।
PART-A  में 20 प्रश्न होते हैं जिसमें से कोई भी 20 करने होते हैं। यह टोटल 30 नंबर के प्रश्न होते हैं इस पार्ट में माइनस मार्किंग 0.5 नंबर की होती है।
PART-B इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से आपको 35 प्रश्नों के सही आंसर देने होते हैं। यह प्रश्न  70 नंबर के होते हैं तथा इसमें भी माइनस मार्किंग 0.5 नंबर की होती है।
PART-C इस पार्ट मैं कुल 75 प्रश्न होते हैं जिनमें से आपको केवल 25 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होता है इस में माइनस मार्किंग 1 नंबर की होती है।

Qualifying marks in NET

 स्टूडेंट्स की पेपर परफॉर्मेंस को देखते हुए इसकी कट ऑफ मार्क्स निकाले जाते हैं इसलिए यह हर एग्जाम्स में अलग-अलग होते हैं।
आपको यहां पर कुछ अनुमानित कट ऑफ मार्क्स बताए जा रहे हैं।
जनरल केटेगरी के लिए
NET LS 105/200
NET JRF 130/200 for Safe side

Answer key display-
 किसी भी आंसर को चैलेंज करने के लिए NTA अपनी वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की डिस्प्ले करता है। यह candidates को एक अवसर देता है कि यदि उन्हें कोई आंसर गलत लगता है तो वे उसे चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि प्रत्येक प्रश्न को चैलेंज करने के लिए जहां किसी कैंडिडेट्स को प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर ₹1000 देने पड़ते हैं।
वही रिजल्ट के Revolution and Rechecking के लिए कोई प्रोविजन नहीं है।
BENEFITS OF CSIR NET–
 इस एग्जाम में सफल होने पर आप कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पा सकते हैं। इसके स्कोर कार्ड से पब्लिक सेक्टर जॉब्स के लिए आपको डायरेक्ट एक्सेस मिलता है। सीएसआईआर की लैबोरेट्रीज मैं आपको रिसर्च फैसेलिटीज प्राप्त होती है। यह institute फेलोज को Science and Technology में एक्सीलेंस के लिए CSIR Young Scientist अवार्ड देता है।
CSIR NET UGC NET में अंतर
 सीएसआईआर नेट का आयोजन जहां साइंस स्ट्रीम के केवल 5 सब्जेक्ट के लिए किया जाता है वही यूजीसी नेट लगभग 100 सब्जेक्ट के लिए यह कार्य करता है।
यूजीसी नेट में जहां नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है वही सीएसआईआर नेट प्रत्येक गलती पर नेगेटिव मार्किंग करता है।
सीएसआईआर नेट के लिए कुल मार्क्स 200 हैं वही यूजीसी नेट के लिए 300 मार्च निर्धारित है।
सीएसआईआर नेट एग्जाम में केवल एक पेपर लिया जाता है जो 3 पार्ट्स में डिवाइड होता है। लेकिन यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 2 पेपर्स में किया जाता है।
दोस्तों इसके अलावा आपको NET EXAM से संबंधित और जानकारी पूछनी हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके क्वेश्चन का आंसर जरूर देंगे आप इस पोस्ट को शेयर करें।

6 thoughts on “सीएसआईआर नेट क्या है पूरी जानकारी | csir net exam Details”

  1. Sir,
    Mai mai m.sc Kar rahi hu biotechnology subject se ap ye bataye ki mere liye UGC NET sahi hai ya CSIR NET koin sa apply kr skti hu

    Reply
  2. Mera graduation engineering me hai computer science me aur mai earth science se CSIR net dilana cahti hu. To dila skti hu kya baad me earth science se pg karigito??

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!