गावों में शुरू किये जाने वाले बिजनेस आइडियाज Top 10 Rural Business Ideas

           दोस्तों आजकल भारत में बेरोजगारी काफी बढ़ रही है लोग अपने गांव को छोड़कर शहरों की तरफ बढ़ रहे हैं रोजगार पाने के लिए।
अगर आप किसी विलेज एरिया में रहते हैं और आप किसी भी आयु वर्ग के सदस्य हैं तो यह बिजनेस आप कर सकते हैं।
कुछ लोग सोचते हैं कि गांव में कोई रोजगार ठीक से नहीं होता है अगर होता है तो आमदनी ठीक से नहीं हो पाती है। इसलिए वह शहरों में जाकर कोई छोटी-मोटी job कर लेते हैं।
दोस्तों आज हम बात करेंगे गांव में किए जाने वाले बिजनेस की जिससे हजारों में नहीं लाखों में कमाई हो सकती हैं।

➤यह ग्रामीण बिजनेस आइडियाज(Rural Business Ideas) आपको करोड़पति तो नहीं बनाएंगे लेकिन लाखों में कमाई आप आराम से कर सकेंगे।
➤गांव में ही आप आसानी से बहुत कम Investment मैं लाखों में कमाई कर सकते हैं।
➤इस पोस्ट में आपको 10 अच्छी इनकम वाले बिजनेस आइडियाज बताये (10 Business Ideas) जाएंगे, जिनको स्टार्ट करने में आपका पैसा और समय भी कम लगेगा।

Top 10 Rural Business Ideas,gav me kiye jaane wale 10business,Rural Business Ideas

➤गांव में अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले निम्नलिखित पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1 गांव में सबसे ज्यादा किस चीज की डिमांड है।
2 बिजनेस में निवेश कितना होगा।
3. बिजनेस के क्या लाभ होंगे।
4. बिजनेस में कंपटीशन कितना है।
5. बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करेंगे।

➤दोस्तों गांव में आपके पास अगर अच्छी खासी जमीन/भूमि है तो आप यह बिजनेस बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में कर सकेंगे।
चलिए जानते हैं गांव में शुरू किए जाने वाले ग्रामीण बिजनेस आइडियाज-

Top 10 Business Ideas in Village-

1. Dairy farming business-

     आजकल सभी घरों मैं सबसे बड़ी जरूरत है वह है दूध।
छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक हर आदमी दूध खरीदना चाहता है।
आप हर मिल्क डेरी से 40 से 50 हजार रूपए महीने कमा सकते हैं वहीं पर आप इसमें अच्छे से अच्छे मैनेजमेंट व स्किल्स का उपयोग कर रहे हैं तो आप इसमें हर महीने ₹100000 तक भी कमा सकते हैं।
   यह कभी भी फेल नहीं होने वाला बिजनेस है। डेरी फार्मिंग आजकल भारत के मुख्य उद्योगों में से एक है। इसमें आपको कुछ पालतू दूधारू पशु रखने होंगे, इसमें आप गाय, भेड़, भैंस आदि रख सकते हैं। जिन पर 25 से लेकर 33% तक सब्सिडी दी जा रही है।
शुरुआत में इसमें कुछ खर्चा होगा लेकिन बाद में धीरे-धीरे मार्केटिंग करके आप अपने दूध से बने कई प्रकार के प्रोडक्ट मार्केट में ला सकते हैं। और अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

2.मछली पालन वयवसाय fish farming business-

    फिश फार्मिंग में शुरुआत में आपको मछली के बीज खरीदकर तालाब में पालना होना, कुछ ही दिनों में यह उचित पोषण प्राप्त करके मार्केट में बिकने लायक हो जाते हैं और आपको पर्याप्त पैसा दे देते हैं।
फिश फार्मिंग में थोड़ा सा समय लगता है लेकिन मार्केट में रेट इसका काफी अच्छा रहता है।

3. Poly house farming –

     यह गांव में होने वाला प्रमुख व्यवसाय है आज के समय में जिस तरह से आधुनिकीकरण हो रहा है खेती-बाड़ी व जमीने कम हो रही है।
पॉलीहाउस फार्मिंग से आप खेती योग्य जमीन पर  बिना मौसम सब्जियों को आर्द्रता, मौसम आदि को नियंत्रित करके सब्जियों को उगा सकते हैं। और इन्हें मार्केट में बेचकर बहुत सा पैसा कमा सकते हैं सब्जियों में काफी अच्छी बचत होती है।
आप फ्लावर्स की खेती भी कर सकते हैं जिसकी डिमांड आजकल शादी-ब्याह व अन्य प्रोग्रामों में बहुत ज्यादा होती है। इनकी डिमांड को देखते हुए लोग आजकल गेंदे, गुलाब आदि की खेती पोली हाउस मेक कर रहे हैं। पोली हाउस में फ्लावर्स की खेती में लगभग 3 गुना मुनाफा होता है।
फ्लावर्स को बेचने के लिए आपको किसी ऐसी फैक्ट्री से कांटेक्ट करना होगा जहां पर परफ्यूम,सेंट, बॉडी स्प्रे तथा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनते हो।

4. मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry business)

    मुर्गी पालन व्यवसाय भारत में काफी पुराना व्यवसाय है लेकिन आज भी उतना ही अच्छा है जितना पहले था क्योंकि आज भी चिकन और अंडे की जरूरत उतनी ही है जितनी पहले थी।
मुर्गी पालन व्यवसाय में आपको अपने साथ एक वर्कर रखना है जो सभी मुर्गियों की अच्छे से देखभाल कर सकें और उनका मेंटेनेंस कर सकें।
इसमें आपके पास तीन प्रकार के ग्राहक आएंगे
इसमें कुछ ग्राहक आपके पास केवल अंडों के लिए आएंगे।
तो कुछ ग्राहक चिकन के लिए आएंगे।
और बचे हुए ग्राहक छोटे चूज़े लेने आएंगे जो भी आप की तरह ही मुर्गी पालन व्यवसाय करेंगे।

➤Poultry business के लिए आपको अपनी भूमि मैं एक फार्म बनाना है और उसमें कुछ चूजे रखना है यह चूज़े 40 से 42 दिन में अच्छे परिपक्व हो जाते हैं और मार्केट में अच्छी रेट देते हैं। मुर्गी पालन में 1 महीने से ही कमाई शुरू हो जाती है।

5. मधुमक्खी पालन Beekeeping business-

     मधुमक्खी पालन व्यवसाय में शुरू की लागत काफी कम होती है और मुनाफा कई गुना होता है।
खादी ग्राम उद्योग मधुमक्खी पालन करने वालों की मदद करता है, मधुमक्खी पालन से शहद तथा मॉम प्राप्त होता है।
मधुमक्खी पालन के लिए एपिस मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियों को पाला जाता है।  इस प्रजाति की मधुमक्खियां अच्छा शहद देने के लिए जानी जाती है तथा अधिक मात्रा में शहद देती है।
एपीस मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां काफी शांत भी होती है इसलिए आपको इनके पालन में कोई खास ध्यान नहीं देना होता है।
इन मधुमक्खियों को बॉक्सो में पाला जाता है, तथा इन बॉक्स उद्यानों ध्यान में रखा जाता है। यह काफी मात्रा में अंडे देती है।
इनके 50 बॉक्स पर कुल मिलाकर 3 लाख रूपए का खर्चा आता है एक बॉक्स में लगभग 40 किलो शहद प्राप्त होता है।
शहद के साथ साथ आप मॉम को भी मार्केट में बेचकर लाखों में पैसे कमा सकते हैं।

6. ऑनलाइन बीज विक्रेता (Online seed seller)

      अगर आप दूसरे गांव में जाकर seed selling का काम करें या फिर बीज को एक्सपोर्ट या इंपोर्ट करने का काम करें तो इसमें काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
आपको गांव में काफी कम दर पर बीज उपलब्ध हो जाते हैं आप उनको खरीद कर किसी शहर में जाकर अच्छा मार्जिन कमा सकते हैं।
आप खुद के एरिया में फसल को उगा कर स्वयं उत्तम गुणवत्ता का बीज तैयार कर सकते हैं। इस बिजनेस में कम लागत में अच्छा बेनिफिट कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसको ऑनलाइन स्टार्ट करते हैं तो उस पर आप ज्यादा लोगों तक है पहुंच पाते हैं और बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।


7. Mineral water business-

     आजकल गांव में भी पानी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है लोगों को पीने का पानी भी बहुत कम मात्रा में मिल रहा है व पानी की गुणवत्ता में भी कमी हो रही हैं जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
गांव में ही आप RO Water Filter Plant लगा कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Water filter plant लगाने में आपको डेढ़ से ₹300000 तक का खर्चा आ जाता है।
इसे आप अपने खेत में लगाकर वेस्ट पानी को अपनी खेती में इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिल्टर पानी को आप कैन में भरकर रोजाना घर- घर दुकानों, बैंक, ऑफिस,स्कूल,अस्पताल आदि में सप्लाई सकते हैं।
Mineral Water Business में आपको 50 से 60% तक मुनाफा होता है इस बिजनेस से गांव में आपकी मंथली इनकम 50 से ₹80000 तक हो सकती है।
जितने ज्यादा कस्टमर बढ़ेंगे आपकी इनकम भी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी।

8. General Store Business-

      गांव में बहुत सी ऐसी छोटी मोटी चीजें होती हैं जो आसानी से नहीं मिल पाती इसके लिए हमें शहरों में जाना पड़ता है, तो आप एक ऐसे जनरल स्टोर को ओपन कर सकते हैं जिसमें सभी प्रकार की सामग्री रख सकते हैं।
जनरल स्टोर में उस प्रकार के आइटम ज्यादा रखें जो व्यक्ति को रोजाना आवश्यक होते है।
जनरल स्टोर में बच्चों के लिए भी अलग अलग प्रकार की चॉकलेट, मिठाईयां, कुरकुरे आदि रखेंगे तो बहुत सारे कस्टमर आएंगे।
जनरल स्टोर के आइटम्स पर काफी अच्छा मार्जिन होता है जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
General Store Business शुरू करने के लिए आपको कम से कम 25 से ₹40000 की जरूरत पड़ती है।
जनरल स्टोर बिजनेस में आप महीने के 20 से ₹30000 तक आसानी से कमा सकते हैं यह आपके ग्राहकों के ऊपर निर्भर करता है।

9. बकरी पालन व्यवसाय goat farming business

गांव में पहले बकरियां केवल चाय व दूध के लिए पाली जाती थी लेकिन आज यह एक बड़ा बिजनेस बन गया है।
गांव में बकरियां आसानी से मिल जाती है इसलिए आप बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कई बकरे व बकरियां पालनी है। क्योंकि 1-2 बकरी पालने से कोई खास मुनाफा नहीं हो पाता है।
बकरियों से प्राप्त दूध को आप डेरी पर ने बेच सकते हैं।
तथा बकरियों में प्रजनन करवा कर उनके बच्चों का अच्छे से पालन-पोषण कर इनको अच्छे मांस के लिए बेचा जा सकता है।
आजकल बकरे के मांस की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है।
आप बकरों को अच्छे से पालकर इन्हें बकरीद पर बेचकर कहीं हजारों में मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

10. गार्डेनिंग का व्यवसाय Gardening Business

     अगर आपके पास अच्छी जमीन है और आप प्रकृति प्रेमी है तो यह व्यवसाय आपके लिए काफी अच्छा होगा।
गार्डन या नर्सरी में कई अलग-अलग प्रकार के पेड़ – पौधे लगाकर अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली पौध तैयार करके मार्केट में बेच सकते हैं। और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!