Gk Quiz-#3 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 100 Gk questions and answers in hindi

General knowledge questions and answers 

   Competitive exam  की preparation कर रहे विधार्थियों के लिए 100 general knowledge questions and answers भाग-3 लेकर आये है इस पोस्ट के general knowledge questions में हमने भारत एवं विश्व के सामान्य ज्ञान (general knowledge) को सम्मलित किया है
यह 100 knowledge questions and answers हमने competitive exams में आपके General Science, General Awareness/ general knowledge level को बढ़ाने तथा आपके कांफिडेंस लेवल को बढ़ाने के लिए तैयार किये है

 
यह  general knowledge questions आपको BankSSC, DefenceUPSSSC, UPSC, RPSC, RRBPCS तथा अन्य Competitive exam में काफी मददगार साबित होंगे …
➤आपको Competitive exams में यहाँ से बहुत से gk questions देखने को मिलेंगे तो आप यहाँ पर gk questions and answers को ध्यान पूर्वक पढ़े तथा हमसे जुड़े रहे …

➤कुछ ही दिनों में हम इस ब्लॉग पर आपके लिए रोजाना practice mock test लेकर आने वाले है जिसे आप फ्री में देकर अपनी तैयारी का पता लगा सकते है

➤ प्रश्नो का उत्तर पोस्ट के नीचे दिया गया है download बटन पर क्लिक करके आंसर key download करें . ….

GK QUIZ-3


1.डॉ. अब्दूल कलाम देश के राष्ट्रपति थे-

(A) 9 वें
(B) 10 वें
(C)11 वें
(D)12 वें

2.गोधरा काण्ड किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) भूकम्प के कारण
(B) रेलगाड़ी में लोगों को जलाए जाने के कारण
(C) मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3.अन्तिम मुगल शासक कौन था?
(A) बहादुर शाह जफर-II
(B) औरंगजेब
(C) जहानदार शाह
(D) अब्दुल्ला खाँ

4. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(A) राजा राम मोहन राय
(B) राम कृष्ण परमहंस
(C) हेनरी विवियन डेरोजियो
(D) केशव चन्द्र सेन

5. मण्डल कमीशन किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल
में लागू हुआ?
(A) श्री चन्द्रशेखर

(B) एच. डी. देवगौड़ा
(C) वी. पी. सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

6.’सार्स’ क्या है?
(A) विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(B) जीवाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(C) चूहे के पिस्सू से फैलने वाली बीमारी
(D) मच्छर से फैलने वाली बीमारी

7 भारत में हरित क्रान्ति के जनक कहलाते है-
(A) एम.एस.स्वामीनाथन
(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) वर्गीज कूरियन
(D) वाई सुदर्शन

8. श्वेत क्रान्ति का सम्बन्ध है-
(A) दूध से
(B) तिलहन से
(C) सरसों से
(D) मछली से

9. O.B.C. का पूर्ण रूप (Full form) क्या है

(A) Outer Blank Cost
(B) Over Blank Cost
(C) Other Backward Classes
(D) Other Backward Cast

10. SAIL क्यों प्रसिद्ध है?

(A) स्टील उत्पादन के लिए
(B) कोयला उत्पादन के लिए
(C) लोहा उत्पादन के लिए
(D) अभ्रक उत्पादन के लिए

11. निम्नलिखित में से किससे ऊन प्राप्त नहीं होता
(A) ऊँट
(B) खरगोश
(C) बकरी
(D) भेड़

12. एड्स नहीं फैलता है-
(A) सेक्स करने से
(B) संक्रमित सुई का प्रयोग करने से
(C) संक्रमित मरीज का खून चढ़ाने से
(D) बात-चित करने और मरीज को छूने से

13. डिमाण्ड ड्राफ्ट को क्रॉस क्यों किया जाता है?
(A) भुगतान बैंक खाते के द्वारा ही किया जा सके
(B) भुगतान तुरन्त किया जा सके
(C) भुगतान काउन्टर से किया जा सके
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. पुष्कर मेला कहाँ लगता है?
(A) जयपुर में
(B) अजमेर में
(C) कोटा में
(D) जैसलमेर में

15. ‘आजाद हिन्द फौज’ की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) जापान में
(B) बर्मा में
(C) सिंगापुर में
(D) जैसलमेर में

16. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का स्थान
निम्नलिखित में से है-

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) पांचवा
(D) सातवाँ

General knowledge questions

17. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा समुद्र
तल को नहीं छूती है?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) मुम्बई
(D) पंजाब

18. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है?
(A) सितार से
(B) तबला से
(C) बाँसुरी से
(D) मृदंग से

19. लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है-
(A) राज घाट
(B) शक्ति स्थल
(C) विजयघाट
(D) वीरभूमि

20. स्वेज नहर जोड़ती है-
(A) लाल सागर और भूमध्य सागर को
(B) कैरेबियन सागर और प्रशान्त सागर को
(c) उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर को
(D) इटी झील और मिशीगन झील को

21. ‘मसालों की रानी’ किसे कहते है?
(A) गोल मिर्च
(B) इलायची
(C) लौंग
(D) हल्दी

22 निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य की
राजधानी नहीं है?

(A) देहरादून

(B) कानपुर

(C) लखनऊ

(D) पटना


23. ‘][” का सूचक है-
(A) सड़क संकीर्ण
(B) पुल
(C) रेलवे क्रॉसिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

24. ‘नाजीवाद’ के संस्थापक कौन थे?
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) बिस्मार्क
(D) गैरीबाल्डी

25. ‘दिन-ए-इलाही’ धर्म किसने चलाया था?
(A) अकबर
(C) टोडरमल
(B) शेरशाह
(D) औरंगजेब

26. निम्नलिखिात में से किसे ‘गरीब नवाज’ कहा
जाता है?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) मुइनुद्दीन चिश्ती
(C) बहाउद्दीन जकारिया
(D) शेख अबूबकर

27. कुतुबमीनार कहाँ है?

(A) दिल्ली में
(B) आगरा में
(C) मुम्बई में
(D) अजमेर में

28.पर्वत एवं पहाड़ के बीच की भूमि को कहते
(A) घाटी
(B) जंगल
(C) वेल्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

29. निम्न में से निकोटिन पाया जाता है?
(A) चाय की पत्ति में
(B) तम्बाकू की पत्ती में
(C) कॉफी के बीजों में
(D) नीम की पानी में

30. चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है।
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) आकाश

31. ‘सहरिया जनजाति पाई जाती है-
(A) राजस्थान में
(B) दिल्ली में
(C) मेघालय में
(D) जम्मू में

32, मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शया जाता
(B) ब्लू रंग से

(A) लाल रंग से
(C) काले रंग से
(D) पीले रंग से

33. सिल्क (रेशम) का सबसे बड़ा उत्पादक
देश कौन-सा है?

(A) जापान
(B) चीन
(C) मलेशिया
(D) भारत

34. कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधान
मंत्री कौन थे?

(A) बेनजोर भुट्टो
(B) नवाज शरीफ
(C) परवेज मुशर्रफ
(D) अयूब खान

35. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है –

(A) मोर
(B) बार
(C) सारस
(D) कबूतर

36. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) 1985 ई.
(B) 1885 ई.
(C) 1875 ई.
(D) 1874 ई.

37. निम्नलिखित में कौन-सी आकृति भूमिगत
जल से बनी है?

(A) कार्टेविडो
(B) क्यूएस्टा
(C) सर्क
(D) डूमलिन

38. ऊँटगाड़ी में कितने ऊँट होते है?

(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) तीन

39. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘खरीफ’ फसल
है?

(A) गेहूँ
(B) चना
(C) मक्का
(D) सरसों

40. बाजरे की फसल कब काटी जाती है?

(A) अप्रैल-मई
(B) जून-जुलाई
(C) नवम्बर-दिसम्बर
(D) फरवरी-मार्च

41. एस्किमों के घर बने होते है-

(A) बर्फ के
(C) लकड़ी के
(B) फूस के
(D) पत्थर के

42. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी।
(A) आगरा
(B) कोलकत्ता
(C) चण्डीगढ़
(D) दिसपुर

43. निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय पार्टी नहीं
है?

(A) कांग्रेस
(B) बी.जे.पी.
(C) बी.एस.पी.
(D) समाजवादी पार्टी

44. लाल त्रिकोण (∆) का सम्बन्ध किससे है?
(A) परिवार कल्याण से
(B) रेडक्रॉस से
(C)W.H.O.से
(D) युनिसेफ से

45. कंटूर रेखा दर्शाती है-
(A) समुद्र तल से समान ऊँचाई एवं आकार
वाले स्थानों को
(B) बर्फ गिरने के समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा
(C) सूर्यताप के समान अवधि वाले स्थानों को
मिलाने वाली रेखा
(D) चुम्बकीय झुकाव की समान स्थिति दर्शाने
वाली रेखा

46. आनुवांशिकता के जन्मदाता है
(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) खुराना
(D) मेंडल

47. सबसे छोटा दिन कब होता है –
(A) 23 दिसम्बर
(B) 23 सितम्बर
(C) 23 जून
(D) 23 अप्रैल

48.  सबसे की सबसे  तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?
(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) वंदे भारत एक्सप्रेस
(C) गोल्डेन पांडा एक्सप्रेस
(D) हिमसागर एक्सप्रेस

49. भारत द्वारा प्रक्षेपित प्रथम उपग्रह है-
(A) भास्कर
(B) वरूण
(C) अग्नि
(D) आर्यभट्

50. कावेरी नदी बहती है-
(A) उत्तर भारत में
(B) दक्षिण भारत में
(C) मध्य भारत में
(D) पश्चिम भारत में

51. ‘महाभारत’ के रचयिता कौन है?
(A) वेदव्यास
(B) तुलसीदास
(C) वाल्मीकि
(D) सूरदास

52. श्रीलंका में कौन-सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है?
(A) सिंहली
(C) बौद्ध
(B) तमिल
(D) गौंड

53. होलिका दहन के समय कौन-सा अन्नाज जलाया जाता है?

(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) चावल
(D) सरसो

54. गाँव के पशु मेलों में पंजीकरण शुल्क से

किसे आय होती है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) राज्य सरकार
(C) जिला परिषद्
(D) नगर निगम

55, ‘खुदाई खिदमतगार’ की स्थापना किसने की
थी?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) हजरत बहाउद्दीन जकारिया
(C) शाह नेमतुल्ला
(D) मोहम्मद अली जिन्ना

56. गंगा-यमुना नदी का संगम स्थल है-

(A) आगरा में
(B) इलाहाबाद में
(C) अजमेर में
(D) फिरोजाबाद में

57. हिमालय की सबसे उत्तरी पर्वत श्रेणियों को
कहते है-

(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) हिमाचल
(D) लद्दाख

58. बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?
(A) गौतम
(B) सिद्धार्थ
(C) महावीर
(D) शाक्य

59. भारत की समुद्री सीमा लम्बी है-

(A) 6200 किमी.
(B) 7516.5 किमी.
(C) 80000 किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

60. मेगास्थनीज राजदूत था-
(A) सेल्यूकस का
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) मिनांडर का
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय का

61. निम्नलिखित में से कौन दो राज्यों की राजधानी है?
(A) चण्डीगढ़
(B) दिल्ली
(C) गाँधीनगर
(D) जयपुर

62. ‘कथकली’ किस राज्य का लोक-नृत्य
है?

(A) केरल
(B) तामिलनाड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम

63. उज्जैन किस नदी के किनारे है।
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) क्षिप्रा
(D) भागीरथी

64. दल-बदल कानून पारित हुआ था-

(A) 1980 ई. में
(B) 1985 ई. में 
(C) 1989 ई. में
(D) 1992 ई. में

General knowledge questions


65. घाना पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) असम
(D) उत्तरांचल

66. मीथेन गैस बनती है-
(A) सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के
साथ गर्म करने पर
(B) सोडियम फार्मेट को सोडा लाइम के
साथा गर्म करने पर
(C) सोडियम प्रोपायोनेट को सोडा लाइम के
साथ गर्म करने पर
(D) एथेन का ऑक्सीडेशन करने पर

67. हीरा और ग्रफाइट में मुख्य अन्तर है-

(A) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय
संरचना
(B) षट्कोणीय संरचना एवं पंचकोणीय संरचना
(C) हीरा सुचालक होता है ग्रेफाइट कुचालक
होता है
(D) हीरा मुलायम होता है और ग्रेफाइट कठोर
होता है


68. शुष्क सेल में जिंक की सतह पर आवेश होती है-
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) धनात्मक और ऋणात्मक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69. मानव शरीर में कितनी हड्डी होती है?
(A) 200
(B) 206
(C) 300
(D) 305

70. दूध की शुद्धता नापने वाला यंत्र कौन-सा है?
(A) लैक्टोमीटर
(B) एक्टिनोमीटर
(C) स्पेक्ट्रोमीटर
(D) पेडोमीटर

71. शुष्क सेल में कैथोड का कार्य करता है-
(A) कॉपर छड़
(B) जिंक छड़
(C) ग्रेफाइट छड़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. सोमनाथ मंदिर को किस मुसलमान आक्रमणकारी ने ध्वंस किया था?
(A) मोहम्मद गौरी
(B) नादिरशाह
(C) तैमूरलंग
(D) महमूद गजनवी

73. विषाणु होते है-
(A) जीवित
(B) अजीवित
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

74. मानव शरीर में कौन-सा रक्त ग्रुप प्रायःअधिक पाया जाता है?
(A) A+
(B) B+
(C) AB+
(D) O

75. मशरूम है-
(A) शैवाल
(B) फंजाई
(C) कवक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

76.स्पेक्ट्रम में सबसे ऊपर कौन-सा रंग होता है?
A) लाल
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) नीला

77. पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व अधिक
पाया जाता है?

(A) सिलिकॉन
(B) ऑक्सीजन
(C) मैग्नीशियम
(D) आर्गन

78. ‘ऑप्टीकल फाइबर’ होता है-
(A) रेशम का बना हुआ
(B) काँच का बना हुआ
(C) उपर्युक्त दोनों से बना हुआ
(D) इनमें से कोई नहीं

79. दही का जमना कौन-सी प्रतिक्रिया है?
(A) रासायनिक प्रतिक्रिया
(B) भौतिक प्रतिक्रिया
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

80. गुरूत्वाकर्षण का सिद्धान्त किसने दिया?
(A) न्यूटन
(B) आर्यभट्ट
(C) कैपलर
(D) कोपरनिक्स

81. निम्नलिखित में से किसका खाया जाने वाला
भाग मुख्यतः इण्डोस्पर्म है?

(A) नारियल
(B) सेब
(C) अमरूद
(D) अंगूर

82. प्रकाश का वेग होता है-
(A) 3000 किमी. /सेकेण्ड
(B) 30000 किमी./सेकेण्ड
(C) 300000 किमी./सेकेण्ड
(D) 300 किमी./सेकेण्ड

53.भाखड़ा-नांगल बाँध परियोजना किस राज्य से संबंधित थे?
(A) बिहार
(C) केरल
(B) कर्नाटक
(D) हरियाणा

84. निम्नलिखित में से किसमें सबसे कम कोयला
पाया जाता है-

(A) चारकोल
(B) कोक
(C) हीरा
(D) लकड़ी

85. निकट दृष्टि-दोष में किसका प्रयोग होता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बाइफोकललेंस
(D) बेलनाकार लेंस

86. भारत में सबसे लंबा रेलमार्ग कौन-सा है?
(A) पूर्वोत्तर रेलवे
(B) दक्षिण-मध्य रेलवे
(C) उत्तर रेलवे
(D) पूर्व रेलवे

87.निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गाँधी के नाम
से जाने जाते हैं?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक

88. मौर्य साम्राज्य में सर्वप्रथम किस शासक की
राजधानी पाटलिपुत्र थी?

(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) बिन्दुसार
(D) कनिष्क

79. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 10 दिसम्बर
(C) 2 अक्टूबर
(D) 1 नवम्बर

90. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का प्रमुख
चाय उत्पादक राज्य है?

(A) उड़िसा
(B) असम
(C) प. बंगाल
(D) केरल

91.माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दूसरी भारतीय
महिला है?

(A) सन्तोष यादव
(B) बछेन्द्री पाल
(C) जुकों तेबई
(D) इनमें से कोई नहीं

92. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला
अध्यक्ष कौन थी?

(A) सरोजनी नायडू
(B) सुचेता कृपालानी
(C) एनी बेसेंट
(D) विजयालक्ष्मी पंडित

93. जिम कार्बेट पार्क कहाँ स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़

94. दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
प्रथम व्यक्ति थे-

(A) अशोक कुमार
(B) सत्यजीत-रे
(C) देविका रानी
(D) पृथ्वीराज कपूर

95. U.N.O. की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1945 ई में
(B) 1948 ई. में
(C) 1950 ई. में
(D) 1952 ई. में

96. भारत किस वस्तु का सबसे ज्यादा निर्यात करता है?
(A) कॉफी
(B) मैंगनीज
(C) सूती कपड़ा
(D) अभ्रक

97. चना किस फसल के अंतर्गत आता है?
(A) दलहन
(B) तिलहन
(C) खरीफ फसल
(D) रेशेदार फसल

98. महान पुरूष बिरसा मुंडा किस राज्य से संबंधित थे?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

99. भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर कौन है?
(A) उप-प्रधानमंत्री
(2) रक्षा मंत्री
(C) प्रधान मंत्री
(D) राष्ट्रपति

100. रेलवे (ब्रॉड गेज) की दो पटरियों के बीच की चौड़ाई क्या होती है?
(A) 1.674 मी.
(B) 1.675 मी.
(C) 1.676 मी.
(D)1.677 मी.

➤यहाँ से answer key  download करें …..👇
100 general knowledge questions and answers in hindi
➤यह भी पढ़े-

Leave a Comment

error: Content is protected !!