GKQuiz-#6 general knowledge questions with answers in hindi

100 All time best general knowledge questions and answers for competitive exam 2021

All type competitive exams Top 100 general knowledge questions

100 general knowledge questions With answers in hindi

GK Quiz-#6

1.बाबर ने अपने अनुभवों का वर्णन किया है?
(A) तुजुक-ई-बाबरी में✓
(B) तुजुक-ई-सल्तनत में
(C) खर्चा-ई-बाबरी में

(D) इनमें से कोई नहीं

gk questions general knowledge questions

2.निम्नलिखित में से किस गैस का इस्तेमाल सिगरेट लाइटर में किया जाता है ?
(A) ब्यूटेन✓
(B) मीथेन
(C) प्रोपेन
(D) रेडॉन
3 भारत का सबसे लम्बा महाकाव्य शास्त्र कौन-सा है?
(A) भगवद् गीता
(B) रामायण
(C) गीत गोविंद
(D) महाभारत✓

gk questions  general knowledge questions

4. भारत का सबसे पहला परमाणु संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) सूरत (गुजरात) 
(B) तारापुर (महाराष्ट्र)✓
(C) ट्रांचे (महाराष्ट्र) 
(D) शोलापुर (महाराष्ट्र)
5. भारत की प्रथम महिला गवर्नर कौन थी?
(A) श्रीमती सरोजनी नायडू✓
(B) श्रीमती विजयालक्ष्मी पंडित 
(C) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(D) श्रीमती शन्नो देवी
6. आप उत्तर की ओर जाते हैं, दाएँ मुड़ते हैं, फिर दाएँ और फिर बाएँ जाते हैं। आप अभी किस दिशा में हैं?
(A) उत्तर 
(B) दक्षिण
(C) पूर्व✓
(D) पश्चिम
7. भारतीय प्रायद्वीप में कौन-सी नदी पूर्व की ओर बहती है?
(A) ताप्ती
(B) महानदी✓
(C) नर्मदा
(D) इनमें से कोई नहीं
8. भारतीय जलवायु को क्या कहा जा सकता है?
(A) भूमध्यसागरीय
(B) उष्णकटिबंधीय मॉनसून ✓
(C) उप उष्णकटिबंधीय
(D) भूमध्यीय

gk questions  general knowledge questions

9. काजीरंगा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?
(A) असम✓
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) मणिपुर 
10. पार्लियामेंटरी सिस्टम में कार्यकारिणी किसके प्रति जिम्मेदार होते हैं?
(A) राष्ट्रपति 
(B) विधायिका
(C) लोक सभा✓
(D) न्यायपालिका 
11. वह कौन-सा विख्यात दक्षिणी हिंदु राजा था जिसने बंगाल की खाड़ी को पार कर सुमात्रा, जावा और मलेशिया में कई राज्यों पर विजय प्राप्त की?
(A) राजेन्द्र-1✓
(B) राजेन्द्र चोल
(C) पुलकेसिन 
(D) महिपाल-2
12. पृथ्वी के धरातल का लगभग ………. प्रतिशत
(A) 50%
(B) 60%8
(C) 70%✓
(D) 80%
13. भूमंडलीय पवन –
(A) ऋतु के परिवर्तन के साथ अपनी दिशा बदलती है।
(B) दिन और रात के अनुसार अपनी दिशा बदलती है✓
(C) कभी अपनी दिशा नहीं बदलती
(D) पर्वतीय ढलानों पर ऊपर की ओर बहती है

gkquestions  general knowledge questions

14. जैन मत के अनुसार जिसे निर्वाण की प्राप्ति हो जाती है उसे कहते है –
(A) दिगम्बर
(C) निग्रन्थ✓
(B) श्वेताम्बर
(D) अरहंत
15. अजमेर का नाम सूफी संत ……. के साथ जुड़ा है।
(A) ख्वाजा खान 
(B) मोइनुद्दीन चिश्ती✓
(C) बैरम सूफी 
(D) इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से किन्हें भारत में ‘सफेद क्रांति का जनक’ कहा जाता है?
(A) हरगोविन्द खुराना
(B) वी. कुरियन✓
(C) एम. एस. स्वामीनाथन
(D) पी. के. सेठी
17. उत्तर-पश्चिमी रेलवे का क्षेत्रीय मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) बिलासपुर 
(B) जयपुर✓
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
18. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे चमकदार ग्रह है?
(A) बुध
(B) शुक्र✓
(C) मंगल
(D) वृहस्पति

100 gk questions

19. सरकार के विभिन्न विभागों के क्रियाकलापों का अनुमोदन कौन करता है ?
(A) विधानसभा के सदस्य
(B) राज्य स्टेट एसेम्बली के अध्यक्ष
(C) जिला परिषद् के सदस्य
(D) इनमें से कोई नहीं✓
20. यदि X. Y के बेटे के बेटे का भाई है तो x का Y से क्या रिश्ता है?
(A) बेटा
(B) भाई
(C) चचेरे भाई
(D) पोता✓
21. किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) सिल्वर
(B) सोडियम✓
(C) जिंक
(D) एल्युमिनियम
22. हेलसिंकी किसकी राजधानी है ?
(A) नार्वे
(B) स्वीडन
(C) डेनमार्क
(D) फिनलैंड✓
23. भारतीय रेल का ईस्टर्न घाट के बीहड़ों से होकर गुजरने वाला इंजीनियरिंग का सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य – का वर्णन निम्नलिखित में से किसके लिए उपर्युक्त है ?
(A) त्रिवेन्द्रम और मुम्बई को जोड़ने वाली कोंकण रेलवे
(B) कोरापुट-रायगढ़ रेलवे लाइन✓
(C) गुवाहाटी-सिलचर रेल लाइन
(D) डिब्रूगढ़-गोरखपुर रेल लाइन

100 gk questions

24. निम्नलिखित में से किस वेद में कर्मकांड और
बलि का वर्णन है?
(A) ऋग्वेद
(B) अथर्व वेद
(C) यजुर्वेद✓
(D) साम वेद
25. फ्रांस की राजधानी कौन-सी है?
(A) मरसेलस
(B) लयोंस
(C) स्टार्सवर्ग
(D) पेरिस✓
26. विश्व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(A) लेक विक्टोरिया 
(B) लेक सुपीरियर
(C) कैस्पियन सागर ✓
(D) काला सागर 
27. सिल्क के कीड़े के पालन पोषण को क्या कहते हैं?
(A) सिल्वीकल्चर
(B) किटिकल्चर
(C) सेरीकल्चर✓
(D) इनमें से कोई नहीं
28. फिश कल्चर का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) आफियोलॉजी
(B) इक्थियोलॉजी
(C) हर्पेटोलॉजी
(D) पिस्सीकल्चर✓
29. भारत की सर्वप्रथम बैटल फील्ड मिसाइल कौन-सी है?
(A) आकाश
(B) पृथ्वी✓
(C) अग्नि
(D) नाग
30. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहाँ है?
(A) कोलकाता✓
(B) मुम्बई 
(C) नई दिल्ली
(D) गुवाहाटी
31. भारत की सबसे बड़ी विश्व की 100 शीर्ष में से एक कौन-सा बैंक है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया✓
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
32. निम्नलिखित में से किस देश की भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा सबसे लम्बी है ?
(A) बांग्लादेश✓
(B) भूटान
(C) चीन 
(D) पाकिस्तान
33. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा किस महादेश से होकर गुजरती है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) दक्षिणी अमेरिका 
(D) अफ्रीका✓
34. कम्पाला किसकी राजधानी है?
(A) युगाण्डा✓
(B) जाम्बिया
(C) केन्या
(D) इनमें से कोई नहीं
35. ‘साल्क’ वैक्सीन का इस्तेमाल किससे सुरक्षा पाने के लिए होता है ?
(A) स्मॉल पॉक्स 
(B) पोलियो✓
(C) रेबीज
(D) मीजल्स
36. मोरमुगाँव पोर्ट कहाँ स्थित है ?
(A) गोवा✓
(B) गुजरात 
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
37. राष्ट्रीय ध्वज की सफेद पट्टी में स्थित चक्र है।
(A) आसमानी
(B) काला नीला
(C) नेवी ब्लू ✓
(D) इनमें से कोई नहीं
38. अम्ल नीले लिटमस पत्र को किस रंग में बदल देता है?
(A) हरा
(B) लाल✓
(C) पीला 
(D) नारंगी
39. पृथ्वी का भूमध्यीय रेडियस लगभग कितना
(A) 12700 किमी० 
(B) 6900 किमी.
(C) 6400 किमी.✓
(D) 11600 किमी०

100 gk questions

40. उत्तर से सर्वोत्तम विकल्प चुनिए किसी अस्पताल में हमेशा होता है।
(A) नर्स
(B) कमरा
(C) टेलीफोन
(D) डॉक्टर✓
41. संविधान के कौन-से संशोधन के अंतर्गत वोट देने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया ?
(A) 49वें
(C) 61वें✓
(B) 57वें 
(D) 63वें
42. वह कौन है जो इस वर्ग में नहीं आता ?
(A) दुकान✓
(C) कैनवस
(B) पेंसिल
(D) पेंट
43. सफरनामा विवरण के लेखक है
(A) विदेशी
(C) यात्री✓
(B) सैनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
44. …. का नाम विक्रमादित्य पड़ा।
(A) समुद्रगुप्त 
(B) चन्द्रगुप्त-II✓
(C) बिंदुसार
(D) अशोक
45, मिजोरम की राजधानी कौन-सी है?
(A) शिलॉग
(B) कोहिमा
(C) इम्फाल
(D) आइजोल✓
46. समान वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा को क्या कहते है ?
(A) आइसोबार
(B) आइसोहाइट✓
(C) आइसोथर्म
(D) आइसोहेलिन
47. ऊन में क्या होता है?
(A) लौह
(C) प्रोटीन✓
(B) चर्बी
(D) इनमें से कोई नहीं
48. फिल्म ‘सत्या’ के निर्देशक का नाम है ?
(A) डेविड धवन 
(B) जे. पी. दत्ता 
(C) मणिरत्नम✓
(D) रामगोपाल वर्मा
49. निम्न में से जो एक रासायनिक परिवर्तन नहीं है
(A) कोयले का जलना
(B) दूध का दही जमना
(C) बर्फ का पिघलना ✓
50. क्रिकेट के खेल में, दो विकेट के सेट होते है –
(A) 18 गज की दूरी पर
(B) 20 गज की दूरी पर
(C) 22 गज की दूरी पर✓
(D) 24 गज की दूरी पर

         general knowledge questions With answers in hindi GK Quiz

51.राजस्थान के शुष्क क्षेत्र में गठित मिट्टी है –
(A) रेगिस्तानी मिट्टी ✓
(B) पहाड़ी मिट्टी
(C) काली मिट्टी 
(D) लाल मिट्टी
52. एसएसएल का क्या अर्थ है ?
(A) सुरक्षित सॉकेट परत✓
(B) सिस्टम सॉकेट परत
(C) सुपरयूजर सिस्टम लॉगिन
(D) सुरक्षित सिस्टम लॉगिन
53. भारत में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) अब्दुल गफ्फार खान✓
(B) मिखाइल गोर्बाचेव
(C) मार्शल टीटो
(D) अब्दुल वली खान
54. साहित्य में महान पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे पहले भारतीय है-
(A) मदर टेरेसा
(B) सी०वी० रामन
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर ✓
(D) सरोजिनी नायडू
55. ‘श्री मस्केटीयर्स’ के लेखक कौन है –
(A) मिग्युएल दे सर्वतिस सावर्दा
(B) विलियम शेक्सपियर
(C) अलेक्झांडर ड्यूमास✓
(D) रॉबर्ट एल. बी. स्टीवेंसन
56.’सफदर हाशमी’ नाम जुड़ा है –
(A) वाद्य संगीत 
(B) पेंटिंग 
(C) पत्रकारिता
(D) नाटक✓
57. ‘टाइगरवुड्स’ है
(A) पोलो चैम्पियन
(B) गोल्फ चैम्पियन✓
(C) पोल वॉल्ट चैम्पियन
(D) बेंटम वेट बॉक्सर

100 gk questions gk in hindi

58. किस गुरु ने ‘लंगर’ (समुदाय रसोईघर) शुरू किया था?
(A) गुरू अंगद साहिब जी
(B) गुरू नानक साहिब जी✓
(C) गुरू अमर दास जी
(D) गुरु राम दास जी
59. म्यांमार की ‘नए प्रशासनिक राजधानी’ का नाम क्या है?
(A) बेसिन
(C) मैत्कीना
(B) मांडले 
(D) पैनमाना✓
60. निम्नलिखित में से कौन गुप्ता अवधि के दौरान दवा पर अपने काम के लिए जाना जाता है?
(A) सोमिल्ल
(C) शौनक
(B) शुद्रक
(D) सुश्रुत✓
61. ‘हरारे’ राजधानी है
(A) क्यूबा
(B) जिम्बाब्वे✓
(C) जाम्बिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
62. फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में प्रमुख चरित्र किसके द्वारा खेला गया है?
(A) रूपा गांगुली 
(B) सीमा विशवास✓
(C) प्रतिभा सिन्हा 
(D) शबाना आजमी

100 gk questions gk in hindi

63. निम्नलिखित में वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर है
(A) सॉम पित्रोदा
(B) डॉ. एम. एस. अहलुवालिया 
(C) डॉ. डी. सुब्बाराव✓
(D) राकेश मोहन
64. फिल्म ‘सरदार’ का निर्देशन किसने किया ?
(A) दास गुप्ता
(B) श्याम बेनेगल
(C) तपन सिन्हा
(D) केतन मेहता ✓
65. प्रसिद्ध पुस्तक ‘आनंदमठ’ के लेखक है –
(A) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय✓
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्री अरविंदो
66. निम्नलिखित में से कौन भारत के संघ वित्त
मंत्री नहीं रहे हैं?
(A) वी० पी० सिंह 
(B) शरद पवार✓
(C) वाय. बी. चौहान 
(D) प्रणव मुखर्जी
67. ‘सिलिकॉन वैली’ प्रसिद्ध है
(A) सिलिकॉन उत्पादन
(B) नदी घाटी
(C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर✓
(D) पर्यावरण संरक्षण

100 kuestions gk in hindi

68. भारतीय वित्तीय वर्ष शुरू होता है
(A) 1 जनवरी
(B) 1 अप्रैल✓
(C) 1 जून
(D) 1 मार्च 
69. निम्नलिखित में कौन संविधान सभा के अध्यक्ष थे?
(A) बी. आर. अम्बेदकर
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद✓
70. भारत में परिवहन का सबसे सस्ता माध्यम है ?
(B) जल मार्ग
(A) सड़क मार्ग
(C) रेल मार्ग✓
(D) वायु मार्ग 
71. ‘कमागतामारू’ क्या था?
(A) ताइवान आधार में एक राजनीतिक पार्टी
(B) चीन के किसान साम्यवादी नेता
(C) एक नौसैनिक यात्रा पर कनाडा के लिए जहाज✓
(D) चीनी गाँव जहाँ माओत्से तुंग ने अपना लॉन्ग मार्च शुरू किया
72. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य रूप गुजरात के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) नौटंकी
(C) कथकली
(D) भांगड़ा
73. निम्न में से जो मुंशी प्रेमचंद द्वारा नहीं लिखा
(A) गबन
(B) गोदान
(C) कर्मभूमि
(D) राग दरबारी✓
74. ‘बार’ इकाई है
(A) गर्मी
(B) तापमान
(C) वायुमंडीय दबाव 
(D) वायुमंडलीय दबाव✓

general knowledge questions

75. पुस्तक/खेल ‘रत्नावली’ के लेखक है?
(A) तुलसीदास ✓
(B) कालिदास
(C) हर्षवर्द्धन
(D) प्रेमचंद
76. ‘डॉडिया’ एक लोकप्रिय नृत्य है
(A) पंजाब
(B) गुजरात ✓
(C) तमिलनाडु 
(D) महाराष्ट्र
77. ‘भारतीय समुदाय कल्याण कोष’ (आई.सी.डब्ल्यू.एफ.) को संकट में प्रवासी भारतीय नागरिकों की मदद के लिए स्थापित किया गया था। निम्न में से किस मंत्रालय ने आईसीडब्ल्यूएफ की स्थापना की थी?
(A) प्रवासी भारतीय मामलों का मंत्रालय✓
(B) विदेश मंत्रालय
(C) पर्यावरण और वन मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
78. नई दिल्ली में निम्नलिखित कब्रों के पुनरुद्धार के संदर्भ में देश का सबसे पुराना घुसा उद्यान की खोज किस मकबरे में किया गया था ?
(A) इसा खान का मकबरा✓
(B) हुमायूँ का मकबरा 
(C) सफदरजंग का मकबरा
(D) सुल्तान गढ़ी मकबरा
79. ‘पुरी में रथयात्रा किस हिंदू देवता के सम्मान में मनाई जाती है?
(A) राम
(B) जगन्नाथ✓
(C) शिव
(D) विष्णु
80. कौन-सा शहर ‘भारत के बगीचे’ के रूप में जाना जाता है?
(A) त्रिवेन्द्रम
(B) इम्फाल
(C) शिमला
(D)बैंगलोर✓
81. किस राज्य या संघ राज्य क्षेत्र की एक अधिकारिक भाषा फ्रेंच है?
(A) गोवा
(B) लक्षद्वीप 
(C) पांडिचेरी ✓
(D) दीव और दान
82. निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से एक जिसका अंडमान और निकोबार द्वीपों पर क्षेत्राधिकार
(A) आंध्र प्रदेश 
(B) कोलकाता✓
(C) मद्रास
(D) उड़ीसा
83. ‘साहित्य अकादमी’ स्थित है –
(A) मुम्बई 
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली✓
(D) कोलकाता
84. महाकाव्य रामायण में पक्षी जिसने रावण से सीता को दूर ले जाने से रोकने की कोशिश की-
(A) विभीषण
(B) जटायु ✓
(C) गरुड़ 
(D) भूलिंगा
85. अभिवादन ‘जय हिंद’ किस प्रसिद्ध व्यक्ति द्वारा शुरू किया गया था –
(A) पं. जवाहर लाल नेहरू
(B) मोहनदास करमचंद गांधी
(C) सुभाष चंद्र बोस✓
(D) बाल गंगाधर तिलक
86. केरल में ‘थुम्बा’ प्रसिद्ध है क्योंकि –
(A) यहाँ कई उद्योग हैं
(B) यह एक रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन है✓
(C) यह एक बंदरगाह है
(D) यह एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है
87. ‘प्रकाश वर्ष’ संबंधित है
(A) ऊर्जा
(B) गति
(C) दूरी✓
(D) तीव्रता से
88. भारत को राजधानी को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरिक किया गया था (The capital of India was ranked from Kota to Delhi.)
(A) 1858 
(B) 1911 ✓
(C) 1923 
(D) 1943

genral knowledge questions

89. ज्वालामुखी पर्वत ‘माउन्ट सेंट हेलेना’ कहाँ स्थित है-
(A) चिली
(B) जापान 
(C) फिलीपिंस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका✓
90. ‘ऑन्कोलॉजी’ अध्ययन है-
(A) पक्षियों
(B) कैंसर✓
(C) स्तनधारियों
(D) मिट्टी
91. इनमें से किस स्थान पर बहुतायत में सेब होते हैं?
(A) मनाली 
(B) लेह ✓
(C) ऊटी 
(D) कोडाइकनाल
92. ‘ब्लेज पास्कल’ के साथ जुड़ा हुआ है
(A) गणना मशीन ✓
(B) कम्प्यूटर 
(C) सिनेमा
(D) प्रकाश
93. कौन-सा महत्त्वपूर्ण मानव अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद-21 में सुरक्षित है।
(A) समानता का अधिकार
(B) धर्म की स्वतंत्रता के लिए अधिकार
(C) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अधिकार
(D) जीवन और स्वतंत्रता के लिए अधिकार✓
94. निम्न में से एक जो पहली बार भारत में ब्रिटिश द्वारा निर्मित किया गया था
(A) फोर्ट विलियम 
(B) फोर्ट सेंट जॉर्ज✓
(C) फोर्ट सेंट डेविड 
(D) फोर्ट सेंट एंजेलो
95. भारत में राज्यों की संख्या क्या है?
(A) 14
(B) 16
(C) 25
(D) 28✓
96. निम्नलिखित चार वेदों में किसी एक में जादुई आकर्षण और मंत्र का खाता है
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद✓
(D) सामवेद

general knowledge questions

97. कौन अपनी अद्वितीय दृष्टि से राजा धृतराष्ट्र को युद्ध की घटनाओं को सुनाने के लिए सम्मानित थे।
(A) भालिखा 
(B) विदुर
(C) संजय ✓
(D) कृपाचार्य
98. निम्न में से एक है जिसमें ‘गायत्री मंत्र’ समाहित है-
(B) यजुर्वेद
(C) उपनिषद्
(D) अरण्यक
99. पहले लेखक जिन्होंने काव्यात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में ‘उर्दू’ का उपयोग किया था।
(A) अमीर खुसरो ✓
(B) मिर्जा गालिब 
(C) बहादुर शाह जफर 
(D) फैज
100. ‘हैरी पॉटर’श्रृंखला लिखी है
(A) के. के. रोग्लिंग 
(B) के. जे. रोलिंग✓
(C) जे. के. रोब्लिंग 
(D) ए० के रोग्लिंग 
➤यह भी पढ़े-

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!