कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारियाँ One Liner computer question in hindi part 2

कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारियाँ Basic Computer Information

 कंप्यूटर – महत्वपूर्ण तथ्य Computer Gk – Important Facts

➤कंप्यूटर का अर्थ Meaning of computer गणना करने वाला यंत्र गणितीय व तार्किक

कंप्यूटर शब्द लैटिन भाषा के ‘कंप्यूट’ शब्द से बना है जिसका अर्थ है ‘कैलकुलेट करना’

यह एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है जो निर्दोषों के नियंत्रण में डाटा पर क्रिया करके सूचना उत्पन्न करता है।

मानव का पहला कंप्यूटर- अबेकस यंत्र

➤कंप्यूटर का इतिहास-history of computer-

➧आधुनिक कंप्यूटर के जनक- चार्ल्स बैबेज इन्होंने 1834 में एनालिटिकल इंजन मशीन बनाई जो आधुनिक कंप्यूटर का आधार है।
➧पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर 1946 में एकर्ट व मोकले ने बनाया जिसका नाम एनियाक था।
➧एनियाक कंप्यूटर में वाल्व का उपयोग किया गया था यह प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर थे।
➧द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया
➧तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर में IC का प्रयोग किया गया
➧चतुर्थ पीडी में उत्तम किस्म के IC, माइक्रोप्रोसेसर
➧नोटबुक, लैपटॉप तथा पामटॉप पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर हैं यह कृत्रिम बुद्धि वाले होते हैं।
➧कंप्यूटर विकास में सर्वाधिक योगदान-वॉन न्यूमैन
➧देश में नई कंप्यूटर नीति की घोषणा- नवंबर 1984 में की गई।
➧भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर-सिद्धार्थ
➧कंप्यूटर साक्षरता दिवस- 2 दिसंबर
➧सूचना तकनीकी का सबसे महत्वपूर्ण घटक- कंप्यूटर /संगणक

 कंप्यूटर – महत्वपूर्ण तथ्य Computer Gk – Important Facts

computer question in hindi

* 💠माईक्रोसॉफ्ट विंडोज अब तक के सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जिनका बाजार आज 90 प्रतिशत है।

*💠 विंडोज 95, विंडोज 98, विंडोज 2000, विंडोज एमी, विंडोज एक्सपी, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज विस्टा माईक्रोसॉफ्ट के प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम हैं

*💠 एप्पल ने 1984 में मैकिनटोश माइक्रो कम्प्यूटर तथा ऑपरेटिंग सिस्टम पेस किया। मैकिनटोश के नए वर्जनों में से एक है मैक ओएस एक्स।

*💠 युनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम मूल रूप से नेटवर्क एनवायरमेंट्स में मिनी कम्प्यूटरों पर चलाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।

*💠 डिस्क क्लीनअप एक ट्रबलशूटिंग यूटिलिटी है जो अनआवश्यक फाइलो को पहचानकर उन्हें डिलिट करता है।

*💠 डिवाइस ड्राइवर कम्प्यूटर सिस्टम और उपकरणों के मध्य कम्युनिकेशन की अनुमति देने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है।

* 💠सिस्टम यूनिट को सिस्टम कैसिस के तौर पर भी जाना जाता है। यह एक कंटेनर जैसा होता है जिसमें अधिकांश इलैक्ट्रोनिक तत्व होते हैं।

*💠 पीडीए और स्मार्ट फोन सबसे अधिक उपयोग होने वाले हैंडहेल्ड कम्प्यूटर हैं। computer question in hindi

*💠 बाइनरी कोडिंग स्कीम में कैरेक्टर को 0 और 1 में प्रस्तुत किया जाता है। इसमें 0 या 1 को बिट कहा जाता है और 8 बिट का समुह एक बाइट कहलाता है।

*💠 सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) अथवा प्रोसेसर एक चिप पर जुड़े होते हैं जिसे हम माइक्रोप्रोसेसर कहते हैं । माइक्रोप्रोसेसर कम्प्यूटर का दिमाग होता है।

*💠 माइक्रोप्रोसेसर चिप की प्रक्रिया क्षमता को वर्ड आकार द्वारा प्रेषित किया जाता है।

💠 वर्ड कई बिट से मिलकर बनता है जैसे- 16, 32 या 64 बिट । उदाहरण के लिए-32 बिट वर्ड कम्प्यूटर एक समय में 4 बाइट प्राप्त कर सकता है।

*💠 कैश मेमोरी, मुख्य मेमोरी और सीपीयू के मध्य एक अस्थाई तेज गति के होल्डिंग एरिया के रूप में कार्य करके प्रोसेसिंग को तेज करती है।

*💠 फ्लैश मेमोरी में रैम और रॉम की संयुक्त विशेषताएं सम्मिलित होती हैं।

*💠 बस लाइन को बस के नाम से भी जाना जाता है जो सीपीयू और सिस्टम बोर्ड (मदरबोर्ड) के विभिन्न भागों को एक दूसरे से जोड़ता है।

*💠 डेस्कटॉप कम्प्यूटरों में सिस्टम यूनिट के भीतर विद्युत आपूर्ति यूनिट (SMPS)होती है जो सिस्टम यूनिट के उपकरणो को विद्युत प्रदान करती है।

*💠 नोटबुक और हैंडहेल्ड कम्प्यूटरों को चलाने के लिए मुख्यतः बैटरी की बिजली का उपयोग किया जाता है और बैटरी को एडेप्टर द्वारा चार्ज किया जाता है।

*💠 परिष्कृत, अनप्रोसेस्ड तथ्य जैसे टेक्सट संखाएं, चित्र और आवाजों को आँकड़े कहते हैं। प्रोसेस किए आँकड़े सुचना प्रदान करते हैं।

*💠 ऑपरेटिंग सिस्टम वे प्रोग्राम होते हैं, जो कम्प्यूटर संसाधनों का संयोजन करते हैं।

*💠 यूटिलिटीज को सर्विस प्रोग्राम भी कहते है। उदाहरण के लिए डिस्क डीफ्रेगमेंट नामक यूटिलिटी अनआवश्यक फाइलों को पहचान कर हटाता है।

*💠 इनपुट उपकरण का प्रयोग कम्प्यूटर में डेटा इनपुट करने के लिए किया जाता है। कीबोर्ड, माउस, टच स्क्रीन, जॉयस्टिक, लाइट पेन स्कैनर, कार्ड रीडर, डिजिटल कमरे, माइक्रोफोन मुख्य इनपुट उपकरण हैं।

*💠 एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को एंड यूजर सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है। इन प्रोग्रामों को बेसिक या स्पेशलाइज्ड सॉफ्टवेयर भी कहते हैं।

*💠 फैक्स मशीन, इन्टरनेट टेलीफोन इनपुट-आउटपुट उपकरण हैं।

*💠 सिस्टम बोर्ड को मदरबोर्ड भी कहते हैं। यह कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो इलेक्ट्रोनिक कम्पोनेन्ट्स से बना होता है। मदरबोर्ड द्वारा डेटा प्रवाहित करने के लिए बस लाईन का उपयोग किया जाता है।

*💠 मिनी कम्प्यूटर को मिड रेंज कम्प्यूटर भी कहा जाता है। माइक्रो कम्प्यूटर सबसे अधिक प्रचलित कम्प्यूटर हैं। माइक्रो कम्प्यूटर के चार प्रकार डेस्कटॉप, नोट बुक, टैबलेट पीसी और हैंडहेल्ड कम्प्यूटर हैं।

*💠 रैम एक वॉल्टाइल मेमोरी है जिसमें डेटा या प्रोग्राम अस्थाई रूप से स्टोर होते हैं। अर्थात् लाइट जाने पर या सिस्टम बंद होने पर इसके डेटा समाप्त हो जाते हैं।

🔹💠ऑप्टिकल डिस्क में डेटा राईट करने के लिए लेजर तकनीक का प्रयोग किया जाता है। सीडी, डीवीडी और हाई डेफिनेशन ऑप्टिकल डिस्क हैं। ब्लू-रे डिस्क हाई डेफिनेशन ऑप्टिकल डिस्क है जो 50 जीबी तक डेटा स्टोर कर सकती है।

COMPUTER QUIZ TEST 1

COMPUTER QUIZ TEST 2

💠कम्प्यूटर को स्टार्ट या रिस्टार्ट करना बुटिंग कहलाता है। कम्प्यूटर को के दो तरिके हैं एक वार्म बूट और दूसरा कॉल्ड बूट ।

*💠टर्न ऑफ हो चुके कम्प्यूटर को स्टार्ट करना कॉल्ड बूट कहलाता है जबकि कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करना वार्म बूट कहलाता है।computer question in hindi

*💠 एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम हैंडहेल्ड कम्प्यूटरों तथा सबसे छोटी डिवाइसेज जैसे पीडीए और स्मार्ट फोन के लिए प्रयोग किए जाते हैं।

*💠स्टैंड अलोन ऑपरेटिंग सिस्टम को डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है।

*💠 डेटा को इनपुट करने का सर्वाधिक प्रचलित माध्यम कीबोर्ड है। कीबोर्ड में बटनो की व्यवस्था इस प्रकार है जिसके कारण इसे क्वर्टी (QWERTY) कहते हैं।

💠लाइट पेन एक प्रकाश-संवेदी कलम जैसा होता है।
💠थर्मल प्रिन्टर उष्मा संवेदी कागज पर इमेज बनाने के लिए हिट एलिमेंटो का उपयोग करते हैं।
💠इनका व्यापक उपयोग एटीएम और पट्रोल पम्पो पर रसीद प्रिन्ट करने के लिए करते हैं

*💠 सैकेण्डरी स्टोरेज उपकरण में सूचना सेव करने को राईटिंग और सूचना प्राप्त करने को रिडिंग कहते हैं।

*💠 हार्ड डिस्क में कठोर धातु के प्लेटर्स का उपयोग किया जाता है जिसे एक डिब्बे में एक दूसरे के ऊपर रखा जाता है।

💠बैडविड्थ संचार माध्यम की विड्थ या क्षमता का माप होती है। इसका अर्थ है कि एक निश्चित समय में कितनी सूचना संचार माध्यम से भेजी जा सकती है।

*💠 कम्प्यूटरो के मध्य डेटा का आदान-प्रदान करने के लिए जिन नियमो का पालन किया जाता है उसे प्रोटोकोल कहते हैं।

*💠 वर्ड डॉक्यूमेन्ट में कम से कम 1 और अधिक से अधिक 45 कॉलम बना सकते हैं।

*💠 कॉपीराईट चिन्ह बनाने के लिए Alt+Ctrl+C कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

* 💠वर्ड में डॉक्यूमेन्ट को किसी अन्य नाम या स्थान पर सेव करने या Save as डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए F12 कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

*💠 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के मुख्य संस्करण 95, 97, 2000, 2003, 2007, 2010 और 2013 हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का सबसे नवीनतम संस्करण 2013 है।

computer question in hindi

*💠 विण्डोज में सबसे ऊपर दिखाई देने वाली गहरी नीली लाइन को टाइटल बार कहा जाता है।

•💠 स्पेलिंग और ग्रामर की जांच करने के लिए F7 कुंजी का प्रयोग करें।

*💠 एम. एस. वर्ड 2010 में फॉण्ट का आकार पॉईन्ट में मापा जाता है।

*💠 हैडर एक विशेष टेक्सट होता है जो प्रत्येक पेज के ऊपर स्थित होता है।

*💠 वर्ड में डॉक्यूमेन्ट को कम से कम 10% और अधिकतम 500% तक जूम किया जा सकता है।

*💠 वर्ड में डॉक्यूमेन्ट को किसी अन्य नाम या स्थान पर सेव करने या Save as डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए F12 कुंजी का प्रयोग किया जाता है।

वर्ड 2010 में फॉण्ट साइज टूल बॉक्स में फॉण्ट का आकार सबसे कम 8 और सबसे अधिक 72 होता है।
*💠 कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? –* विज्ञान
*💠 कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? –* व्यावसायिक कार्य
*💠 मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है –* न्यूमैरिक कोड computer question in hindi
*💠 मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है –* जावा

*💠 किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?* – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
*💠 इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?* –प्राइमरी
*💠 सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?* – फ्लैश
*💠 डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?* – फार्मेटिंग
*💠 लिनक्स एक उदाहरण है –* ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
*💠 पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है –* रीबूटिंग
*💠 सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है –* डीबगिंग
*💠 सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है –*कंट्रोल यूनिट
*💠 कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं –* इनपुट
*💠 कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? –* चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
*💠 A.L.U. का पूरा नाम होता है –* Arithmetic logic unit
*💠 कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है –* सी. पी.यू.
*💠 कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है –* कंट्रोल यूनिट
*💠 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है –* माइक्रोचिप
*💠 ALU परिचालन संपन्न करता है –* अर्थमैटिक

*💠 एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है –* प्रोसेसर
*💠 CRAY क्या है? –* सुपर कंप्यूटर
*💠 टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? –* तृतीय पीढ़ी
*💠 वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? –* पीडीए
*💠 कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? –* दो प्रकार के
*💠 ट्रैक बाल उदाहरण है –* पॉइंटिंग डिवाइस
*💠 सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? –* प्रिंटेड आउटपुट
*💠 सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं –* इनस्टॉलेशन
*💠 किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? –* रैम
*💠 डीवीडी उदाहरण है –* ऑप्टिकल डिस्क
*💠 CD-RW का पूरा नाम है –* Compact Disc rewritable
*💠 सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? –* डाटा बेस
*💠 कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? –* यू. पी. एस.
*💠 मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? –* सिस्टम बस
*💠 प्रथम गणना यंत्र है –* अबैकस computer question in hindi

*💠 विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? –* Millennium
*💠 मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है –* मोडेम
*💠 पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? –* वार्म बूटिंग
*💠 HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? –* टैक्स्ट एडीटर की
*💠 कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है* – सीपीयू में
*💠 वेबसाइट कलेक्शन है* – वेब पेजेस का
*💠 किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?* – मशीन लैंग्वेज
*💠 एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है* – .xls

*💠 फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं?* – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के  लिए
*💠 एक्सेल वर्कबुक संग्रह है* – वर्कशीट का
*💠 ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं?* – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
*💠 कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं?* – डिजाइन से
*💠 भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है?* –सिद्धार्थ
*💠 कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है* – सोर्स कोड
*💠 C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं* – हाई-लेवल
*💠 ASCII का पूर्ण रूप होता है* – American Standard Code for Information  Interchange
*💠 कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है* – चार्ल्स बेबेज
*💠 सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई* – 1946 में
*💠 कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है* – सॉफ्टवेयर

*💠 कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है* – सी. पी.यू.
*💠 इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है* – जे. एस. किल्बी ने
*💠 इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?* – सिलिकॉन
*💠 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?* – आयरन ऑक्साइड
*💠 कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है* – बिट

*💠 एक बाइट का कलेक्शन है* – आठ बिट्स
*💠 CD-ROM किसका उदाहरण है* – इनपुट डिवाइस का
*💠 कम्पाइलर है* – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
*💠 वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?* – रैम
*💠 जावा उदाहरण है –* उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
*💠 वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है* –  सीपीयू
*💠 जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है* – प्रोसेसिंग
*💠 वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है* – बार कोड  रीडर
*💠 एक कंप्यूटर प्रोग्राम* – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के  निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।

*💠 वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं* – प्वाइंट-ऑफ-सेल
*💠 वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स* – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
*💠 कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं*  –   इनपुट की
*💠 वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं* – प्रणाली यूनिट
*💠 सॉफ्टवेयर का अर्थ है* – प्रोग्राम computer question in hindi
*💠 दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है* – Ctrl+P
*💠 बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है* – आठ बिट्स के योग से
*💠 वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं* – आइकॉन्स
*💠 अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं* – सुपर  कंप्यूटर्स
*💠 RAM का पूरा नाम है* – रैंडम एक्सेस मेमोरी computer question in hindi

*💠 विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है*  –  ऑपरेटिंग सिस्टम
*💠 इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है* – मिनी कंप्यूटर
*💠 कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है* – ऑपरेटिंग सिस्टम
*💠 सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है* – सुपर कंप्यूटर
*💠 ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं*– वर्ल्ड वाइड वेब

*💠 वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है* – डॉक्युमेंट्स
*💠 ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही ने*टवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –  वायरलेस
*💠 मेन्यू भाग होते हैं* – स्टेट्रस बार का
*💠 वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं* – ब्राउजर
*💠 एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं?* – इतने  अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
*💠 GUI का पूर्ण रूप है* – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
*💠 वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?* –   हाइपरलिंक
*💠 सीपीयू में होता है* – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
*💠 कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी* – ऑपरेटिंग प्रणाली
*💠 रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ?* – ROM में  डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है

*💠 कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है* – प्रिंटर्स
*💠 पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?* – चारcomputer question in hindi
*💠 एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है?* – इम्बेडेड कंप्यूटर
*💠 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है* – नेटवर्क
*💠 डम्ब टर्मिनल क्या है?* – सेंट्रल कंप्यूटर computer question in hindi
*💠 इंटरनेट का अर्थ है* – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
*💠 बैकअप क्या है?* – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
*💠 वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है* – ऑटोकरेक्ट

*💠 स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है?* – रूट डाइरेक्टरी
*💠 वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है* – यूजर फ्रेंडली
*💠 वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं* – सर्च इंजन
*💠 वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है* – फाइंड कमांड का उपयोग करना
*💠 इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं* –  डाउनलोडिंग
*💠 ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है?* – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
*💠 चैट क्या है?* – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
*💠 अरिथमेटिक ऑपरेशन* – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
computer question in hindi

 कंप्यूटर – महत्वपूर्ण तथ्य पार्ट -1 

Leave a Comment

error: Content is protected !!