#2 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF Rajasthan gk questions in hindi pdf download

Rajasthan gk in hindi questions and answers

Rajasthan gk in hindi PDF

राजस्थान में संतरा उत्पादन के लिए ‘छोटा नागपुर’ के नाम से जाना जाने वाला जिला है-झालावाड़

जो बाद्य फूंक कर बजाए जाते है, उन्हें कहा जाता है-सुषिर वाद्य

राष्ट्रीय स्तर पर किस राजस्थानी पोषाक को मान्यता मिली है- जोधपुरी कोट

तिलवाड़ा का पशु मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है-बाडमेर

‘जैसलमेर राज्य का गुण्डा शासन’ नामक पुस्तक किसनेसागरमल गोपा

सातूड़ी तीज का पर्व मनाया जाता है- भाद्रपद कृष्ण तृतीया को

‘मरूस्थल का प्रवेशद्वार’ किस शहर को कहा जाता है- जोधपुर को

राजस्थान में ‘अकबर मस्जिद’ कहाँ स्थित है-आमेर

Rajasthan gk in hindi PDF

राज्य सरकार द्वारा अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों से इस धंधे को छुड़वाकर उनके पुनर्वास के लिए कौनसी

योजना प्रारम्भ की गई थी – नवजीवन योजना

राजस्थान में किन राजाओं के सिक्के नलियासर, बैराठ तथा नगरी से प्राप्त हुए है – हिन्द-यूनानी (इण्डो-ग्रीक)

नाथद्वारा मंदिर का निर्माण किसने और कब करवाया- राजसिंह ने 1672 में

गडसीसर सरोवर कहाँ है-जैसलमेर में

तिमनगढ़ (त्रिभुवनगढ़ दुर्ग) कहाँ स्थित है -करोली

किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व में ‘मालव नगर’ कहते थे-नगर (टोंक)

मत्स्य संघ का राज प्रमुख किसे बनाया गया-धौलपुर महाराजा उदयभानसिंह

सहरिया जनजाति के लोग सबसे ज्यादा किस जिले में- बारा

मेहरानगढ़ किला कहाँ स्थित है- जोधपुर

‘देवयानी’ तीर्थ कहाँ स्थित है-सांभर झील (जयपुर)

शिक्षा का अधिकार कानून कब से लागू किया गया-1 अप्रैल, 2010

किस जिले को नर्मदा सिंचाई परियोजना का अधिकतम लाभ प्राप्त होता है-जालौर

1967 में जब राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, तब राजस्थान के राज्यपाल कौन थे-सम्पूर्णानंद

राजस्थान में विट्ठल भगवान का मंदिर कहाँ स्थित है-ओर गाँव (सिरोही)

सीताबाही में किस जनजाति से संबंधित मेला लगता है- सहरिया

Rajasthan gk in hindi PDF

पुरा उत्खनन स्थल ‘बागौर’ व ‘नाडौल’ क्रमशः किन जिलोंमें स्थित है-भीलवाड़ा व पाली

किस नदी के किनारे गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष मिले है-काटली नदी (सीकर)

बैराठ में जो पुरातात्विक अवशेष मिले है, वे किस काल सेसंबंधित है– मौर्यकाल

किस स्थान पर राजस्थान में सबसे प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिले है-कालीबंगा

महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित अचलगढ़ का किला किस स्थान पर है-माउंट आबू

राणा पूंजा किस राजा का सेनापति था– महाराणा प्रताप

जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मंदिर समूह किस राजवंश की देन है-प्रतिहार

महर्षि दयानन्द सरस्वती का निधन किस स्थान पर हुआ था-अजमेर

जयपुर शहर को गुलाबी रंग से किस शासक ने रंगवाया- रामसिंह द्वितीय

टोंक की मुस्लिम रियासत का संस्थापक कौन था- अमीर खां पिण्डारी

30 मार्च 1949 को स्थापित वृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे-हीरालाल शास्त्री

‘वीर विनोद’ (मेवाड़ का इतिहास) पुस्तक के रचयिता कौन है-कविराज श्यामलदास

ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस शैली की विशेषता है- बीकानेर शैली

शिल्प शास्त्री मण्डन द्वारा रचित ग्रंथ ‘रूप मण्डन’ का सम्बन्ध किस विषय से है-मूर्ति कला

‘बातां री फुलवारी’ नामक पुस्तक के लेखक है-विजयदान देथा

किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का संबंध राजस्थान (जयपुर घराना) से है –कत्थक

राजस्थान की बहुरूपिया कला को विदेशों में प्रदर्शित किसने किया-जानकीलाल भांड

नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित करवाया- महाराणा राजसिंह

हिन्दुस्तान मशीन टूल्स द्वारा घड़ी संयोजन इकाई कहां स्थापित की गई-अजमेर में

पंचायती राज विषय है- राज्य सूची का

Rajasthan gk in hindi PDF

‘बनी -ठनी’ किस चित्रकला शैली से संबंधित है-किशनगढ़ चित्रकला शैली

‘वंशकर’ के लेखक कौन है- सूर्यमल मिश्रण

‘मुण्डियाररी ख्यात’ का विषय है – मारवाड़ के राठौड़

थेवा कला (कांच पर सोने का सूक्ष्म चित्रांकन) के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है-प्रतापगढ़

राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या निर्धारित है-30 वर्ष

प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई-1951 में

राजस्थान राज्य की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य के साथ है- मध्यप्रदेश

राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर बना हुआ है – चम्बल

जयसमंद झील किस जिले में है-उदयपुर

मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की– माणिक्यलाल वर्मा

भीलों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य क्या-हाथीमना

राजस्थान में त्योहारों का आगमन किस त्यौहार से माना जाता है –श्रावण तीज

‘रखड़ी’ नामक आभूषण- माथे पर बांधा जाता है।

मोहर्रम के अवसर पर प्रयोग में लिया जाने वाला प्रसिद्ध वाद्ययंत्र है-ताशा

गैर नृत्य किस त्योहार पर किया जाता है – होली

रामदेवजी मेले का प्रमुख नृत्य कौनसा है -तेरहताली

Rajasthan gk in hindi PDF

राजस्थान में ‘ब्लू पॉटरी’ का सर्वाधिक विकास जयपुर के किसके समय में हुआ-रामसिंह

जिला परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है-जिला प्रमुख

पंचायत समिति का मुख्य निष्पादन अधिकारी कौन होता है-विकास अधिकारी

भीमूचणा हत्याकाण्ड किस वर्ष में हुआ– 1925

मेवाड़ एवं पड़ोसी क्षेत्रों में ‘एकी आन्दोलन’ की स्थापना करने वाला था-मोतीलाल तेजावत

राजस्थान के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते है-30

1857 के विद्रोह के समय मेजर बर्टन की हत्या किस स्थान पर हुई-कोटा

पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन का राजस्थान में पहला स्टेशन कहाँ है-मुनाबाव (बाड़मेर)

पांचना बांध कहाँ स्थित है-करोली

नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है-विहरी नवमी (श्रावण कृष्णा नवमी)

किस वृक्ष के पत्तों से बोडी बनाई जाती है –तंदू

राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर ‘नटनी का चबुतरा’निर्मित है- पिछोला झील

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का मुख्य उद्देश्य क्या है-पारदर्शी प्रशासन

डांग क्षेत्र विकास किस क्षेत्र से सम्बन्धित है-कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर

सौर ऊर्जा एण्टरप्राइज क्षेत्र (एसईईजेड)किन जिलों में है- जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर

किन जिलों में कोई नदी नहीं है-बीकानेर व चुरू

सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में है-भील

राजस्थान में दुलारी योजना का सम्बन्ध है -किशोरी

थेला कला का सम्बन्ध किस जिले से है – प्रतापगढ़

तेजाजी का मेला कहां आयोजित होता है- परबतसर (नागौर)

‘गोरबंद’ आभूषण है-ऊंट के गले का

Rajasthan gk in hindi PDF

‘फायरे-फायरे किस जनजाति का रणघोष है-भील 

राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है -बीकानेर

चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद मांगी थी-रानी कर्णवती ने

रेगिस्तान का जलमहल’ किसे कहा जाता है- बाटाडू का कुंआ, बाड़मेर

आत्मकथा ‘प्रत्यक्ष जीवनशास्त्र’ के लेखक कौन है-हीरालाल शास्त्री

सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए– पृथ्वीराज चौहान

राजस्थान के किस लोकनृत्य में नृतक द्वारा सिर पर कई मटके रखकर नृत्य किया जाता है-भवाई

जोधपुर के निकट ओसियों में मंदिरों का समूह किस वंश की देन है -प्रतिहार

सेवण घास राजस्थान में किस जिले में प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं – जैसलमेर

भीलवाड़ा जिले के आगूचा-गुलाबपुरा क्षेत्र में कौनसा खनिज प्राप्त होता है-जस्ता

राजस्थान में केन्द्रीय विश्वविद्यालय कहां स्थित है – अजमेर

भारत सरकार ने राजस्थान के किस जिले में भारतीय प्रबन्ध संस्थान’ की शुरूआत की है– उदयपुर

राजस्थान में अरावली पर्वतमाला के विस्तार की क्या दिशा है-दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान राजस्थान की कौनसी प्रसिद्ध महिला अपने छः माह के पुत्र के साथ जेल गई-नारायणी देवी वर्मा

हाड़ौती के पठार में राजस्थान का कौनसा क्षेत्र सम्मिलित किया जाता है-दक्षिणी-पूर्वी

चोकला, मगरा, पूगल किस पशु की नस्ल है-भेड़

राजस्थान में चावल का उत्पादन मुख्य रूप से किस जिले में होता है-बूंदी

Rajasthan gk in hindi PDF

राजस्थान में प्रथम चीनी उद्योग कहां स्थापित किया गया था- भोपालसागर

सूखा सभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम का प्रारम्भ राजस्थान में किस वर्ष में किया गया-1974-75

राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है- जयपुर

-किस शासक को मेवाड़ की बौद्धिक व कलात्मक उन्नति का सर्वाधिक श्रेय दिया जाता है-महाराणा कुम्भा

भारत सरकार का उपक्रम इन्स्टुमेन्टेशन लिमिटेड राजस्थान में कहां स्थित हैं--कोटा

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है-अलवर

हाथ से कागज का निर्माण कार्य कहां पर किया जाता है-सांगानेर

बरसिंगसर ताप परियोजना किस जिले में स्थित है-बीकानेर

किस स्वतन्त्रता सेनानी को ब्रिटिश शासकों द्वारा एक जन्म में दो बार आजीवन कारावास की सजा दी गई-विनायक दामोदर सावरकर

सीमा सुरक्षा बल का फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान में कहा है-जोधपुर

राजस्व बोर्ड का मुख्यालय कहां है- अजमेर

राजस्थान का सरसों उत्पादन में देश में कौनसा स्थान है – प्रथम

राजस्थान में चूलिया जल प्रताप (चित्तौड़गढ़) किस नदी पर है-चंबल

“बाबू महाराज’ का मेला किस जिले में भरता है – धौलपुर

गत्रा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम है-बूंदी

कौनसी नगरी महाकवि माघ की नगरी के तौर पर जानी जाती है -भीनमाल

लोकदेवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे बनाया जाता है-खेजड़ी

मशहूर लोकनृत्य ‘गींदड़ किस क्षेत्र से सम्बन्धित है-शेखावाटी

राम सा पीर के नाम से प्रसिद्ध सन्त का सही नाम क्या है-बाबा रामदेव

ब्लू पॉटरी से संबंधित किस व्यक्ति को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है-कृपाल सिंह शेखावत

तेरापंथी सम्प्रदाय किस धर्म से जुड़ा है -जैन धर्म

Rajasthan gk in hindi PDF

किस नदी को वागड़ व कांठल की गंगा कहा जाता है – माही

भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया है- देवनारायण जी

‘धारी संस्कार’ राजस्थान में किस जनजाति में प्रचलित है-सहरिया

‘मेवाड़ के रक्षक’ के रूप में किसे स्मरण किया जाता है-महाराणा प्रताप

जयपुर को गुलाबी रंग से किस शासक ने रंगवाया- महाराजा सवाई रामसिंह द्वितीय

यह किसके लिए प्रसिद्ध है कि ‘चूंडावत मांगे सैनानी, सर काट दे दियो क्षत्राणी’-सहल कंवर

बोहरा समाज का उर्स कहां भरता है-गलियाकोट (डूंगरपुर)

राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है-जिला प्रमुख

बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है-मेवल

संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम है-झालावाड़

पुष्कर मेला किस तिथि को भरता है -कार्तिक पूर्णिमा 

राजस्थान को मंत्री परिषद के कुल कितने मंत्री सम्मिलित किए जा सकते हैं -30

अहिच्छत्रपुर किस जिले का प्राचीन नाम है-नागौर

प्रसिद्ध गजल गायक मेहंदी हसन राजस्थान के किस जिले में पैदा हुए -झूंजनू

राजस्थान के साथ न्यूनतम अंतरराज्यीय सीमा वाला राज्य कोनसा है- पंजाब

राजस्थान के प्रसिद्ध खिलाडी लिम्बाराम व श्यामलाल का संबंध किस खेल से है -तीरंदाजी

Leave a Comment

error: Content is protected !!