crack competitive exams
How to crack competitive exam without coaching 2022
Dosto आप किसी भी stream से हो सकते हैं, यह जरुरी नहीं है कि competitive exams pass करने के लिए अगर हम arts के student nahi hai, तो Humse nahi ho sakega.आप science, commerce, arts ya Kisi bhi stream se ho sakte hai, Jo equivalent ho registration ki degree ke liye. Uske baad यह भी जरूरी नहीं है कि आपके पास पैसे है या नहीं, आप coaching ले रहे हैं या नहीं, क्योंकि जितने भी toppers की interview मैंने देखे हैं उनमें से एक भी topper ने यह बात नहीं कही की coaching का लेना इतना important है, हां उन्होंने यह बात जरूरी कही की जरूरत पड़ सकती है आपको, लेकिन पैसों की कोचिंग ले यह आवश्यक नहीं है। अगर आप coaching लेना चाहते हैं तो YouTube पर बहुत से videos chapter wise mil Jate Hain. Agar aapko mathematics, science, reasoning me koi problem hai to aap aasani se YouTube par samajh sakte hain. crack competitive exams
crack competitive exams
में आपको ये सलाह दूंगा कि आप ज्यादा मत पढ़िए, बस regular आप 5-6 घंटे या ज्यादा से ज्यादा 7 घंटे Study कर लीजिए (best time to study), लेकिन जो भी पढ़े उसे details में पढ़ें। चाहे आप coaching में हो या self study कर रहे हो लेकिन topic की गहराई में जाए। crack competitive exams
‘असफल होने का मतलब यह नहीं है कि आप फेल हो गए हैंइसका मतलब यह है कि आप अभी तक उस कार्य में सफल नहीं हुए हैं।’
क्योंकि toppers कहते हैं कि टॉप करने के लिए पढ़ना जरुरी नहीं है, जुनून जरूरी है क्योंकि जिनके पास जुनून है 50% काम तो वह वही कर जाते हैं। आप कुछ सब्जेक्ट में कमजोर हो सकते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है। जो टाइम हम दे रहे हैं क्या वह सही से दे रहे हैं।
कोई चीज 3 घंटे में समझ में नहीं आ रही तो 6 घंटे में समझ में आएगी,ऐसा भी क्या जो समझ में ही नहीं आएगी।
➤Best Exam Tips-
कुछ आसान टिप्स जिनसे competitive exam clear कर सकेंगे।
1.Revision-कुछ नया पढ़िए या न पढ़िए, लेकिन जो पढ़ा है उसका रिविजन अवश्य करें। रीजन पर अधिक से अधिक ध्यान दें।
2. अपने आप में एक Regularity जरूर रखिए। और जितना हो सके उतना मॉडल टेस्ट पेपर (model test paper) सॉल्व करें। आप जितने ज्यादा टेस्ट पेपर सॉल्व करेंगे आपके सक्सेस होने के उतने ही चांस बढ़ते जाएंगे।
3. सप्ताह में आप कम से कम तीन टेस्ट पेपर (test paper)अवश्य देवें जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा व कमजोरियां आपको समझ में आएंगी।
मुझे पता है कि आप यह सभी चीजें जानते होंगे लेकिन आपको जानना नहीं समझना व apply करना है। तो इसे आप अप्लाई करिए, दुनिया क्या कहती है क्या नहीं, आप इसे छोड़एं। और उन सबके लिए एक बात हमेशा मन में रखिए कि ‘मेरे अकेलेपन का मजाक उड़ाने वालों, जरा यह तो बताओ कि जिस भीड़ में तुम खड़े हो उसमें कौन तुम्हारा।’
तो इसमें कोई किसी का नहीं है ‘अगर तुम अच्छे हो तो दुनिया तुम्हें अच्छा कहेगी।’और जिस दिन तुम कुछ ना बन पाए तो दुनिया तुम्हें कोसेगी।
तो दो-तीन साल कोसने दीजिए जब आप अच्छा बन जाएंगे तो आपका नाम हर कोई लेगा। फिर आपकी पहचान नाम और काम दोनों से होगी।
तो दोस्तों पोस्ट आपको अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें। धन्यवाद! crack competitive exams
यह भी पढ़ें-
ऑनलाइन बिजनेस करना है तो यह देखें
लाइफ को आसान बनाएंगे यह टूल्स
Gmail अकाउंट कैसे बनाएं
Long time study कैसे करें