Bank application kaise likhe | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

 Bank manager ko application in hindi

नमस्कार दोस्तों हिंदी टेक एरिया मैं आपका स्वागत है दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। Bank application

आज आपको ऐसा आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे आप किसी भी बैंक का कोई भी एप्लीकेशन आसानी से लिख सकेंगे।

बैंक ऐसा स्थल है जहां पर आपको छोटा सा कार्य करवाने के लिए भी एप्लीकेशन लिखना पड़ता है।

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनको एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है या फिर वह सही तरीके से नहीं लिख पाते हैं। Bank application

Bank Manager Ko Application PDF, Bank application

एप्लीकेशन लिखने से पहले जाने इन बातों को-

A4 साइज का आकर्षक पेज लेवे।

एप्लीकेशन को कभी भी ज्यादा लंबी ना लिखें।

एप्लीकेशन में अशुद्धिया ना हो।

एप्लीकेशन सरल व शॉर्ट हो।

एप्लीकेशन लिखते समय काट छांट न करें।

एप्लीकेशन में कुछ शब्द ऐसे हो कि पढ़ने वाला आपके  तरफ आकर्षित हो जाए।

एप्लीकेशन में अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जरूर लिखें।

एप्लीकेशन फॉरमैट तैयार किया गया है आप इसे प्रिंट करवाकर भरकर बैंक में सबमिट करवा सकते हैं।

Bank application

Bank Manager Application Format Pdf DOWNLOAD

Bank Manager Ko Application कैसे Likhe

ऊपर दिए गए Application format photo में जो numbering है उससे related जानकारी नीचे  numbering करके दी गयी है।
अतः इसे ध्यानपूर्वक पढ़े व समझे

Bank manager ko Bank application kaise likhe-

1.सेवा में , Bank application

                 श्रीमान शाखा प्रबंधक
                 (बैंक का नाम , पता )
➤ये तीन लाइन आपको सभी एप्लीकेशन में लिखनी है
 2. विषय –
➤ ये एक लाइन में व जिस काम के लिए लिख रहे है वह यहाँ सटीक व शोर्ट लिखें

3. महाशय या महोदय लिखे।

4.यह एप्लीकेशन का मुख्य हिस्सा होता है इसमें आपको सविनय निवेदन है तथा उसके बाद अपना नाम अवश्य लिखना है। इसके बाद तीन से चार लाइनों के अंदर अपना जो भी कार्य है उसे ठीक प्रकार से लिखना है।

5.अपनी बैंक कार्य को करवाने के लिए जो कुछ लिखा है उसके नीचे पैराग्राफ बदलकर फिर से बैंक मैनेजर को रिक्वेस्ट करनी है जैसे: –

(अतः आपसे निवेदन है कि मेरे आधार नंबर बैंक खाते से जोड़ें मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा)

6.एप्लीकेशन में बायी और दिनांक जरूर लिखें।

7. एप्लीकेशन के दाहिनी ओर प्रार्थी लिखकर उसके नीचे अपना नाम खाता नंबर मोबाइल नंबर तथा साइन करें।

दोस्तों इस प्रकार से आप एक अच्छी आसान एप्लीकेशन लिख कर बैंक मैनेजर को दे सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप आसानी से bank manager ko application लिख सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी।

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर नीचे comment box में comment करके बताये।

और यदि इस post की जरूरत आपके किसी मित्र या सम्बन्धी को है तो उन तक यह पोस्ट जरूर शेयर करे। Bank application

Leave a Comment

error: Content is protected !!