My11circle से रोजाना लाखोँ रुपये कैसे जीते My11 circle kaise khele

 How to play my11circle

नमस्कार! दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर 

दोस्तों आज हम बताने वाले हैं My11 circle kaise khele (about my11circle)

My11circle काफी चर्चित ऐप है जिस का ऐड अपने टीवी मोबाइल आदि में देखा होगा।

बड़े-बड़े प्लेयर my11circle app का प्रमोशन करते हैं आज हम इसी के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

How-to-make-money-with-my11 circle kaise khele


My11circle का अकाउंट किस प्रकार से बना सकते हैं?

My11circle का यूज किस प्रकार से करते हैं?

My11circle पर रजिस्टर कैसे करें?

My11circle app से पैसे कैसे कमाए?

इन सभी सवालों का जवाब आपको आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

भारत में आजकल बहुत ज्यादा ऐसी एप्स लांच हो रही है जिस पर आप अपनी क्रिकेट या अन्य खेलों की टीम बनाकर लाखों रुपए जीत सकते हैं जिन्हें फेंटेसी क्रिकेट कहते हैं। इसी प्रकार my11circle एप्लीकेशन भी फेंटेसी क्रिकेट एप्लीकेशन है।

भारत में आजकल dream11 app के बाद my11circle app काफी लोकप्रिय है इस ऐप को रणवीर सिंह, भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, वाटसन आदि प्रमोट कर रहे हैं।

अगर आप क्रिकेट या फुटबॉल के फैन है और इससे संबंधित ज्ञान से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज ही अपने टीम my11circle पर बनाइए और पैसे कमाए।

➤My11circle एप को डाउनलोड कैसे करें (my 11 circle app download)-

My11circle एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसलिए हम यहां पर एक my11circle एप डाउनलोड करने के लिए लिंक प्रदान कर रहे हैं आप इस पर क्लिक करके my11circle एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप सबसे पहले my 11 circle app download करें।

 

My11circle कैसे खेले My11 circle kaise khele

 जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाता है तो अनोन सोर्स को इनेबल करके इसे इंस्टॉल करें।

अब आपके मोबाइल डिस्प्ले पर my11circle app आ चुका है।

How to register my 11 circle –

My11circle एप के आइकन को क्लिक करके इसे ओपन करें।

my11circle एप में रजिस्टर और अकाउंट बनाने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करने के बाद आप my11circle पर अकाउंट बना सकेंगे।

My11circle एप पर अकाउंट कैसे बनाएं/my11circle एप रजिस्टर कैसे करें

My11circle app ओपन होते ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

अब अपना user name, password और जीमेल आईडी डाल कर इसमें रजिस्टर करें।

My11circle में अब आपका अकाउंट बन चुका है।

साथ ही अब आप इसमें लोगिन भी हो गए हैं।

My11circle को आप फेसबुक की मदद से भी लॉगइन कर सकते हैं।

My11circle एप कैसे इस्तेमाल करें(How to use my11circle app)-

My11circle एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपको इसके सभी ऑप्शन की जानकारी हम यहां पर करवा रहे हैं-

Home Tab my11circle एप खोलते ही सबसे पहले जो दिखाई देता है वह होम टैब होती है जहां पर आपको अपकमिंग लाइव और कंप्लीट मैचों की जानकारी दी जाती है।

League my11circle एप का यह दूसरा ऑप्शन है इसमें आपको क्रिकेट ली की जानकारी दी जाती है साथ ही प्राइस लिस्ट दिखाई देती है।

Refer & Earn- my11circle एप को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके बोनस कमा सकते हैं।

Promotions यहां पर मैचों की जानकारी दी जाती है और कुछ टर्म एंड कंडीशन शेयर की जाती है।

More- my11circle एप का यह अंतिम ऑप्शन होता है यहां पर सभी प्रकार की जानकारी होती है जैसे-my account, view transaction, withdrawal, add cash limit, fantasy point system आदि सभी की जानकारी इस ऑप्शन में मिलती है।

 

My11circle कैसे खेले My11 circle kaise khele

 

My11circle टीम कैसे बनाएं (How to create my11circle team)-

सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना है कि आप क्रिकेट या फुटबॉल किस में टीम बना रहे हैं।

मान लो आप क्रिकेट टीम बना रहे हैं इसके लिए आपको अपने होमपेज पर अपकमिंग मैच की लिस्ट शो हो रही होगी इस पर क्लिक करें।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कॉन्टेस्ट की लिस्ट आ रही होगी और नीचे Create Team का ऑप्शन आ रहा है।

सबसे पहले आपको क्रिएट टीम पर क्लिक करके अपनी टीम बनानी है इस टीम में आप दोनों टीमों के बैट्समैन, बॉलर, विकेटकीपर व ऑल राउंडर अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं।

खिलाड़ियों का चयन करने के बाद आपको इसमें कप्तान व उप कप्तान भी अपने अनुसार चयन करने होते हैं। My11circle एप कॉन्टेस्ट जीतना चाहते हैं तो आपकी कप्तान व उप कप्तान के अच्छे पॉइंट होना बहुत जरूरी है।

टीम बनाने के बाद आपको स्क्रीन पर बहुत से कांटेक्ट दिखाई दे रहे होंगे जैसे – कैश कॉन्टेस्ट, प्रैक्टिस कॉन्टेस्ट और प्राइवेट कंटेस्ट इत्यादि।

आप जिस कॉन्टेस्ट में खेलना चाहते हैं उस कॉन्टेस्ट में  ज्वाइन करें।

कॉन्टेस्ट के साथ ही इसका लीडर बोर्ड चेक करें जिससे आपको पता चलेगा कि आप कितने रैंक तक के पैसे जीत सकते हैं।

ज्वाइन बटन पर क्लिक करके आप कांटेक्ट में शामिल हो सकते हैं। My11 circle kaise khele

 

My11circle एप रूल्स और प्वाइंट सिस्टम

My11circle एप में किसी भी प्रकार की टीम बनाने से पहले आपको उस खेल से संबंधित पॉइंट्स टेबल को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए कि कौन सा प्लेयर किस प्रकार के व्यवहार से कितने पॉइंट देगा क्योंकि अंत में सभी पॉइंट्स को मिलाकर पॉइंट्स रैंकिंग के आधार पर ही आप विजेता होंगे। My11 circle kaise khele

My11circle एप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं(How to make money from my11circle app)-

My11circle app में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्रिकेट और फुटबॉल का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।

प्रत्येक प्लेयर की परफॉर्मेंस, स्टेडियम, पिच आदि का अच्छे से ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

आप जिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेंगे उनके अच्छे पॉइंट्स आपको कॉन्टेस्ट में अच्छी रैंक तक लेकर जाएंगे और आप कांटेक्ट को जीत सकेंगे।

अपनी सूझबूझ से कप्तान व उप कप्तान का चयन करें क्योंकि यह आपको कॉन्टेस्ट में औरों से आगे लेकर जाएंगे।

My11circle एप आप अपने टीम ना बना कर भी पैसे कमा सकते हैं। वह इस प्रकार आप my11circle एप को प्रमोट करके  Refer and earn के द्वारा अपने दोस्तों के साथ किसी जोड़कर ₹500 का बोनस प्राप्त कर सकते हैं। My11 circle kaise khele

My11circle एप से पैसे विड्रोल कैसे करें(How to withdraw money from my11circle app-)-

My11circle app में जितने भी पैसे आपने जीत रखे हैं अगर आप उसको निकालना चाहते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले my11circle एप में बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट ऐड कर सकते हैं।

इसके लिए निम्न स्टेप से गुजरना पड़ेगा-

My11circle- My Account- withdrawal Cash

जहां पर आप अपनी राशि डालें जितने आप निकालना चाहते हैं। कुछ समय बाद पैसे आपके अकाउंट में आ जाते हैं।

 My11 circle kaise khele विडियो देखें  🔽

My11 circle kaise khele

आईपीएल से टीम मालिक कैसे पैसे कमाते है ?

 dream11कैसे खेले और लाखों कमायें 

my team 11 क्या है 

Leave a Comment

error: Content is protected !!