सभी बैंक एप्लीकेशन लिखने का तरीका | How to write application to bank manager

 All Type bank application in hindi

 नमस्कार दोस्तों हिंदी टेक एरिया में आपका स्वागत है दोस्तों आज हम आपको यहां पर बताने वाले हैं कि बैंक मैनेजर को किस प्रकार से आवेदन पत्र लिख सकते हैं। application to bank manager

बैंक में किसी भी कार्य को करवाने के लिए लिखित में आवेदन पत्र देना होता है उसके बाद ही आपका कार्य ब्रांच कर्मियों द्वारा किया जाता है। 

आज हम बैंक में किए जाने वाले लगभग सभी आवेदन पत्र (Bank Applications) यहां पर पोस्ट कर रहे हैं।

सबसे पहले आप यह देखें बैंक मैनेजर एप्लीकेशन फॉरमैट Bank Manager Application Format

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने का तरीका (How to write application to bank manager)

 बैंक मैनेजर एप्लीकेशन Bank Manager Application Format

 How to write application to bank manager

बंद खाते को चालू करने के लिए आवेदन पत्र Application for opening a closed account-

application to bank manager

 बंद खाते को चालू करने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषयबंद खाते को चालू करवाने हेतु।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार ( अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं मुझे किसी कारणवश अपना खाता बंद करना पड़ा था लेकिन अब मैं फिर से अपने खाते को चालू करवाना चाहता हूं। जिससे मैं आपकी बैंक सुविधाओं का लाभ ले सकूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को फिर से चालू करने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी।

 धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र Application for a new opening account-

application to bank manager

 बैंक में नया खाता खुलवाने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषयनया खाता खुलवाने हेतु।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं आपकी बैंक शाखा में खाता खुलवाना चाहता हूं जिससे कि मैं आपकी बैंक के सभी लाभ और सुविधाओं का लुफ्त ले सकू।

 अतः आपसे निवेदन है कि आपकी बैंक शाखा में मेरा खाता जल्द से जल्द खोलने की कृपा करें। मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

 धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र Application for ATM card-

application to bank manager

नये एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषय एटीएम कार्ड लेने हेतु।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खातेधारी हू में आज कल घर से दूर रहता हु और मुझे पैसो की अक्सर जरुरत पड़ती रहती है यहाँ बार-बार ब्रांच जाना मेरे लिए मुश्किल है इसलिए में एटीएम कार्ड लेना चाहता हु ताकि में सुविधा का फायदा उठा सकू |

 अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्दी से एटीएम कार्ड प्रदान करने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी।

 धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

 

एटीएम कार्ड बंद के लिए आवेदन पत्र Application for ATM Card Lock

application to bank manager

एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषय एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खातेधारी हू आज मेरा एटीएम कार्ड गुम हो जाने के कारण में अपना एटीएम कार्ड सेवा बंद करवाना चाहता हू|

 अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्दी से मेरे एटीएम कार्ड को बंद करने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी।

 धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

 

चेक बुक जारी करवाने हेतु एप्लीकेशन Application for issuing check book

application to bank manager

चेक बुक जारी करने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषय चेक बुक जारी करने हेतु।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खातेधारी हूं मुझे बैंक में लेनदेन करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए मुझे नया चेक बुक चाहिए जिससे मैं चेक बुक का फायदा उठा सकूं।

 अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते का चेक बुक प्रदान करने का कष्ट करें आपकी अतिकृपा होगी

 धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

➤बैंक में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र Application form for adding mobile number to the bank- application to bank manager

 बैंक में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषयखाते में मोबाइल नंबर पर पंजीकरण करवाने हेतु।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खातेधारी हूं मेरा पिछला मोबाइल नंबर गुम हो जाने के कारण मैं अपना नया नंबर रजिस्टर करवाना चाहता हूं जिससे मैं अपने खाता से संबंधित सभी लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे मोबाइल नंबर को खाते से पंजीकृत करने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी।

 धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

  नई पासबुक जारी करने के लिए आवेदन Application for issuing new passbook

application to bank manager

नई पासबुक जारी करने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषय–   नई पासबुक जारी करवाने हेतु।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खातेधारी हूं  मेरा बचत खाता नंबर है 75500XXXX (अपना अकाउंट नंबर लिखे)। मेरा खाता आपके बैंक में पिछले 2 वर्ष से है। अधिक एंट्री होने के कारण मेरे खाते की पासबुक भर गयी है. जिस कारण मैं उसमे और एंट्री करवाने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे निवेदन करता हूँ की आप मुझे एक नयी पासबुक प्रदान करवाए, ताकि मैं आगे भी एंट्री करवा सकूँ. मैं आपका आभारी रहूंगा।

 धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र Application form for closure of bank account application to bank manager

बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषय–   बैंक खाता बंद करवाने हेतु

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खातेधारी हूं  खाता नंबर 1234XXXXX (अपना खाता नंबर लिखे) हैं। किसी आवश्यकता के कारण मुझे अपना बैंक खाता बंद करना है।

अतः आपसे निवेदन है कि शीग्र ही मेरा बैंक खाता बंद करवा दीजिए। और बकाया राशि मुझे लौटा दीजिए। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

  धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी Mobile Number Change Application in Bank application to bank manager

मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

          श्रीमान शाखा प्रबंधक

          बैंक का नाम और पता

 

          विषय–    मोबाइल नंबर चेंज करवाने हेतु

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार (अपना नाम लिखिए) आपके बैंक का एक खातेधारी हूं  खाता नंबर 1234XXXXX (अपना खाता नंबर लिखे) हैं। किसी कारणवश मुझे अपने खाते से दूसरे मोबाइल नंबर जुडवाने है|

अतः आपसे निवेदन है कि शीग्र ही मेरे बैंक खाते ये मोबाइल नंबर 1234XXXXX  जोड़ दीजिए। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

  धन्यवाद !

 

दिनांक-

  प्रार्थी    

  नाम-                

 खाता नंबर-       

 हस्ताक्षर-          

 

 

➤यह भी पढ़े –

application to bank manager

Leave a Comment

error: Content is protected !!