इंश्योरेंस का अर्थ व प्रकार | insurance kya hota hai | meaning of insurance

Meaning of insurance

meaning of insurance का मतलब होता है खतरों से सुरक्षा करना यानी अपनी लाइफ और प्रॉपर्टी से जुड़े रिस्क का एक और ऑप्शन इंश्योरेंस होता है।

लेकिन इंश्योरेंस क्यों करवाना चाहिए और इंश्योरेंस किस प्रकार से कार्य करता है इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है यह सब जानना भी जरूरी है कि कब आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक सही इंश्योरेंस को चुन सकें 

इसलिए इस पोस्ट में आज हम लेकर आए हैं इंश्योरेंस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

इंश्योरेंस का अर्थ (meaning of insurance) –

इंश्योरेंस एक लीगल एग्रीमेंट है जो कि दो पार्टीज के बीच  होता है इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योरेंस करवाने वाले व्यक्ति इस एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग जब कोई व्यक्ति इंश्योरेंस कंपनी से बीमा करवाता है तो भविष्य में उस व्यक्ति को होने वाले फाइनेंशियल लॉस की भरपाई बीमा कंपनी करवाती है।

Types of Insurance इंश्योरेंस का अर्थ, meaning of insurance

 

इंश्योरेंस काम कैसे करता है- meaning of insurance

इंश्योरेंस एग्रीमेंट के तहत कंपनी के द्वारा इंश्योर्ड पर्सन यानी कि बीमित व्यक्ति से फिक्स अमाउंट लिया जाता है जिसे प्रीमियम कहते हैं प्रीमियम लेने के बाद उससे इंश्योर्ड पर्सन को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस पॉलिसी की टर्म एंड कंडीशन के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है

 इसी तरह अगर किसी प्रॉपर्टी जैसे कि घर कार आदि का इंश्योरेंस करवाया गया हो तो उसके टूटने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उस प्रॉपर्टी के मालिक को पहले से डिसाइड की गई कंडीशन के आधार पर मुआवजा दिया जाता है।

 

इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है?

बीमा के प्रकार/इंश्योरेंस के प्रकार (Types of Insurance)-

मुख्यतः इंश्योरेंस दो प्रकार का होता है लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस (Life Insurance and General Insurance)

लेकिन आजकल इंश्योरेंस के बहुत से प्रकार फेमस हो गए हैं जैसे- ट्रैवल इंश्योरेंस

चलिए इन विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस के बारे में जानते हैं meaning of insurance

 

1. स्वास्थ्य बीमा क्या है (Life insurance)-

जैसा कि इसके नाम से ही आपको पता चलता है कि insurance की यह प्रकार insured person की लाइफ का इंश्योरेंस करता है यानी जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है उसकी अचानक मृत्यु हो जाए तो उसकी फैमिली को कंपनी मुआवजा देती है। meaning of insurance

इस life insurance की importance तब बहुत बढ़ जाती है जब घर के मुखिया की डेथ हो जाए और फैमिली की financial security का ख्याल रखने वाला वही हो तो ऐसे में उस व्यक्ति के ना रहने पर उसकी फैमिली को financial support मिलता है इसलिए life insurance जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके ना होने पर भी आपकी family financial secure फील करें। meaning of insurance

 

2. जनरल इंश्योरेंस क्या है (General insurance)-

इंश्योरेंस के इस प्रकार में होम, व्हीकल, हेल्थ, एनिमल इंश्योरेंस आदि शामिल होते हैं।

(i) गृह बीमा क्या है (Home insurance)-

Home insurance की बात करें तो बहुत से लोग अपने घर का बीमा भी करवाते हैं ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है यानी कि भविष्य में उनका घर किसी प्रकार से छतिग्रस्त हो जाता है तो इसकी भरपाई insurance company से आसानी से हो जाती है इस प्रकार के इंश्योरेंस में आग, भूकंप, बाढ़ जैसी बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं से घर पर होने वाले नुकसान शामिल होते हैं 

इनके अलावा हड़ताल दंगा चोरी और आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए भी insurance security दी जाती है।

(ii) स्वास्थ्य बीमा क्या है  (meaning of Health insurance)-

बात करें स्वास्थ्य बीमा की तो आजकल हेल्थ प्रॉब्लम काफी ज्यादा बढ़ गई है या यह कहें कि लोग काफी ज्यादा वेयर हो गए हैं इसीलिए हेल्थ पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो कोई बीमारी होने की स्थिति में इलाज का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है insurance company के द्वारा इलाज में कितना कवर दिया जाएगा यह आपके द्वारा ली गई insurance policy term पर निर्भर करेगा।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि health insurance policy का फायदा उन्हीं हॉस्पिटल में मिलता है जो इस पॉलिसी से जुड़े होते हैं इसके अलावा आजकल ऐसी health insurance policy है जो आपकी पूरी फैमिली को इंश्योरेंस सिक्योरिटी दे सकती है इसीलिए इसी पॉलिसी को प्राथमिकता दें। meaning of insurance

(iii) कार इंश्योरेंस क्या है  (car insurance)-

भारत में कार का इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है इसलिए फिर भी इंश्योरेंस नहीं करवाने पर फाइन भरना पड़ता है इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपकी गाड़ी या साधन के होने वाले नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है आगरा आप किस साधन से किसी व्यक्ति को चोट लग गई हो या किसी व्यक्ति की अनजाने में मृत्यु हो गई हो तो इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ऐसे मामलो को थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस में कवर किया जाता है।

 

 (iV) फसल बीमा क्या है  ( meaning of insurance crop)-

ऐसे किसान जो कृषि पर लोन लेते हैं उनके लिए फसल बीमा करवाना बहुत जरूरी होता है इस इंश्योरेंस में फसल को किसी भी कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा की जाती है। आग, ओलावृस्ति आदि  meaning of insurance

 

 (V) व्यापार देयता बीमा क्या है (Business liability insurance)-

इंश्योरेंस किसी कंपनी के वर्क या किसी उसके किसी प्रोडक्ट से होने वाले कंजूमर के नुकसान की भरपाई करता है यानी किसी कंपनी के कामकाज या उसके किसी प्रोडक्ट की वजह से अगर किसी ग्राहक को कोई हानि होती है तो ऐसी स्थिति में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाही का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी उस इंश्योरेंस कंपनी की होती है जो कि उस कंपनी का liability insurance करती है 

 

(Vi) यात्रा बीमा क्या है (meaning of Travel insurance)-

आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस भी काफी चलन में है और ये insurance travel के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव करती हैं meaning of insurance

अगर कोई व्यक्ति जिसने अपना ट्रैवल इंश्योरेंस करवा रखा है वह काम के सिलसिले में या घूमने के उद्देश्य से विदेश जाता है और वहां उसे किसी प्रकार से चोट लग जाती है या उसके सामान खोने जैसी घटनाएं हो जाती है तो उसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति को देती है इस पॉलिसी की टाइम लिमिट आपकी यात्रा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की होती है।

इनके अलावा देश में की जाने वाली छोटी व बड़ी यात्राओं के लिए भी travel insurance के उपलब्ध होता है। meaning of insurance

इसी के साथ ही आप जब किसी प्रकार से ऑनलाइन साधन की बुकिंग करते हैं तो उसके साथ भी आपको इंश्योरेंस सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है वहां आपकी मर्जी है कि आप इंश्योरेंस लेना चाहते हैं या नहीं।

इंश्योरेंस काफी सस्ता भी हो सकता है और काफी महंगा भी इसी के साथ ही आप जब किसी प्लेन से ट्रैवल करते हैं तो भी आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है यह आपकी चॉइस है कि आप उसे सिलेक्ट करना चाहते हैं या नहीं लेकिन अब से आपको पता चल ही गया होगा कि इंश्योरेंस क्या होता है और इसके लाभ क्या क्या है। meaning of insurance

 

➤इंश्योरेंस का फायदा आपको आगे जाकर मिलता है meaning of insurance

यह उस कल के लिए करवाना चाहिए, जिसके बारे में आपको आज ज्ञान नहीं है, हो सकता है भविष्य में हमारे साथ, ऐसी कोई अनहोनी हो जाए जिसका खामियाजा हमें खुद ही भुगतना पड़े।

इसलिए हमें इंश्योरेंस अवश्य करवा लेना चाहिए फिर वह कोई साधन हो, घर हो या फिर अपने स्वयं का।

भगवान ना करें कि आपके साथ कुछ ऐसा हो…..meaning of insurance

यह भी पढ़ें- meaning of insurance

बिना कोचिंग के एग्जाम में कैसे सफल हो How to crack competitive exams without coaching 2024

इंश्योरेंस क्या है? | भारत में बीमा के प्रकार | What is Insurance? | Types of Insurance in India

भारत की 10 सबसे अच्छी हेल्थ इन्सुरेंस कंपनियां | Top 10 best health insurance company in india

Leave a Comment

error: Content is protected !!