fixed deposit क्या होता है – what is fixed deposit
फिक्स्ड डिपॉजिट में आप अपने पैसों को एक निश्चित अवधि के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं और Fixed ब्याज़ दर पर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. आपकी Fixed deposit पर ब्याज़ दर savings account की तुलना में अधिक होती है, इसलिए आप अपनी Saving को अधिक बढ़ा सकते हैं. यहां जानें कि आप आसानी से पैसे बचाने के लिए FD में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट का मतलब क्या है?
FD का मतलब एक ऐसे अकाउंट से है जिसमे बैंक एक निश्चित समय के लिए आपकी राशि को सुरिक्षत रखता है वो भी ब्याज के साथ .. what is fixed deposit
एफडी का हिंदी अर्थ क्या है?
फिक्स्ड डिपाजिट मीनिंग इन हिंदी क्या होता है फिक्स्ड डिपाजिट का शार्टफॉर्म एफडी होता है और इसका हिंदी अर्थ- सावधि जमा या मियादी जमा होता है what is fixed deposit
बैंक में फिक्स डिपॉजिट करवाने के फायदे (Benefits of fixed deposit in a bank) –
अधिकतर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट को एक निश्चित ब्याज और टैक्स से राहत पाने के लिए बैंक में एफडी करवाते हैं।
पैसों को सुरक्षित रखने का एक आसान तरीका है जिसके साथ साथ ब्याज भी मिलता है।
इसके अलावा भी Fixed deposit करवाने के अनेक फायदे होते हैं।
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बैंक में एफडी करवाने के फायदे क्या हैं
आइए आज हम जानते हैं कि बैंक में एफडी के फायदे क्या क्या है
बैंक FD के फ़ायदे (Benefits of Bank Fixed deposit )
1.एफडी पर लोन की सुविधा (Loan facility against FD)-
बैंक में एफडी करवाने के बाद जब हमें पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो हम समय से पहले ही FD को तुड़वाने के बारे में सोचते हैं ऐसा करने पर ना तो हमें एफडी का ब्याज मिल पाता है और ना ही एफडी अपने पूर्ण समय तक चलती है।
एफडी में निवेश किया गया पैसा हम बिना FD तुड़वाए ही जरूरत के समय उपयोग में ले सकते हैं क्योंकि बैंक हमें एफडी पर लोन की सुविधा प्रदान करता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन की सुविधा होती है फिक्स डिपाजट की कुल राशि का 90% तक लोन मिल सकता है। इस लोन की ब्याज दर आपके निवेश की गई राशि पर मिलने वाले ब्याज से 1 फ़ीसदी ज्यादा होती है। what is fixed deposit
2. हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा (health insurance benefits) –
अगर आपने बैंक में एफडी करवा रखी है तो बहुत से बैंक ऐसे हैं जो आपको बैंक एफडी पर ही हेल्थ इंश्योरेंस पीते रहे होते हैं।
इन बैंकों में एफडी करवा कर फ्री में हेल्थ इंश्योरेंस पा सकते हैं।
3. क्रेडिट कार्ड मिलता है (get credit card) –
क्रेडिट कार्ड की अनेक फायदे होते हैं ऐसे में कई बैंक एफडी पर अपने खाता धारकों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं। एफडी की रकम का 85% क्रेडिट लिमिट तक कार्ड मिलता है।
लो क्रेडिट स्कोर या नो क्रेडिट स्कोर वाले लोग इसका फायदा उठा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के खर्च की सिक्योरिटी के लिए बैंक एफडी का इस्तेमाल किया जाता है।
4. 5 लाख की गारंटी (5 lakh guarantee)-
हम अपने पैसों को ब्याज के साथ बैंकों में सुरक्षित रखते हैं बैंकों में एफडी करवाना सुरक्षित निवेश होता है अगर किसी भी कारणवश बैंक डूबता है या बंद हो जाता है।
तो एफडी खाता धारकों को सरकारी गारंटी के तौर पर ₹500000 तक प्रदान किए जाते हैं।
दोस्तों इस प्रकार आप Fixed deposit के फायदों के बारें में जान चुके है अब आप किसी भी बैंक में अपनी रकम को FD के रूप में जमा करवा सकते है यह एक सुरक्षित तरीका है पैसो को स्टोर करने का … what is fixed deposit
यह भी पढ़ें-
पोस्ट ऑफिस में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें