ट्रैवल इंश्योरेंस के बारें में | travel insurance in hindi | bima.news

 ट्रैवल इंश्योरेंस के बारें में (About travel insurance) –

 गर्मियों की छुटियाँ आते ही हर कोई घूमने की प्लानिंग करने लग जाता है प्लानिंग देश के भीतर घूमने की हो या फिर देश के बाहर….travel insurance

आपको तमाम छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन छूट जाना फ्लाइट मिस हो जाना या कैंसिल हो जाना सामान कहीं खो जाना ऐसी परेशानियां हैं जिनसे लोगों को दो-चार होना पड़ जाता है यह हमारे सफर का सारा मजा किरकिरा कर देती है  

हालाँकि इस समय थोड़ी सावधानी बरतें तो आपका सफर खुशनुमा हो सकता है ट्रैवल इंश्योरेंस ही बेहतर उपाय है यह आपका विशेष ख्याल रखें ….

इस पोस्ट में हम आपको सब कुछ बताने जा रहे थे उसके बारे में – 

travel insurance एक विशेष प्रकार का इंश्योरेंस होता है जो की यात्रा यानि जर्नी के दौरान जो देश के भीतर हो चाहे बाहर हो – मेडिकल खर्च हो, ट्रिप कैंसिल होने, सामान खोने, प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने या अन्य किसी नुकसान की सूरत में आप को सुरक्षा प्रदान करता है ऐसे में जर्नी के दौरान आने वाली तमाम परेशानियों से बचने के लिए travel insurance एक बेहतर ऑप्शन है
यह ना सिर्फ आपको आपके सफर में आने वाली तमाम मुसीबतों से बचाता है बल्कि यह रास्ते में होने वाली समस्या से हुए नुकसान की भरपाई भी करता है अगर आप किसी यूरोपीय देशों या अन्य किसी खास देश में छुट्टियां बिताने जा रहे हैं तो आपके लिए
travel insurance बहुत जरूरी है 

शॉर्ट डोमेस्टिक ट्रिप (short domestic trip) में इस तरह के कवर की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर आप लंबे टूर पर जा रहे हैं तो चोरी और ट्रिप कैंसिलेशन के लिए कवर आप ले सकते हैं 

अगर आप के मौजूदा medical insurance में विदेश में भी इलाज करवा है और होम इंश्योरेंस में ट्रैवलिंग के दौरान आपके सामान का बीमा और आपके पास पर्सनल एक्सीडेंट कवर है तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस लेने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपके पास ये सभी इंश्योरेंस नहीं है तो ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए 

जानकारों की मानें तो आपकी ट्रैवल कॉस्ट का 4 से 8 फीसदी ट्रैवल कवर होना चाहिए इंश्योरेंस कंपनी आम तौर पर कई कैटेगरी के तहत फिक्स्ड ऑप्शन देते हैं और इसकी रेंज 15000 से 5000 यानी $50000 तक होती है जो यात्रा की अवधि, बेनिफिट्स, ट्रैवल से जुड़े एरिया पर डिपेंड करती है

travel insurance policy की अवधि बढ़ाने के लिए जो एप्लीकेशन है  वो मौजूद ट्रेवल पॉलिसी कवरेज खत्म होने से पहले किया जाना चाहिए, मौजूदा पॉलिसी की अवधि समाप्त होने से 7 दिन पहले एक्सटेंशन करवाना बेहतर होता है, इतना ही नहीं पालिसी होल्डर इसे यात्रा के दौरान भी एक्सटेंट करा सकता है इसके लिए उन्हें इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगीट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार (types of travel insurance)-

अब मैं आपको कुछ फायदे बताने जा रहा हूं –

ट्रैवल इंश्योरेंस  के फायदे (Benefits of travel insurance)-

फ्लाइट डिले होने से अगर आप की जर्नी में देरी होती है तो travel insurance आपके लिए मददगार साबित होता है इस देरी के कारण होने वाले खाना-पीना, होटल में रुकने का खर्चा, सामान चोरी हो जाता है तब भी इंश्योरेंस कवर करने में मददगार होता है बेग खोना भी इसमें शामिल होता है 

जर्नी के दौरान अगर किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती तो उस स्थिति में भी ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए policy में coverage के आपसे आपके परिजनों को मदद मिलती है जर्नी के दौरान कोई सदस्य अगर बीमार हो जाता है किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तब hospital का सारा खर्च travel insurance के कवर में आता है 

ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार (types of travel insurance)-

दोस्तों करीबन 5-6 तरह के ट्रैवल इंश्योरेंस (Types of Travel Insurance) होते हैं जैसे कि-

डॉमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस (Domestic Travel Insurance) होता है  इसमें कस्टमर को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसी दुर्घटना, सामान खो जाना या फिर मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करता है

अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा (international travel insurance) में वो होता है कि जब आप कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाहर टूरिंग पर जाते हैं तो उस समय विदेश यात्रा के समय में आपका पासपोर्ट या एनी डॉक्यूमेंट खो जाए या आपका प्लेन हाईजैक हो जाए या एक ट्रेवल के समय किसी अन्य तरह की परेशानी आ जाए तो समय के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा करवाना चाहिए 

कॉरपोरेट ट्रैवल इंश्योरेंस (Corporate Travel Insurance) होता है जिसमें कर्मचारियों को मिलता है 

छात्र यात्रा बीमा होता है इसमें छात्रों को bima मिलता है जो विदेश जाते हैं यह डोमेस्टिक रहता है 

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक यात्रा बीमा (senior citizen travel insurance) होता है जिसमें 61 साल से 70 साल तक के लोग इस में आते हैं

परिवार यात्रा बीमा(family travel insurance) होता है कि जिस बीमे में पूरा परिवार कवर होता है और किसी भी परेशानी में वहां से आपको आर्थिक मदद मिलती है

 

यह भी पढ़ें-

Leave a Comment

error: Content is protected !!