best health insurance in india
दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम बात करेंगे की हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले क्या क्या जानकारियां आप को होनी बहुत ही जरूरी है।
भारत में बढ़ती जनसंख्या, बिजी लाइफ स्टाइल और लोगों की अन हेल्थी फ़ूड हैबिट के कारण बीमारियों की गंभीरता बढ़ती जा रही है, इसी के साथ हेल्थ ट्रीटमेंट भी महंगा होता जा रहा है, इस तरह बढ़ती हेल्थ cost के पेमेंट करने और मेडिकल इमरजेंसी को संभालने का एकमात्र तरीका मेडिकल insurance हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस खरीद कर आप भारी भरकम हॉस्पिटल बिल से बच सकते हैं।
भारत में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले हमें किन किन बातों पर विचार करना चाहिए जानते हैं –
Policy से maximum benefit लेने के लिए best health insurance provider चुनना बहुत जरूरी है।
Best health insurance plan चुनने में कुछ टिप्स जान लीजिए –
यह टिप्स आपके बहुत काम आयेंगे।
1.Eligibility criteria –
दोस्तों आमतौर पर इंश्योरेंस प्लान में मिनिमम एज 91 days और मैक्सिमम एज 60 साल होती है।
कुछ प्लान में age पर कोई डस्ट्रिक्शन नहीं होती है। Policy खरीदते समय फैमिली मेंबर की एज को ध्यान में रखें, और उसी के अनुसार प्लान चुनें।
2. Waiting period पर विचार करें, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान और इंश्योरेंस के बेस पर कुछ बीमारियों के लिए 24 से 48 से महीने के लिए वेटिंग पीरियड होता है प्री एक्जिस्टिंग डिजीज के लिए वेटिंग पीरियड होता है और insurance cover का benefits लेने के लिए अलग-अलग क्लांस का कंपैरिजन करें और कम से कम वेटिंग पीरियड के द्वारा ही प्लान चुनें।
3. सही इंश्योरेंस अमाउंट चुनें-
फैमिली मेंबर्स की संख्या और उनकी एज के आधार पर जो इंश्योरेंस के बैक कवर होते हैं उन ब्रांच को चुने जो एक वर्ष में ओवरऑल ट्रीटमेंट बेनिफिट देती हो।
अगर पॉलिसी में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कवर किया जाता है तो फैमिली फ्लोटर प्लानिंग सबसे अच्छा होता है।
4. ऐसे प्लान ले जिसके ज्यादा से ज्यादा नेटवर्क हॉस्पिटल के साथ टाई अप हो।
कैशियस hospitalization के लिए insurance company के द्वारा कवर किए गए हॉस्पिटल के नेटवर्क हॉस्पिटल चेक करें।
ये मेडिकल इमरजेंसी में हॉस्पिटल के बिल्स की पेमेंट करने के लिए बहुत मददगार होगा क्योंकि नेटवर्क हॉस्पिटल में आप कैशलेस इलाज लेने के लिए एलिजिबल होते हैं।
5. No claim bonus वाले plans देखें, नो क्लेम बोनस इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पॉलिसी में क्लेम फ्री इयर्स में claims free years के लिए दिए जाने वाला इंसेंटिव है।
ऐसी फैसिलिटी वाले plans बाद में रिन्यूअल पर बढी हुई कवरेज अमाउंट पर आराम देते हैं।
6. प्रीवेंटिव चेकअप जैसी सुविधा देने वाला प्लान ही चुनें, कुछ हेल्प प्लान होल्डर के लिए रेगुलर इंटरवल पर प्रीवेंटिव हेल्थ केयर के लिए फ्री हेल्थ चेकअप ऑफर करती है इसे उन्हें जल्द से जल्द बीमारियों को पहचान में और अनवांटेड हॉस्पिटलाइजेशन से रोकने में मदद मिलती है इस तरह के प्लान लंबे समय तक हेल्थ की अच्छी कंडीशन को इंजॉय करने में भी मदद करते हैं।
7. Pre and post hospitalization coverage वाले प्लान ही लेने चाहिए, ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान हॉस्पिटलाइजेशन एक्सपेंसिव का पेमेंट करेंगे लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन के एक्सपेंसेस जैसे- एंबुलेंस कोस्ट, मेडिसिंस, डायग्नोस्टिक प्रोसीजर और डॉक्टर फीस के लिए पेमेंट करती है ऐसी पॉलिसीज को चुनने से कंप्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस का आनंद आप ले सकते हैं।
दोस्तों बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लांस चुनते समय विचार करने के इंपोर्टेंस स्ट्रेटजी-
ईजी क्लेम process वाली स्ट्रेटजी को चुनना है क्लेम सेटेलमेंट करते समय यह आपको झंझट से बचाता है
ऑनलाइन ओर ऑफलाइन रिसर्च करना और इंश्योर्ड की सभी हेल्थ केयर नीड्स को पूरा करने वाला एक बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना जरूरी है। best health insurance in india
यह भी पढ़ें-
भारत की 10 सबसे अच्छी हेल्थ इन्सुरेंस कंपनियां
हेल्थ इन्सुरेंस करवाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें