बीमा कितने प्रकार का होता है | how many type of insurance in hindi

type of insurance in hindi

आजकल सभी लोग इंश्योरेंस के बारे में जानने लगे हैं इसलिए सभी लोग इंश्योरेंस करवाते हैं अपने घर का, कार का, स्वयं का,बाइक का एवम् अपने पालतू जानवरों का भी।

इंश्योरेंस एजेंट आपको काफी फोर्स भी करते हैं की आप कोई न कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लो तो ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है की insurance क्या होता हैInsurance कितने प्रकार (type of insurance) का होता है और insurance के क्या – क्या फायदे होते है और क्या-क्या नुकसान होते है।

आज की इस पोस्ट में चर्चा करेंगे कि insurance कितने प्रकार (type of insurance) का होता है कौन सा  insurance आपको करवाना चाहिए जो आपके लिए अच्छा रहे।

बीमा कितने प्रकार का होता है | how many type of insurance in hindi


सबसे पहले हम बात करते हैं कि type of insurance

बीमा क्या होता है (what is insurance)-

अगर मैं सिंपल सी लैंग्वेज में बताऊं तो बीमा का मतलब होता है किसी कंपनी के द्वारा आपके हुए नुकसान, एक्सीडेंट या मृत्यु के ऊपर आपको या आपकी फैमिली को सहायता देने की गारंटी यानी बीमा का सीधा मतलब होता है आपके किसी भी नुकसान की भरपाई करना जैसे- अगर आपने अपना जीवन बीमा कराया हुआ है और आपके साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो लाइफ बीमा कंपनी आपको आपके नुकसान की भरपाई करती है जिसमें डिसेबल्ड होने पर या मृत्यु हो जाने पर यह कोई सिंपल सा एक्सीडेंट हो जाने पर आपको कुछ पेमेंट दी जाती है जो कि आप की बीमा पॉलिसी पर डिपेंड करती है 

जितने ज्यादा अमाउंट कि आप की बीमा पॉलिसी होती है उतना ही ज्यादा आपको कवर मिलता है 

आजकल लगभग हर एक चीज का बीमा होने लगा है हर एक चीज की अलग पॉलिसी होती है जिसमें बताया जाता है कि आपको नुकसान होने पर कितने नुकसान की भरपाई की जाएगी यह सब कुछ पॉलिसी के हिसाब से बताया जाता है अगर आप अलग-अलग कंपनी की पॉलिसी को चेक करना चाहते हैं तो आप पॉलिसी बाजार डॉट.कॉम वेबसाइट पर जाकर के किसी भी कंपनी की बीमा पॉलिसी को चेक कर सकते हैं और दूसरी कंपनी के साथ उनकी पॉलिसीज को कोम्पैर भी कर सकते हैं हम बात करते हैं कि इंसुरेंस कितनी तरह के होते हैं इस कई तरह के होते हैं और सभी के प्लान और पॉलिसी भी अलग-अलग होती है सबसे पहला आता है-

(types of insurance)

1.जीवन बीमा (life insurance)-

अगर कोई जीवन बीमा पॉलिसी लेता है और उसकी डेथ हो जाने पर उसकी फैमिली या उसने जो भी नॉमिनी चुना है उसको उसके क्लैम की पेमेंट रूल के अनुसार उसकी पॉलिसी के हिसाब से दी जाती है इस तरह की पॉलिसी लोग अपने परिवार के लिए ही करवाते हैं ताकि उन्हें कुछ हो जाता है तो उनकी फैमिली को कुछ पेमेंट मिल जाए जिससे वह अपनी लाइफ आराम से बिता सकें

2.हेल्थ इंसुरेंस (health insurance) –

इस तरह के इंसुरेंस में एक लिमिटेड पेमेंट जमा की जाती है और उस आदमी को जिसने पॉलिसी ली है उसको कोई बीमारी हो जाती है तो सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाती है यह पालिसी जरूरी होती है किसी भी इंसान की हर साल में कभी न  कभी हेल्थ खराब हो ही जाती है तो इस तरह की पॉलिसी में कम्पनी हर साल रेगुलर चेक अप का खर्चा भी देती है  type of insurance

आजकल खाने पीने की वजह से हेल्थ खराब होती रहती है यह एक आम बात है और अगर आपके पास हेल्थ insurance पालिसी है तो आप मेडिकल के खर्चे से बच सकते है type of insurance

इस पालिसी में मेडिकल का खर्चा व ओपरेशन का खर्चा शामिल होता है

 

3.ऑटो बीमा (auto insurance) –

आजकल  लगभग हर किसी के पास मोटरसाइकिल है कोई ना कोई ऐसा रिसोर्सेज मिल जाएगा जिसकी पॉलिसी करना काफी जरूरी होता है अगर आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है या आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो उस समय पर बीमा कंपनी आपको आपकी गाड़ी को ठीक कराने के लिए यह दुर्घटना के खर्चे को पूरा करने के लिए क्लेम देती है कुछ गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी बीमा भी किया जाता है जिसमें गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर या फिर पैदल चलने वाले लोग बीमा क्लेम कर सकते हैं यह बहुत ही जरूरी होते हैं क्योंकि हम इतना हार्ड वर्क करके पैसे जमा करके कोई गाड़ी खरीदने हैं और कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उसे ठीक करने के लिए अलग से पैसे चाहिए होते हैं ऐसे में अगर आपने अपनी गाड़ी का इंसुरेंस कराया हुआ है तो पूरा कवर इंश्योरेंस कंपनी देती है

4.होम इंश्योरेंस (home insurance)-

होम इंश्योरेंस में आपके घर की बिल्डिंग और आपके समान के अनुसार पॉलिसी बनाई जाती है इसमें बीमा कंपनी घर और सामान दोनों चीजों के खराब या किसी तरह के एक्सीडेंट होने पर आपको क्लैम देती है -अगर आपके घर में आग लग जाती है, एक्सीडेंट हो जाता है या आपका सामान चोरी हो जाता है या  किसी भी तरह की कोई और दुर्घटना घट जाती है तो insurance कंपनी आपको  क्लैम देती है

5.ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance)-

ट्रैवल इंश्योरेंस अगर आप  ट्रैवलिंग काफी ज्यादा करते रहते हैं या फैमिली के साथ कहीं ना कहीं आते-जाते रहते हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस कराना आपके लिए काफी जरूरी होता है अगर आप सफर पर जाते हैं और आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करेगी

6.फसल बीमा (crop insurance)-

फसल बीमा यानी क्रॉप इंश्योरेंस यह बीमा एस्पेशली किसानों के लिए बनाया गया है और इसको किसानों को हर फसल पर जरूर करवाना चाहिए क्योंकि मौसम का कभी कोई भरोसा नहीं होता है कि कब आप की फसल पर कोई आपत्ति आ जाए, अगर आप अपनी फसल का बीमा करवा लेते हैं तो आप बिना कोई चिंता के खेती कर सकते हैं अगर बारिश या किसी और कारण से आप की फसल खराब हो जाती है तो बीमा कंपनी आप के नुकसान की भरपाई करती है 

 7.पालतू बीमा(pet insurance)- type of insurance

 इस प्रकार का इंश्योरेंस आप अपने घर के किसी भी पालतू जानवर का करवा सकते हैं अगर आप अपने घर में गाय, भैंस पालते हैं तो आप उनका भी बीमा करवा सकते हैं और अगर आप कोई कुत्ता रखते हैं तो आप उसका भी बीमा करवा सकते हैं type of insurance

इन 7 इंसुरेंस के अलावा और भी काफी सारे insurance होते हैं जैसे कि पॉलीटिकल रिस्क के लिए भी किया जाता है और मैरिज के लिए भी किया जाता है इसके अलावा एक डायरेक्ट insurance भी होता है 

 

इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे होते हैं (What are the benefits of insurance)- type of insurance

लोग इंश्योरेंस इसलिए करवाते हैं ताकि उनका कोई नुकसान हो तो कंपनी उसकी भरपाई करे जिस चीज का भी इंश्योरेंस करवाया जाता है वह अगर खराब हो जाती है या चोरी हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी उसकी भरपाई करती है type of insurance

इसी तरह से अगर आप लाइफ इंश्योरेंस करवाते है  और आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है और आपकी मृत्यु हो जाती है और आपकी फैमिली के पास इनकम का कोई सोर्स नहीं होता है उस कंडीशन में काफी फायदेमंद होता है  type of insurance

इसी तरह अगर आपके पास कार या BIKE है और उससे एक्सीडेंट हो जाता है तो एक्सीडेंट में जितना भी नुकसान होता है उसकी भरपाई कंपनी करती है उसको किया जाता है
व्हीकल इंश्योरेंस आमतौर पर दो तरह के होते हैं एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और एक फुल पार्टी इंश्योरेंस 

third party insurance में आपकी कार या बाइक से जो तीसरे पर्सन का एक्सीडेंट होता है कंपनी उसको क्लीन देती है और फुल पार्टी इंश्योरेंस में आपकी कार, बाइक सभी को कवर किया जाता है type of insurance

इंश्योरेंस लेने का एक फायदा यह होता है कि पॉलिसी के लिए अगर आप कोई लोन लेते हैं तो वह इनकम टैक्स फ्री होता है चलिए अब बात करते हैं कि – type of insurance

 

इंश्योरेंस लेने के क्या क्या नुकसान होते हैं (What are the disadvantages of taking insurance)-

 जहां इंश्योरेंस लेने के काफी सारे फायदे होते हैं तो वहीं पर इंश्योरेंस लेने के काफी सारे नुकसान भी होते हैं 

सबसे पहला नुकसान तो यह है कि आपको पॉलिसी के खत्म होने तक पैसे देने पड़ते हैं तभी आप क्लेम कर सकते हैं  type of insurance

दूसरा नुकसान यह है कि अगर आप पॉलिसी सरेंडर करते हैं यानी पॉलिसी को आप वापस करना चाहते हैं तो आपको पूरे पैसे नहीं मिलेंगे जितने आप ने दिए हैं  type of insurance

तीसरा नुकसान यह है  कि life insurance में पैसे रिटर्न नहीं होते हैं अगर आपने कोई है life insurance लिया है और बाद में कभी अगर आपका मूड बदल जाता है और आप लाइफ इंश्योरेंस को वापस करना चाहते हैं तो आपको पैसे वापस नहीं मिलेंगे type of insurance

चोथा नुकसान यह है कि अगर आपने medical health insurance कराया हुआ है तो आपको उसको हर साल RENEW कराना पड़ेगा यानि आपने 1 साल के लिए हेल्थ इंसुरेंस करवा लिया है और आपको कोई भी बीमारी नहीं हुई है तो आप कुछ भी क्लेम नहीं कर पाएंगे और आपने जो भी पैसा खर्च किया है वह सबव वेस्ट जाएगा और इसी तरह से अगले साल आपको दोबारा से वही है Medical insurance लेना पड़ेगा 

यह भी पढ़ें-

सभी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी | term plan

इंश्योरेंस का अर्थ व प्रकार

इंश्योरेंस क्या है? | भारत में बीमा के प्रकार | What is Insurance? | Types of Insurance in India

Leave a Comment

error: Content is protected !!