इन इन्सुरेंस प्लान्स को मत लेना | 5 term insurance plan You Should Avoid

5 term insurance plan and Life Insurance की गलतियां जिनसे आपको बचना चाहिए। बीमा योजनाओं की व्याख्या यहाँ हिंदी में की गई है। यह जानने के लिए पोस्ट को देखें कि आपको खुद को और अपने परिवार को विपरीत परिस्थितियों से बचाने के लिए कौन सी बीमा योजनाएँ खरीदनी चाहिए।

5 term insurance plan You Should Avoid-

हेल्लो दोस्तों इन्सुरेंस तो जरुर हमें लेना चाहिए यह बात तो हम सभी जानते है स्पेशली लाइफ इंश्योरेंस के बारें में बात करें, हेल्थ इंश्योरेंस की बात करें, गाड़ी का इंश्योरेंस तो वैसे ही कंपलसरी होता है लेकिन इन 3 इंपॉर्टेंट इंश्योरेंस के अलावा भी हमें बहुत सारे इंश्योरेंस प्लांस जबरदस्ती बेचे जाते हैं जिनको हम अवॉइड कर सकते हैं

क्यों हमें अननेसेसरीली प्रीमियम भरना है तो ऐसे ही 5 इन्सुरेंस की हम बात करने वाले हैं इस पोस्ट में जिनको हमें अवॉयड करना चाहिए, साथ में हम लाइफ इंश्योरेंस के बारे में भी थोड़ा सा डिस्कस करेंगे कि ऐसे कौन से केसेस होते हैं जब हम लाइफ इंश्योरेंस को भी अवॉयड कर सकते हैं

इन इन्सुरेंस प्लान्स को मत लेना | 5 term insurance plan You Should Avoid

अगर आप स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के बारे में और अच्छे से सीखना चाहते हैं तो हमारी काफी सारी पोस्ट बनी हुई है यह सभी लिंक आपको इस ब्लॉग में मिल जाएंगे….

इसके अलावा भी काफी सारे इंपॉर्टेंट इन्वेस्टमेंट रिलेटेड पोस्ट भी आपको यहाँ  ब्लॉग में मिल जाएंगे

ऐसे इन्जोसुरेंस जो हमें अवॉयड करना चाहिए-

 

1.होम लोन इंश्योरेंस-

इसमें पहला नंबर आ जाता है होम लोन इंश्योरेंस का, देखिये काफी लोग जब घर  खरीदते हैं तो वह होम लोन भी लेते हैं उसके लिए और उसमें ध्यान नहीं देते हैं काफी लोग- जब लोन सैंक्शन लेटर आता है उसके अंदर एक इंश्योरेंस प्रीमियम भी ऐड हो जाता है उस कॉम्पपोनेन्रट पर जनरली हम  ध्यान नहीं देते हैं और यहकॉम्पोनेन्ट आपके इ एम आई में ही add होता है तो एक तरीके से यह वाला जो इंश्योरेंस का प्रीमियम है वह आपका लोन फॉर्म में ही आपको मिल रहा है तो उसके ऊपर आप इंट्रेंस भी भर रहे हैं तो हमारे हिसाब से यह इंश्योरेंस का कोई खास फायदा नहीं है इसको पूरी तरह अवॉयड कर सकते हैं-5 term insurance plan

 

मैं बताता हूं क्यों? why to Avoid-

देखिये यह इन्होसुरेंस हम ले क्यों रहे हैं या फिर बैंक क्यों रहा है तो बैंक का  ऑब्जेक्टिव है कि अगर ऐसा कोई केस होता है कि होम लोन लेने वाले की किसी केस में डेथ हो जाती है तो वह अपने होम लोन की रिकवरी आसानी से कर पाए…. 5 term insurance plan

और दूसरी तरफ लोन लेने वाले का यह है कि यह जो मेरी लायबिलिटीज है यह मेरी फैमिली के ऊपर ना जाए तो दोनों का परपस तो सोल्रव हो रहा है लेकिन हमें यह इंश्योरेंस जनरली महंगी मिल रही है हमारा परपस टर्म इन्सुरेंस से भी सोल्व हो रहा है देखिए जो भी है अगर किसी की लाइफ है और उसकी वजह किसी वजह से डेथ हो जाती है तो वह सारे टर्म इन्सुरेंस से वैसे ही मिल जाते हैं और टर्म इन्सुरेंस वैसे भी सस्ती insurance होती है इसी वजह से शायद बेचने वाले भी इसे कम बेचते है तो हमें तो अपना ही फायदा देखना है और हमारा फायदा है टर्म  इंश्योरेंस को बढ़ा लेने में,

यानि जब भी हम होम लोन ले रहे हैं या किसी भी तरीके हैं किसी भी तरीके का कोई लोन ले रहे हैं जो भी पोर्शन हमारा लोयबिलिटी के अंदर बढ़ रहा है उतना ही पोर्शन हम अपना टर्म कवर बढ़ा सकते हैं

यानि की हम एक एक्स्ट्रा टर्म पॉलिसी ले सकते हैं या फिर जो हमारी एक्स्जेस्टिंग टर्म insurance  चल रही है उसका कवर बढ़वा सकते हैं 5 term insurance plan

 

2.FLIGHT INSURANCE-

जब भी हम एयर ट्रेवल करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा उसके अंदर एक इंश्योरेंस प्रीमियम add होके आ जाता है ऑटोमेटिकली, लेकिन उस चेकबॉक्स को आप हटा भी सकते हैं उस insurance का भी कोई फायदा नहीं है क्योंकि वह भी eventuality कवर कर रहा है कि अगर फ्लाइट के दौरान कोई एक्सीडेंट हो जाता है या फिर कोई की लाइफ  चली जाती है ऐसे इवेंट को वो कवर कर रहे है यह सारे इन्सुरेंस भी आपके टर्म इन्सुरेंस में कवर हो जाते है 5 term insurance plan

 3.CHILD INSURANCE-

तीसरी इंश्योरेंस है चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान काफी लोग चाइल्ड इंश्योरेंस प्लांस को भी बेचते हैं यानी कि अगर आपके कोई बच्चे हैं उनकी एजुकेशन फ्यूचर में आप सिक्योर कर सकते हैं इस तरीके के प्लान है मार्केट में या फिर बच्चे की लाइफ के बीच भी इंश्योरेंस बेची जाती है…… 5 term insurance plan

लेकिन insurance का पहले हमे पर्पस समझना चाहिए, पहली बात तो जो हमारे चिल्ड्रन है वह अर्निंग नही है अल्टीमेटली जो इंश्योरेंस कवर किया जाता है अगर किसी की अर्निंग चली जाती है ऐसे इवेंट को कवर किया जाता है

कि उसकी फैमिली को सफर ना करना पड़े, लेकिन बच्चे हमारे एअर्निंग ही नहीं है तो उनके लिए हमें लाइफ इंश्योरेंस की कोई जरूरत नहीं है… 5 term insurance plan

दूसरे आ जाते हैं जैसे- यह एजुकेशन प्लान्स

ये सारी चीजे तो हमारी टर्म insurance के अंदर कवर हो जाती है तो हमारे को एक comprehensive term insurance plan लेने की जरुरत है 5 term insurance plan

 

4.CREDIT CARD INSURANCE PLANS –

क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस को भी हम अवॉयड कर सकते है

क्रेडिट कार्ड के अंदर कई लोग क्रेडिट कार्ड के अंदर उसका पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो उसके लिए भी इंश्योरेंस प्लान बेचती है क्रेडिट कार्ड insurance कंपनी….

यानि आप किसी कारण से क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर पा रहे हैं जैसे कि हो सकती है या फिर कोई भी हो सकती है किसी का एक्सीडेंट हो सकता है यह सारी चीजें जैसे की किसी की अनिम्प्लिमेंट हो सकती है या फिर कोई डिसेबिलिटी हो सकती है किसी का एक्सीडेंट हो सकता है ये सारी बाते भी वैसे ही टर्म इन्सुरेंस में कवर हो जाती है

और दूसरा क्रेडिट कार्ड पर insurance plan ले या फिर अपने क्रेडिट कार्ड की इतनी ज्यादा इस्पेंडिंग बढ़ाये इससे अच्छा है की फाइनेंसियल डीस्सिप्लिन मेंटेन करके चलें 5 term insurance plan

हम क्रेडिट कार्ड पर कम से कम सामान खरीदें और कुछ इवेंट्स जैसे की- अनइम्पलोइमेंट हो सकती है, कुछ टाइम के लिए किसी को कोई बीमारी हो सकती है, यह सारी चीजों के लिए हम अपना एक एमरजेंसी फण्ड बना सकते हैं इसके बारे में भी हमने कई बार बात की है कि आप की जितनी भी मंथली इनकम है उसका 6 महीने का एक इमरजेंसी फंड जरूर रिज़र्व रखे 5 term insurance plan in hindi

 

5.DISEASE INSURANCE-

आप डिजीज इन्सुरेस को भी अवॉयड कर सकते है

देखिये मार्केट में अब काफी सारे अलग-अलग टाइप के प्लान्स आने शुरू हो गये है कोई कहता है कैंसर स्पिसिफिक प्लान ले लिजिये

अगर आपको कैंसर हो गया तो ऐसे इवेंट को इन्सुरेंस से कवर किया जा सकता है

हार्ट स्पिसिफिक प्लान, COVID स्पिसिफिक प्लान आने लग गये है पिछले 2 सालो में लेकिन इनका भी कोई  मेरे हिसाब से कोई फायदा नहीं है क्योंकि हमें नहीं पता है कि किस तरीके की बीमारी हमे भविष्य में होने वाली है 

तो इससे बेहतर है कि हम एक कंप्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले जो हमारी मैक्सिमम डिजीज कवर करता हो और साथ में प्री एक्सिस्तिंग डिजीज को भी कवर करता हो 5 term insurance plan

 

तो यह तो हमने 5 प्लान्स की बात करी जिनकी हमें जरूरत नहीं होती

अब हम बात करते हैं लाइफ इंश्योरेंस की भी –

कुछ केसेस में लाइफ इंश्योरेंस की भी जरूरत नहीं होती है

लाइफ इन्सुरेंस का पर्पस क्या है ?

अगर किसी की डेथ हो जाती है तो उसकी फैमली को सफर न करना पड़े यानी की उसकी एअर्निंग को रेप्लेस हम करते है लेकिन अगर फैमिली की इनकम पहले से ही काफी अच्छी है तो शायद हमे लाइफ इन्सुरेंस की जरुरत नही पड़े 5 term insurance plan

 

और यह किस केसेस में होता है? 5 term insurance plan

अगर आपके स्पौस यानि हस्बैंड वाइफ ऑलरेडी काफी अच्छी अनिंग करते हैं तो शायद उनको इंश्योरेंस प्लान की जरूरत ना पड़े या फिर अगर आपके पास कुछ इनकम जेनरेटिंग एसेट्स है जैसे- काफी लोगों का रेंटल इनकम होता है उनको जरूरत ना पड़े, काफी लोगों के पास सेविंग काफी अच्छी होती हैं, इंटरेस्ट इनकम काफी अच्छी होती है जहां पर इनकम जेनरेटिंग अच्छी है या फिर मंथली इनकम काफी अच्छी है उस केस में लाइफ इंश्योरेंस की जरूरत नहीं है

और यह कब होता है ?

यह जनरल तब होता है जब आप 40-50 साल में आ जाते हैं तो आपकी लाइफ इंश्योरेंस की रिक्वायरमेंट कम हो जाती है क्योंकि आपके बच्चे भी बड़े होना शुरू हो जाते हैं वह भी इंडिपेंडेंट हो जाते हैं,

लेकिन जो लोग अपना करियर शुरू कर रहे हैं उन लोगों के लिए इंश्योरेंस काफी मस्ट हो जाती है क्योंकि उनकी आने वाले टाइम में भी लाइफ बढ़ सकती हैं ….5 term insurance plan5 term insurance plan

यह भी पढ़ें –

हेल्थ इन्सुरेंस करवाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें 

भारत की 10 सबसे अच्छी हेल्थ इन्सुरेंस कंपनियां

भारत की बेस्ट बीमा कंपनियां 

ICICI TERM

Leave a Comment

error: Content is protected !!