b.ed lesson plan in hindi | लेसन प्लान क्या है पूरी जानकारी

B.ed lesson plan in hindi for all subjects

b.ed lesson plan in hindi

lesson plan related questions and answers 

पाठ योजना का क्या अर्थ है? What is meaning of b.ed lesson plan in hindi?

 पाठ योजना से तात्पर्य उन सभी बातों के क्रमबद्ध तथा विस्तार पूर्वक विवरण से है जिन्हें शिक्षक कक्षा में एक निश्चित समय में पूरा कर लेना चाहता है।

 

 पाठ योजना के जनक कौन है? Who is the father of lesson plan?

दैनिक पाठ योजना के जनक हरबर्ट स्पेंसर हैं। उन्होंने कहा है, कि दैनिक पाठ योजना वह पाठ योजना है, जो प्रत्येक दिन शिक्षक के द्वारा बनाई जाती है, कि उससे अमुक दिन कौन सी विषय वस्तु पढ़ाना है?

जिसे दैनिक पाठ योजना कहा जाता है। इसके द्वारा कक्षा का नियंत्रण, कक्षा में अनुशासन तथा शिक्षक का शिक्षण प्रभावशाली होता है।

 B.ed lesson plan in hindi | lesson plan Format | बीएड पाठ योजना हिन्दी how to make unit plan in b.ed

 दैनिक पाठ योजना का दूसरा नाम क्या है? What is another name for daily lesson plan?

पाठ योजना‘ को ‘शिक्षण की रूपरेखा’ अथवा ‘शिक्षण की योजना‘ के नाम भी से जाना जाता है। जब शिक्षक एक निश्चित अवधि के लिए शिक्षण की योजना तैयार करता है तो उसे दैनिक पाठ योजना या शिक्षण की योजना अथवा शिक्षण की रूपरेखा कहते हैं।

 

 दैनिक पाठ योजना के प्रवर्तक कौन है? Who is the originator of the daily lesson plan?

 बी.एस. ब्‍लूम ।

 पाठ योजना कैसे बनाई जाती है? how to create lesson plan

 एक इफेक्टिव लेसन plan कैसे बनाया जाता है इसके लिए आप यह पढ़ सकते है 

एक उत्तम पाठ योजना कैसे बनाएं: सीखने और सिखाने की प्रक्रिया

  1. उद्देश्यों को रेखांकित करें …
  2. आरंभ का विकास करें …
  3. मूल बात का स्पष्टीकरण देना …
  4. बच्चे जो सीखें उसे प्रयोग में लाएं …
  5. समीक्षा …
  6. निष्कर्ष और पूर्वावलोकन का विकास करें …
  7. प्लान बी तैयार रखें

 

पाठ योजना के पद कौन कौन से है?

लेसन प्लान की रूपरेखा – Structure of Lesson Plan

  • सामान्य सूचना – Simple Information. इसमें पढ़ाई जाने वाले पाठ का शीर्षक, कक्षा, कालांश, अवधि,विषय, प्रकरण, दिनांक,आदी को शामिल किया जाना चाहिए। …
  • सामान्य उद्देश्य …
  • विशिष्ट उद्देश्य …
  • सहायक सामग्री …
  • प्रस्तावना …
  • उद्देश्य कथन …
  • प्रस्तुतिकरण …
  • बोध प्रश्न

 पाठ योजना से क्या तात्पर्य है पाठ योजना किस प्रकार महत्वपूर्ण है?

योजना का तात्पर्य किसी पाठ को विशिष्ट उद्देश्य एवं अपेक्षित व्यवहारी परिवर्तनों की प्राप्ति के संदर्भ में आकर्षक ढंग से नियोजित करने से है। यह कक्षा शिक्षण की पूर्व क्रियात्मक अवस्था कहलाती है। दैनिक पाठ योजना प्रभावी शिक्षण उपकरण के रूप में प्रयोग की जाती है।

 लेसन प्लान कितने प्रकार होते हैं? How many types of lesson plans are there?

पाठ योजना के प्रकार ( Types of lesson plan )
  • वार्षिक पाठ योजना ( Yearly lesson plan )
  • इकाई पाठ योजना ( Unit lesson plan )
  • दैनिक पाठ योजना ( Daily lesson plans )
पाठ योजना का अर्थ समझाइए यह 1 शिक्षक के लिए क्यों उपयोगी है? Explain the meaning of lesson plan Why is it useful for 1 teacher?
अच्छी पाठ योजना की सहायता से एक अध्यापक अपने कार्यों को सो संगठित और क्रमबद्ध रूप से संपादित करता है।
पाठ योजना की सहायता से एक अध्यापक को यह ज्ञान हो जाता है कि उसने अपने शिक्षण उद्देश्यों को कहां तक प्राप्त किया है।
लेसन प्लान एक अध्यापक को अपने उद्देश्य से भटकने से तथा समय की बर्बाद से भी उन्हें बचाता है।
b.ed lesson plan in hindi | लेसन प्लान क्या है पूरी जानकारी
पाठ योजना के सोपान कौन कौन से हैं? What are the steps of lesson planning?
लेसन योजना का निर्माण करने में इस उपागम के अनुसार 14 सोपान निर्धारित किये गये हैं
ये हैं-प्रकरण, कक्षा एवं वर्ग, समय, दिनांक, सामान्य उद्देश्य, पूर्व ज्ञान, विशिष्ट उद्देश्य, पाठ्य संरचना, व्यवहारिक उद्देश्य अधिगम अनुभव,अधिगम उपलब्धि, गृह कार्य, संदर्भ और आत्म निरीक्षण।
b ed lesson plan in hindi

किसी एक पाठ की योजना बनाते समय कौन सी तीन प्रमुख बातें आप ध्यान में रखेंगे?

What are the three main things you will keep in mind while planning a lesson?

पाठ योजना को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उसमें निर्धारित उद्देश्य पूर्णतः स्पष्ट हों। उद्देश्यों के स्पष्ट निर्धारित तथा परिभाषित होने से छात्र तथा शिक्षक दोनों ही सक्रिय रहते हैं। पाठ योजना का निर्माण करते समय शिक्षक को अपनी विषयवस्तु से पूर्णतया परिचित होना चाहिए।

1. विद्यार्थियों की शारीरिक व मानसिक योग्यता व क्षमताओं को जान लेना चाहिए।
2. पाठ योजना निर्माण में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन की जाने हेतु स्थान होना चाहिए।
3. लेसन प्लान बनाने से पहले विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए।
4. पाठ योजना बनाते समय कक्षा-स्तर का ज्ञान अवश्य होना चाहिए।

 पाठ योजना एवं इकाई योजना में क्या अंतर है?

इकाई पाठ योजना और पाठ योजना में अंतर निम्न है ….

 क्रम
 इकाई योजना
 पाठ योजना
1.  इकाई योजना संपूर्ण इकाई अध्याय को ध्यान में रखकर बनाई जाती है।  पाठ योजना अध्याय के किसी एक शीर्षक को पढ़ाने के लिए निर्धारित कालांश के अनुसार बनाई जाती है।
2.  यूनिट प्लान उद्देश्य पर आधारित अथवा रूचि पर आधारित अथवा आवश्यकता पर आधारित हो सकती है।  पाठ योजना में सभी तत्वों का समावेश होता है।
3.  इकाई योजना में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि संपूर्ण इकाई को कितने शीर्षक, कालांश, तथा दिनों में पढ़ाया जाएगा। क्या-क्या सामग्री प्रयुक्त की जाएगी।  पाठ योजना में केवल एक 30 या 40 मिनट के कालांश के शिक्षण की व्यवस्था की जाती है।
4.  इकाई योजना अनेक पाठ योजना का संक्षिप्तीकरण होती है।  पाठ योजना विस्तृत होती है।
5.  इकाई योजना का स्वरूप विषय वस्तु की प्रकृति तथा शिक्षण के उद्देश्यों पर आधारित होता है।  पाठ योजना का स्वरूप शीर्षक पर आधारित होता है।
6.  इकाई योजना में पाठ्यवस्तु के संगठन को महत्व दिया जाता है। lesson plan में पाठ्यवस्तु के प्रस्तुतीकरण को महत्व दिया जाता है।
7.  इकाई योजना का एक छोटा अंश ही पाठ योजना होती है।
 कई पाठ योजनाओं का क्रमबद्ध रूप इकाई योजना है।
8. unit plan विषय वस्तु को मनोवैज्ञानिक रूप से प्रस्तुत नहीं करती है।  पाठ योजना विषय वस्तु को मनोवैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत कर सकती है।
9.  इकाई योजना में किसी कौशल की प्राप्ति नहीं होती है।  पाठ योजना से शिक्षण कौशल का विकास संभव है।
10.  इकाई योजना के अनुसार अध्यापन करने से छात्र में वातावरण के साथ समायोजित स्थापित करने की योग्यता विकसित हो जाती है।  पाठ योजना से यह संभव नहीं है।
11.  इकाई योजना अध्यापन से पूर्व बनाई जाती है।  पाठ योजना इकाई योजना के बाद बनाई जाती है।
12.  इकाई योजना बनाने का कार्य अधिक जटिल एवं श्रम साध्य है।  इकाई योजना बन जाने के पश्चात पाठ योजना आसानी से बन जाती है।

पाठ योजना के उद्देश्य Objects of Lesson plan in hindi –

    पाठ योजना के उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं-
1. कक्षा में शिक्षण की क्रियाओं तथा सहायक सामग्री की पूर्ण जानकारी कराना।
2. निर्धारित पाठ्य वस्तु के सभी तत्वों का विवेचन करना।
3. प्रस्तुतीकरण के क्रम तथा पाठ्य वस्तु के रूप में निश्चितता की जानकारी कराना।

 

 पाठ योजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है? What are the important features of lesson plan?

1. प्रभावी पाठ योजना एक कक्षा में प्रयोग में आने वाली क्रिया की प्रस्तावित रुपरेखा है।
2. कक्षा में पाठ योजना विधिवत लिखित रूप में होनी चाहिए।
3. पाठ योजना किसी न किसी उद्देश्य तथा उद्देश्यों पर आधारित होनी चाहिए।
4. पाठ योजना में प्रयुक्त होने वाली शिक्षण सहायक सामग्री का उल्लेख करना चाहिए जैसे-चार्ट,मॉडल ,मानचित्र,फिल्म स्ट्रिप,स्लाइड आदि। b.ed lesson plan in hindi

 

पाठ से आप क्या समझते हैं? What do you understand by the text?

एक पाठ एक लिखित या मौखिक प्रवचन है जिसमें आंतरिक सामंजस्य होता है। दूसरी ओर, वर्णनात्मक, वह है जो किसी चीज़ का वर्णन करता है (अर्थात यह जानकारी देता है ताकि लोग इसे अपने मन में प्रस्तुत कर सकें)।  

 

आदर्श पाठ योजना क्या है? What is the ideal lesson plan?

आदर्श पाठ योजना के तीन प्रमुख चरण हो सकते हैं- ज्ञान पाठ (Knowledge Lesson), कोशल पाठ (Skill Lesson), रसानुभूति पाठ (Appreciation Lesson)। उक्त तीनों प्रकार के पाठों को भी उचित सौंपानों में विभक्त कर लिया जाना चाहिए ताकि छात्र पाठ्यवस्तु को सरलता से समझ व ग्रहण कर सकें।

 

इकाई पाठ योजना क्या है? What is a unit lesson plan?

इकाई योजना शिक्षक द्वारा इकाई की विषय वस्तु को कक्षा में प्रस्तुत करने की क्रमबद्ध तैयारी है शिक्षक किसी निश्चित क्रम में इकाई की विषय वस्तु को कक्षा में प्रस्तुत करने का मानस बनाता है। इस विषय वस्तु को क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत करने की कार्य योजना और इसको उपायों के रूप में प्रस्तुत किया जाना ही इकाई योजना है।   b.ed lesson plan in hindi

 

 पाठ योजना का ब्लूम उपागम क्या है? What is the bloom approach to lesson planning?

 मूल्यांकन उपागम में शिक्षण के पश्चात् विद्यार्थी के व्यवहारगत परिवर्तनों का मूल्यांकन किया जाता है। इन व्यवहारगत परिवर्तनों का मूल्यांकन भली प्रकार तभी सम्भव है, जब उद्देश्यों का निर्धारण भली प्रकार से किया गया हो। इस उपागम में पाठयोजना के उद्देश्यों को बहुत महत्व दिया जाता है।

 

 दैनिक पाठ योजना को क्या कहते हैं? What is a daily lesson plan called?

लेसन प्लान की परिभाषाओं से यह निष्कर्षतः कहा जा सकता है कि पाठ योजना शिक्षण का ऐसा व्यवस्थित रूप है, जिसमें अध्यापक उद्देश्यों, पाठ्य सामग्री के बिन्दुओं, शिक्षण विधि, शिक्षण सहायक सामग्री, छात्र क्रियाएँ, पुनरावृत्ति, मूल्यांकन आदि का निर्धारण करता है, इसे ही “दैनिक पाठ योजनाकहते हैं। 

 

पाठ योजना कैसे बनाया जाता है? How is a lesson plan made?

निम्न स्टेप से आप पाठ योजना तैयार कर सकते है

  1. उद्देश्यों को रेखांकित करें …
  2. आरंभ का विकास करें …
  3. मूल बात का स्पष्टीकरण देना …
  4. बच्चे जो सीखें उसे प्रयोग में लाएं …
  5. समीक्षा …
  6. निष्कर्ष और पूर्वावलोकन का विकास करें …
  7. प्लान बी तैयार रखें

 

पाठ योजना के कितने प्रकार हैं? How many types of lesson plans are there?

पाठ योजना के प्रकार (path yojna ke prakar)
  1. व्यापक पाठ योजना यह एक दीर्घकालीन पाठ योजना है। …
  2. सूक्ष्म पाठ योजना यह पाठ योजना अल्पकालीन पाठ योगना हैं। …
  3. लिखित पाठ योजना वे पाठ योजनायें जिन्हें शिक्षक कक्षा मे शिक्षण से पहले लिखित रूप में तैयार करता हैं, लिखित पाठ योजनायें कहलाती हैं। …
  4. अलिखित पाठ योजना b.ed lesson plan in hindi

 

 बीएड लेसन प्लान फॉर्मेट B.Ed Lesson Plan Format

lesson plan format b.ed

b.ed lesson plan in hindi pdf 

विद्यालय का नाम –                 कक्षा- 8 
दिनांक-                                 कालांश-  
विषय-                                   समय अवधि-  35 मिनट

 प्रकरण- b.ed lesson plan in hindi

 शिक्षण उद्देश्य-

उद्देश्य अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन
1.ज्ञानात्मक 1. विद्यार्थी बल का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
2. विद्यार्थी बल के प्रभाव का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।
2.अवबोध 1. विद्यार्थी बल का प्रत्यभिज्ञान कर सकेंगे।
2. विद्यार्थी बल के प्रभाव की पहचान कर सकेंगे।
3.अनुप्रयोगात्मक 1. विद्यार्थी बल को समझ सकेंगे।
2. विद्यार्थी बल के प्रभाव को समझ सकेंगे।
3. छात्र बल के प्रभाव की पहचान कर सकेंगे।
4.कोशल 1. विद्यार्थी बल के प्रभाव को जानने में दक्ष हो सकेंगे।
2. विद्यार्थी बल के प्रभाव का चित्र बना सकेंगे
b.ed lesson plan in hindi pdf 
आवश्यक सामग्री:-

स्वेत वर्तिका (चाक), लपेट-फलक,संकेतक, चार्ट व अन्य कक्षा उपयोगी सामग्री आदि।

 शिक्षण बिन्दु:-

               1. b.ed lesson plan in hindi

               2. lesson plan in hindi pdf 

               3. b.ed lesson plan in hindi for science 

 पूर्व ज्ञान:-      विद्यार्थी प्रकरण व उसके प्रभावों के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं।

 प्रस्तावना:-
क्र.स. छात्राध्याप्क क्रियाएं विधार्थी क्रियाएं
1. b.ed lesson plan in hindi
2. b.ed lesson plan in hindi
3. b.ed lesson plan in hindi
4. b.ed lesson plan in hindi
5. b.ed lesson plan in hindi
समस्यात्मक

   
 उद्देश्य कथन:-

                    छात्रों! आज हम प्रकरण के बारें में विस्तृत अध्ययन करेंगे।

मूल्यांकन प्रश्न-

  1. वस्तुनिस्ठ प्रश्न

          (A)          (B)      (C)       (D)

2.सत्य/असत्य

3.रिक्त स्थान

4.अतिलघु

5.लघुतरात्मक

गृहकार्य प्रश्न-

         1 या 2 प्रश्न प्रकरण से सम्बन्धित

     पर्यवेक्षक टिप्पणी                                                                                     हस्ताक्षर पर्यवेक्षक

 

दोस्तों उपरोक्त b.ed lesson plan in hindi format के आधार पर आप अपना लेसन plan बना सकते है

b.ed lesson plan in hindi pdf download now

Leave a Comment

error: Content is protected !!