Commerce lesson plan in hindi 2024 | कॉमर्स लेसन प्लान इन हिंदी

[BEST] commerce lesson plan in hindi 

दोस्तों इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है हम यहाँ पर विभिन्न प्रकार के लेसन प्लान लेकर आते रहते है जिसका उपयोग आप बी.एड व एस टी सी में कर सकते है दोस्तों हमे पता है की हम बहुत मेहनत से लेसन प्लान तैयार करते है आपके लिए, हमारे इस ब्लॉग पर आपको लगभग सभी प्रकार के लेसन प्लान मिल जायेंगे…..commerce lesson plan in hindi 

इसलिए आप हम से टेलीग्राम के द्वारा जुड़ सकते है वहां पर हम डेली नये लेसन प्लान लेकर आते है

यहाँ पर आपको फ्री व पैड लेसन प्लान मिलेंगे

20 लेसन प्लान्स का पीडीऍफ़ सेट आपको काफी कम मूल्य में मिल जायेंगा

वाणिज्य पाठ योजना / वाणिज्य शास्त्र लेसन प्लान 

commerce lesson plan in hindi 2023 | कॉमर्स लेसन प्लान इन हिंदी

Commerce lesson plan

वाणिज्य दैनिक पाठ योजना

कॉमर्स लेसन प्लान

 COMMERCE LESSON  PLAN PAGE 1

 विद्यालय-  दिनांक
 विषय-  कक्षा– 11
 कालांश-  अवधि– 30 मिनट
 प्रकरण – लेखाशास्त्र

 

सामान्य उद्देश्य-

1.छात्रो को वाणिज्य की सामान्य जानकारी देना

2.छात्रों को लेखाशास्त्र से अवगत करवाना

  1. छात्रों में वाणिज्य विषय के प्रति रूचि विकसित करना

 

शिक्षण उद्देश्य-

S.N प्राप्य उद्देश्य अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन
1. ज्ञानात्मक 1. विद्यार्थी लेखाशास्त्र से संबंधित ज्ञान का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।

2.विद्यार्थी लेखाशास्त्र के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

2. अवबोधात्मक 1.विद्यार्थी लेखाशास्त्र के संबंध में व्याख्या कर सकेंगे।
3. अनुप्रयोगात्मक 1.विद्यार्थी लेखाशास्त्र से संबंधित ज्ञान का व्यावहारिक जीवन में उपयोग कर सकेंगे।
4. कोशलात्मक 1.विद्यार्थी लेखाशास्त्र से संबंधित सारणी बना सकेंगे।

2.विद्यार्थी लेखाशास्त्र से संबंधित चार्ट बनाने का कौशल विकसित कर सकेंगे।

5. अभिवृति 1.विद्यार्थी लेखाशास्त्र के संबंध में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर सकेंगे।
6. अभिरुचि 1.विद्यार्थी लेखाशास्त्र से संबंधित पत्र पत्रिकाओं, पाठ्य पुस्तकों एवं अन्य संबंधित साहित्य के बारे में रुचि विकसित कर सकेंगे।

COMMERCE LESSON  PLAN PAGE 2

commerce lesson plan in hindi 

शिक्षण बिन्दु-

  1. अंतिम खाते का अर्थ
  2. विभिन्न लेखों की तयारी

शिक्षण सहायक सामग्री-

श्यामपट्ट, चाक, झाडन व प्रकरण से संबंधित चार्ट एवं अन्य कक्षा प्रयोगी सहायक सामग्री।

पूर्वज्ञान-

विद्यार्थी लेखाशास्त्र के बारे में सामान्य जानकारी रखते हैं।

प्रस्तावना प्रश्न-

S.N छात्राध्यापक क्रियाएं छात्र क्रियाएं
1.  वह पुस्तक जिसमे दूकान के लेन-देन की जानकारी रखी जाती है क्या कहलाती है?  खाताबही
2.  खाताबही क्यों बनाई जाती है ?  अंतिम खाता आसानी से बनाने के लिए
3.  अंतिम खाता किसे है?  समस्यात्मक प्रश्न
4.
5.

 

उद्देश्य कथन-

आज हम अंतिम खाता के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे।

COMMERCE LESSON  PLAN PAGE 3

प्रस्तुतिकरण(पाठ का विकास)-

शिक्षण बिन्दु छात्राध्यापक क्रियाएं छात्र क्रियाएं श्यामपट्ट सार
1.अंतिम खाते का अर्थ – विकासात्मक प्रश्न-

1. वित्तीय वर्ष से क्या समझते है?

2.वित्तीय वर्ष में किस तरह के कार्य किये जाते है?

3. व्यवसायी अपने पुरे साल की आय किस तरह जोड़ते है?

 

जो 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च तक चलता है

व्यवसायी जो भी कमाते है उसका कर देते है

निरुत्तर

छात्राध्यापक कथन-

अंतिम खाता का मतलब है की जब हम अपने व्यापार को प्रारंभ करते हैं तो उसके अंतिम समय के लिए जब खाता बनाते हैं जिससे लाभ हानि खाता का जिसमें लाभ या हानि को देखा जाता है यह खाता अंतिम खाता है कि नाम से जाना जाता है जब लाभ होता है या हानि होता है इसे बनाया जाता है वर्ष के लास्ट समय गया 1 अप्रैल से 21 मार्च तक बढ़ाया जा सकता है 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच भी बनाया जा सकता है

 

विद्यार्थी ध्यानपूर्वक सुनेंगे।

जब हम अपने व्यापार को प्रारंभ करते हैं तो उसके अंतिम समय के लिए जब खाता बनाते हैं जिससे लाभ हानि खाता का जिसमें लाभ या हानि को देखा जाता है
बोध प्रश्न-

1. अंतिम खाता कब बनाया जाता है?

2. अंतिम खाता किसे कहते है ?

2.विभिन्न लेखों की तैयारी विकासात्मक प्रश्न-

1. अंतिम खाता कैसे तैयार किया जाता है?

2. खाताबही किसे कहते है?

3. खाते बही में कोनसी बहिया तियार की जाती है?

 

अंतिम खाते की खातेबाही

हिसाब-किताब की मुख्य पुस्तक

निरूतर

छात्राध्यापक कथन-

अंतिम खाते के अंतर्गत लाभ-हानी खाता का चिठा बनाया जाता है

यह फर्म की वार्षिक स्थिती बताता है

 

विद्यार्थी ध्यान पूर्वक सुनेंगे व तथ्य को समझेंगे।

 

यह फर्म की वार्षिक स्थिती बताता है

बोध प्रश्न-
हम चिट्टे को विवरण क्यों कहते है?
आप लेखन चक्र से क्या समझते है?

 

commerce lesson plan in hindi PAGE 4

मूल्यांकन प्रश्न-

1.लाभ हानि खाता किसे कहते है ?

  1. व्यापारिक खाते और उत्पादन खाते में क्या अंतर है?

निरिक्षण कार्य –

 शिक्षक छात्रों के द्वारा किये गये कार्य का निरीक्षण करेंगा

गृहकार्य-

  1. अंतिम खाते को चार्ट के द्वारा प्रदर्शित करें।

commerce lesson plan in hindi 

यह भी पढ़े –

माइक्रो टीचिंग पाठ योजना साइंस

इकाई पाठ योजना क्या होती है

 रसायन विज्ञान लेसन प्लान फॉर बीएड

माइक्रो टीचिंग क्या हैं इसका अर्थ,अवधारणा,इतिहास,परिभाषाएँ व आवश्यकता

1 thought on “Commerce lesson plan in hindi 2024 | कॉमर्स लेसन प्लान इन हिंदी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!