copa objective questions and answers pdf in hindi | कोपा ट्रेड पेपर पीडीऍफ़

copa objective questions and answers pdf in hindi

आईटीआई कोपा ट्रेड के छात्रों के लिए यहाँ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह हमने आपके लिए तैयार किया है ये सभी प्रश्न हमने सिर्फ पुराने पेपरों से लिए है कोई भी प्रश्न हमने अपने पास से नहीं लिखा है | आईटीआई कोपा का यह मॉडल पेपर ही है इस आधार पर आप मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकते है …..

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. किसी कम्प्यूटर सिस्टम या नेटवर्क में सुरक्षित सूचनाओं को अनाधिकृत तरीके से चुरा लेना या डेटा का प्रयोग करना इत्यादि कहलाता है

(a) साइबर स्टॉकिंग

(c) स्पैम

(b) हैकिंग✔

(d) पहचान का चोरी होना

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. इण्टरनेट के माध्यम से वस्तु की खरीद, बिक्री करना, जिसमें मुद्रा सम्मिलित होती है। इस प्रक्रिया को कहते हैं

(a) ई-एक्सचेंज (b) ई-सेलिंग (c) ई-परचेजिंग (d) ई-कॉमर्स✔

 

  1. निम्न में से कौन व्यापार की Financial Position को प्रदर्शित करता है

(a) Income statement

(b) Balance sheet✔

(c) Earn को बरकरार रखने की स्टेटमेन्ट

(d) Cash flow स्टेटमेन्ट

 

  1. टैली (Tally) में रिपोर्ट प्रिण्ट करने के लिए किस कुँजी का प्रयोग किया जाता है?

(a) Ctrl + P

(b) Shift + Alt + P

(c) Alt + P✔

(d) Ctrl + Alt + P

 

  1. निम्न में से कौन-सा मैथड स्ट्रिंग को capital letters में परिवर्तित कर देता है?

(a) Len ()

(c) LCase ()

(b) UCase ()✔

(d) ये सभी

 

  1. ………करण्ट प्रोसीजर के अन्दर वेरिएबल की वैल्यू को दर्शाता है।

(a) Immediate window

(b) Locals window✔

(c) Watches window

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  1. फ्लोचार्ट का प्रारम्भ तथा अन्त दर्शाने के लिए निम्न में से क्या उपयोगी है?

(a) डिसीजन

(c) टर्मिनल✔

(b) फ्लोलाइन

(d) कनेक्टर

 

  1. किसी टैक्स्ट को बोल्ड में लिखने के लिए कौन-सा टैग प्रयोग किया जाता है?

(a) <bold>

(c) <c>

(b) <b>✔

(d) <d>

 

  1. किसी HTML डॉक्युमेण्ट का प्रारम्भ और अन्त का टैग कौन-सा होता है?

(a) <head>… </head>

(b) <body> … </body>

(c) <html> … </html>✔

(d) <web>… </web>

 

  1. किसी व्यक्ति को ई-मेल द्वारा मेल भेजने के लिए प्राप्तकर्ता को किस जानकारी का होना अति आवश्यक है?

(a) इण्टरनेट

(c) टेलीफोन लाइन

(b) मॉडम

(d) ई-मेल एड्रेस✔

 

  1. www पर वेब पेज को सर्व करने में कौन-सा प्रोटोकॉल प्रयोग किया जाता है

(a) FTP

(c) TCP

(b) HTTP✔

(d) IP

 

  1. कोएक्सियल केबल के माध्यम से इण्टरनेट की सुविधा को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के लिए प्रयोग होता है

 

(a) डायल-अप कनेक्शन

(c) सैटअप बॉक्स

(b) मॉडम

(d) केबल मॉडम✔

 

 

  1. निम्न में से किस नेटवर्क टोपोलॉजी को Completely Connected नेटवर्क भी कहा जाता है?

(a) स्टार टोपोलॉजी

(b) बस टोपोलॉजी

(C) रिंग टोपोलॉजी

(d) मैश टोपोलॉजी✔

 

  1. इनमें से किस ‘की’ (Key) के द्वारा किसी सारणी में किसी पंक्ति को खोजा जा सकता है?

(a) प्राइमरी की

(C) कैन्डीडेट की

(b) ऑल्टरनेट की✔

(d) ये सभी

 

  1. पूर्वनिर्मित टैक्स्ट तथा कलर स्कीमों के फॉर्मेट के सेट को कहते हैं

(a) कलर स्कीम

(b) एनीमेशन

(c) टेम्पलेट✔

(d) प्रेजेन्टेशन स्कीम

 

  1. ऐक्सल में एक्टिव सेल के कन्टेन्ट्स को कौन डिस्प्ले करता है?

(a) नेम बॉक्स

(b) रॉ हेडिंग्स

(C) फॉर्मूला बार✔

(d) टास्क पेन

 

  1. राइटर को कौन-सा एक्सटेन्शन बाइ डिफॉल्ट (By default) द्वारा दिया जाता है

(a) .odt✔

(c) .doc

(b) .com

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  1. सभी वर्ड डॉक्युमेण्टों के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होता है?

(a) .TXT

(b) .WRD

(c) .FILL

(d) .DOC✔

 

  1. बिलिंग अकाउण्ट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा सम्भावना है?

(a) वर्ड प्रोसेसिंग

(c) स्पैडशीट✔

(b) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिशिंग

(d) वेब ऑयरिंग

 

  1. डॉक्युमेण्ट के टैक्स्ट को दाएँ और बाएँ दोनों हाशियों (मार्जिन) पर कौन-सी जस्टीफिकेशन एलाइन करती है?

(a) राइट              (b) जस्टीफाइड✔

(c) दोनों साइड़      (d) बलंसेद

 

  1. किसी विण्डो के किस भाग में सम्बन्धित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है?

(a) टाइटल बार✔

(c) टूलबार

(b) मेन्यू बार

(d) स्टेट्स बार

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. MS-DOS में कितने प्रकार के आदेश होते हैं?

(b) 3

(a) 2✔

(c) 4

(d) 5

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन्स चलाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम की क्षमता को कहते हैं।

(a) मल्टीटास्किंग✔

(C) मल्टी यूजर

(b) टाइम शेयरिंग

(d) सिंगल यूजर

 

  1. कौन-सी रैम (RAM) को बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है?

(a) DRAM✔

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(b) SRAM

(d) इनमें से कोई नहीं

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में निम्न में से किसका प्रयोग किया गया?

(a) एकीकृत परिपथ✔

(b) ट्रांजिस्टर

(c) सिलिकॉन चिप

(d) वैक्यूम ट्यूब

 

  1. उच्चारण से आप क्या समझते हैं?

(a) कथन की अभिव्यक्ति

(b) किसी कैरेक्टर को बोलने का तरीका✔

(C) शब्दावली को बोलने का तरीका

(d) सुनना

 

  1. This House …… in 1970 by my grandfather. सही विकल्प का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें।

(a) Built

(b) Was built✔

(c) Was build

(d) Has built

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. लेखक…….. के लिए लिखता है।

(a) सूचना देने✔

(b) सूचना प्राप्त करने

(d) उपरोक्त सभी

(c) अन्तराल बनाने

 

  1. …… the step when you go in.

सही विकल्प का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें।

(a) Consider (b) Mind✔ (c) Attend (d) Look

 

  1. CPU में ………. . होता है।

(a) ALU + CU✔

(c) RAM

(b) ROM + ALU

(d) OMR

 

  1. तिथि और समय……. पर प्रदर्शित होता है।

(a) टास्क बार (b) स्टेटस बार (c) सिस्टम ट्रे✔ (d) लाँच पैड

 

  1. ……. ‘सक्रिय सेल के एड्रेस को प्रदर्शित करता है।

(b) नेम बॉक्स✔

(d) लेफ्ट इण्डेण्ट

(a) ऑटो फिल

(d) लेफ्ट इन्डेन्ट

 

  1. नेटवर्क की यह सहत……….से सम्बन्धित होती है

(a) बिट्स

(c) पैकेट्स ✔

(b) फ्रेमस

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  1. सन्देश वह संकेतक है जो……….. कार्य करता है।

(a) ग्राही के लिए प्रेरक की तरह✔

(b) दर्शकों के समूह के लिए प्रेरक की तरह

(c) ध्वनि को कम करने के लिए

(d) वक्ता के लिए प्रेरक की तरह

 

  1. श्रवणशक्ति एक…… प्रक्रिया है।

(a) शारीरिक✔

(c) सांस्कृतिक

(b) मनोवैज्ञानिक

(d) सामाजिक

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. स्व: जागरूकता का बोध सीधे…. से होता है।

(a) हृदय

(c) मनुष्य

(b) व्यक्तित्व✔

(d) समाज

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. NSIC का मुख्यालय…. में स्थित है।

(a) दिल्ली✔

(c) अलवर

(b) जयपुर

(d) भोपाल

 

  1. साक्षात्कार के लिए आपको कब जाना चाहिए?

(a) 2 घण्टे पूर्व

(b) 1 घण्टा जल्दी

(c) 30 मिनट जल्दी

(d) ठीक समय पर✔

 

  1. RBI की समर्थक संगठन…….है!

(a) IDBI✔

(b) ICICI

(c) IFCI

(d) ये सभी

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. ATM का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Any time money

(b) Automatic teller machine✔

(c) Automatic money

(d) Assist time money

 

  1. अक्टूबर 2014 में मापी गई भारत की नामिक GDP (कुल घरेलू उत्पाद) थी।

(a) $ 2.047 ट्रिलियन✔

(c) $7.277 ट्रिलियन

(b) $1,625

(d) $5,777

 

  1. ऑनलाइन बैंकिंग के प्रयोग से आप….. कर सकते हैं।

(a) पासबुक का प्रयोग

(b) पैसे ट्रान्सफर✔

(c) डेबिट बिल का प्रयोग

(d) क्रेडिट बिल का प्रयोग

 

  1. GDP का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Gross Domestic Product✔

(b) General Domestic Product

(c) General Domestic Process

(d) Gross Domestic Process

 

  1. वर्तमान समय में, स्टील का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?

(a) भारत

(d) चीन✔

(b) अमेरिका

(c) जर्मनी

 

  1. भौतिक जोखिम में……… शामिल है।

(a) वायरस

(c) अनुपयुक्त तापमान

(b) परजीवी✔

(d) उपयुक्त तापमान

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. दुर्घटना……………..है।

(a) अनुचित या अभद्र व्यवहार

(c) अनापेक्षित घटना✔

(b) अपेक्षित घटना

(d) ये सभी

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. इनमें से किसे जैविक माना जाता है?

(a) लिथोस्फीयर

(c) जीवित✔

(b) अजीवित

(d) इनमें से कोई नहीं

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. हाथों की सुरक्षा के लिए……….का प्रयोग करना चाहिए

(a) लम्बी बाजू वाली कमीज

(c) बॉडी हार्नेस

(b) शील्ड

(d) दस्ताने✔

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. इनमें से क्या बायोडिग्रेडेबल (जो प्राकृतिक रूप से पृथ्वी में घुल-मिल जाए ताकि पर्यावरण को हानि न हो) है?

(a) लोहे की कीले

(c) चमड़े की बेल्ट ✔

(b) प्लास्टिक मग्स

(d) सिल्वर फोइल

copa objective questions and answers pdf in hindi

  1. EPF और MP अधिनियम…….. में स्थापित किया गया था

(a) 1952✔

(b) 1953

(d) 1951

(c) 1948

आईटीआई कोपा ट्रैड मॉडल पेपर | COPA CBT TEST MODEL PAPER | copa trade question paper

copa objective questions and answers pdf in hindi | कोपा ट्रेड पेपर पीडीऍफ़

Leave a Comment

error: Content is protected !!