B.ed/BSTC sessional work Kaise banaye | B.ed सेशनल वर्क कैसे बनाये ?
sessional work download kare | सत्रीय कार्य /समसामयिक कार्य डायरी
हेल्लो दोस्तों आज बात करेंगे sessional work की ?
आज हम यहाँ पर बी.एड. एवं BSTC के दोरान बनाये जाने वाले सभी सत्रीय कार्य /समसामयिक कार्य [ sessional work] की जानकारी देने वाले है तो पोस्ट को पूरी पढियेगा…
दोस्तों अगर आप बीएड कर रहे है तो आपको सभी प्रकार के शिक्षण कार्य सिखने होंगे ताकि आप अपना शिक्षण कार्य बहुत ही निपुणता से कर सके ..sessional work of b.ed in hindi pdf
साथ ही आपका शिक्षण कार्य बहुत ही प्रभावशाली हो सके इसके लिए बीएड में कुछ सहगामी क्रिया करनी होती है उन क्रियाओ में से एक है सत्रीय कार्य या समसामयिक कार्य
बीएड सत्रीय कार्य क्या होता है?
बी.एड सत्रीय कार्य क्या है
सत्रीय कार्य दूरस्थ शिक्षा पद्वति का एक महत्वपूर्ण अंग होता है । विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले सत्रीय कार्य को बनाकर अपने अध्ययनरत शिक्षा केन्द्र में जमा करवाना होता है । सत्रीय कार्य में प्राप्त अंक का अंतिम रिजल्ट में 30 प्रतिशत भारांक होता है । sessional work of b.ed in hindi pdf
बीएड सत्रीय कार्य sessional work–
बीएड सत्रीय कार्य के लिए कॉलेज डायरी देती है उसी में यह कार्य करना होता है अगर कॉलेज ना देने पर स्वयं को बनानी होगी
सत्रीय कार्य किसी भी एक टॉपिक पर विस्तृत होना चाहिए
जैसे-किसी कवि का जीवन परिचय और उसका व्यक्तित्व , वैज्ञानिक का जीवन परिचय और योगदान
बीएड सत्रीय कार्य सभी 9 पेपर्स के लिए बनाया जाता है 9 डायरी तैयार करनी होती है….
हर बीएड कॉलेज व पेपर का सत्रीय कार्य अलग-अलग होता है यह शिक्षक पर निर्भर करता है
डायरी को कवर करके थोडा डेकोरेटिव किया जाता है इसके बाद 1st पेज बनाना होता है
2 nd पेज पर इंडेक्स बनाना होता है
प्रत्येक पॉइंट को हेडिंग लगा के लिखना चाहिए व सब हेडिंग का प्रयोग भी करना चाहिए….
बीएड सत्रीय कार्य डायरी वर्क नीट एंड क्लीन होना चाहिए
बीएड सत्रीय कार्य का फॉर्मेट आप यहाँ देख सकते है हमने यहाँ बीएड प्रथम वर्ष के बीएड सत्रीय कार्य की डायरी तैयार की है यहाँ सभी 9 पेपर आपको मिल जायेंगे…
अगर आपको यहाँ हमारे बताये टॉपिक पर बीएड सत्रीय कार्य नही करना तो आप बीएड सत्रीय कार्य डायरी फॉर्मेट देखे कर अपने टॉपिक पर आसानी से बना सकते है …..
बीएड प्रथम वर्ष के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार किये हुए सभी पेपर के सत्रीय कार्य आपको यहाँ उपलब्ध करवाए गये है ….
नाममात्र का शुल्क लिया जा रहा है जिसकी राशि 99 रुपये कॉम्बो पैक है……(9 पेपर है )
बीएड प्रथम वर्ष सभी पेपर्स के सत्रीय कार्य / समसामयिक कार्य- [ sessional work PDF download]
- Childhood and growing up
- Learning and teaching
- Language across curriculum
- Understanding of ICT and its applications
- Understanding of ICT and its applications II
- Knowledge and curriculum
- Assessment for learning
B.ED. sessional work PDF download

सत्रीय कार्य / समसामयिक कार्य डाउनलोड
बीएड प्रथम वर्ष स्त्रीय कार्य Work of B.Ed first year –
कृपया ध्यान देवे-
- आप स्त्रीय कार्य के फाइल/ डायरी अपने कार्यक्रम के प्रभारी के पास स्वयं जमा करवा सकते है या पंजीकृत डाक द्वारा भी भेज सकते है
- आप अपने हित में सभी स्त्रीय कार्यो के उत्तरों की एक प्रतिलिपि अपने पास रख सकते है…
यह भी पढ़े-
B.Ed में लगने वाला फाइनल लेसन प्लान कैसे बनाये
पाठ योजना क्या है पाठ योजना कसे बनाये
How to create a lesson plan format