शिक्षण योजना कक्षा 1 | Hindi Lesson Plan pdf

हेल्लो ……….दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Hindi Lesson Plan pdf वाले ब्लॉग पर दोस्तों इस ब्लॉग पर हम बीएड व डी एल एड से से सम्बन्धित सभी विषयों के लेसन प्लान लेकर आते है…शिक्षण योजना कक्षा 1

और आज हम शिक्षण योजना कक्षा 1 के लिए लाये है जिसका है प्रकरण – हुआ सवेरा 

इसके साथ ही आपको यहाँ पर हिन्दी की माइक्रो टीचिंग pdf फाइल भी उपलब्ध करवाई गयी है

बीएड इंटर्नशिप देनिक पाठ योजना के लिए आप हमारे इस ब्लॉग की केटेगरी को चेक कर सकते है

class 1 hindi lesson plan | क्लास 1 कलरव शिक्षण योजना प्रकरण - दादाजी है 

DOWNLOAD IMAGE

 

शिक्षण योजना कक्षा 1 Shikshan yojna class 1 

दिनांक कक्षा विषय प्रकरण अवधि
1 कलरव हुआ सवेरा 35-40 मिनट

 

लर्निंग आउटकम-

  1. बच्चों मैं रोजमर्रा के आवश्यक क्रियाकलापों की जानकारी होगी।
  2. विद्यार्थियों को समय के महत्व की जानकारी मिलेगी।
  3. बच्चों में अच्छे शिष्टाचार का विकास होगा।

 

प्रकरण- हुआ सवेरा

 

सीखने सिखाने की सामग्री-

पाठ से संबंधित चार्ट व दीक्षा एप वीडियो।

 

शिक्षण अधिगम प्रक्रियाये एवं गतिविधिया-

प्रथम दिवस

क्र.स. चरण समय अवलोकन
शिक्षण के प्रारम्भ में-

शिक्षक बच्चों से कुछ प्रश्न पूछेंगे

1.    बच्चों आप सोकर कब उठते हो?

2.   सोकर उठने के बाद क्या करते हैं?

3.   कौन-कौन नहा कर स्कूल आते हैं?

शिक्षण योजना कक्षा 1
5 मिनट प्रश्नोत्तरी

 

शिक्षण के दौरान-

शिक्षक बच्चों को कविता की 4 पंक्तियों का अर्थ बताता है।

शिक्षक बच्चों को प्रोत्साहित करता है सुबह जल्दी उठने के लिए।

बच्चों को अपने अंगों की साफ-सफाई करने के बारे में बताता है शिक्षक बच्चों से सुबह के दृश्य का वर्णन करता है।

शिक्षण योजना कक्षा 1
1 5मिनट परिचर्चा व सहभागिता

 

शिक्षण के बाद में –

शिक्षक कविता समझाने के बाद बच्चों को कविता की चार पंक्तियां पढ़ाता है और बच्चों को उन्हें दोहराने के लिए कहता है।

गतिविधियां 

शिक्षक बच्चों को गोलाकार रूप में खड़ा करता है और बच्चों से अप व डाउन का खेल खिलाता है।

जो बच्चा आउट हो जाता है उससे शिष्टाचार संबंधित बातों का अनुकरण करने को कहता है।

शिक्षण योजना कक्षा 1
10 मिनट

 

 

5 मिनट

जिज्ञासा व ध्यान केन्द्रित करना

 

गृह कार्य-

शिक्षक बच्चों को सुबह होने पर कौन सा पक्षी बोलता है इसकी जानकारी याद करने के लिए कहता है।

 

दितीय दिवस

क्र.स. चरण समय अवलोकन
शिक्षण के प्रारंभ में-

शिक्षक बच्चों से सबसे पहले प्रश्न पूछते हैं।

1.    कौन-कौन सुबह जल्दी उठते हैं?

2.   बच्चों किस – किस ने सुबह मंजन किया था?

3.   बच्चों अपना अपना ग्रह कार्य बताओ?

शिक्षण योजना कक्षा 1
5 मिनट प्रश्नोत्तरी
शिक्षण के दौरान-

शिक्षक कविता की अंतिम चार पंक्ति कुल्ला करके ……….पढ़ने जाते……

को हाव भाव के साथ पढ़ाते हैं और उसका अर्थ बच्चों को बताते हैं कि बच्चों रोज सुबह मंजन करके कुल्ला करना चाहिए अर्थात मुंह को अच्छी तरह से गरारे करके धोना चाहिए। नहीं तो दातों में सड़न होने लगेगी। मुंह हाथ धोने के बाद रोजाना नहाना चाहिए नहाकर साफ सुथरा होने के बाद खाना खाना चाहिए और फिर स्कूल आना चाहिए।

इस प्रकार से शिक्षक बच्चों को दिनचर्या से अवगत करवाते हैं।

 

1 5मिनट परिचर्चा व सहभागिता
शिक्षण के बाद में

शिक्षक कविता का अर्थ बताने के बाद कविता की पंक्ति को दोहराता है। और बच्चों को दोबारा दोहराने के लिए कहता है।

शिक्षण योजना कक्षा 1

गतिविधियां 

शिक्षक बच्चों को कविता की 2 लाइनें प्रत्येक बच्चे से कहने को कहता है।

 

10 मिनट

 

 

5 मिनट

जिज्ञासा व ध्यान केन्द्रित करना

 

गृहकार्य-

शिक्षक बच्चों को स्वच्छता संबंधी बातों को याद करने के लिए कहता है।

 

TEACHER की आगामी कार्य योजना-

शिक्षक शिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के आधार पर आगामी पाठ योजना का निर्माण करेंगे।


FAQ 

कक्षा शिक्षण योजना कैसे बनाएं?

इन शिक्षण योजनाओं में बताई गई सभी गतिविधियों के अलावा अलग गतिविधियों को भी आवश्यकतानुसार शामिल कर उपयोग करेंगे। अपने लेसन प्लान के आधार पर उपयुक्त सामग्री और गतिविधियों को तैयार करेंगे और कक्षा में एक अच्छा वातावरण बनाएंगे। चुने गये लर्निंग आउटकम से संबंधित पाठ को दिवस/घंटों /खण्डों में बाँटकर कार्य करेंगे।

शिक्षण योजना कितने प्रकार की होती है?

शिक्षण योजना के मुख्य 3 प्रकार -1. वार्षिक पाठ योजना, 2. इकाई पाठ योजना, 3. दैनिक पाठ योजना


 

B.ED PART 1 & 2 YEAR Hindi Lesson Plan pdf class 8 | प्रकरण- बाज और सांप हिन्दी पाठ योजना

कक्षा 8 विषय हिन्दी के लिए पाठ योजना 

35 hindi lesson plan pdf Download
35 hindi lesson plan pdf

सभी प्रकार के लेसन प्लान के लिए यहाँ क्लिक करें


यह भी देखें –

Leave a Comment

error: Content is protected !!