Hindi Lesson Plan pdf class 2 | कक्षा 2 हिन्दी पाठ योजना मेरा गाँव | हिन्दी लेसन प्लान

हेल्लो ……….दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Hindi Lesson Plan pdf वाले ब्लॉग पर दोस्तों इस ब्लॉग पर हम बीएड व डी एल एड से से सम्बन्धित सभी विषयों के लेसन प्लान लेकर आते है…

और आज हम Hindi Lesson Plan pdf class 2 के लिए लाये है जिसका है प्रकरण -मेरा गाँव 

इसके साथ ही आपको यहाँ पर हिन्दी की माइक्रो टीचिंग pdf फाइल भी उपलब्ध करवाई गयी है

बीएड इंटर्नशिप देनिक पाठ योजना के लिए आप हमारे इस ब्लॉग की केटेगरी को चेक कर सकते है

 


Hindi Lesson Plan pdf class 2 

हिन्दी पाठ योजना का  विवरण:-

विषय:- हिंदी            कक्षा:- 2

प्रकरण:- मेरा गांव

Hindi Lesson Plan on Village Page_1

विद्यालय- कक्षा-
दिनांक- विषय-
प्रकरण- मेरा गाँव अवधि-

 

सामान्य उद्देश्य 1. छात्रों में मात्र भाषा का विकास उत्पन्न करना
2. छात्रों को हिन्दी भाषा प्रयोग में दक्ष करना
3. छात्रों को हिन्दी विषय शुद्द रूप में लिखने व बोलने की क्षमता उत्त्पन करना
4. छात्रों में हिन्दी शब्दों का भण्डार उत्पन्न करना

 

विशिष्ट उदेश्य :- छात्रों को गाँव के बारे में जानकारी देना

 

सहायक सामग्री:- चाक, लपेट फलक, संकेतक, गाँव का चार्ट

पूर्व ज्ञान :- विद्यार्थियों को गाँव के बारे में सामान्य जानकारी है

प्रस्तावना प्रश्न :-

क्र.स. छात्राध्यापक प्रश्न छात्र क्रियाए
1. खेत व कच्चे घर कहा होते है? गाँव में
2. गाँव के लोग क्या करते है ? खेती
3. खेती कोंन करता है? किसान
4. किसान कहा रहता है? गाँव में
5. गाँव के बारे में आप क्या जानते है? समस्यात्मक

 

प्रस्तुतिकरण
प्रकाश …………………………घर लोट आये
आदर्श वाचन छात्राध्यापिका समान गद्यांश को उचित विराम चिन्हों को ध्यान में रखकर आदर्श वाचन करेंगी
अनुकरण वाचन छात्राध्यापिका छात्रों से उपरोक्त गध्य का अनुकरण वाचन कराएगी
उच्चारण संशोधन छात्राध्यापिका छात्रों के द्वारा किये गये अनुकरण वाचन में अशुद्ध शब्धो का सुधार करेंगी
बोध प्रश्न
1. खेती में सिचाई केसी मशीनों से हो रही थी?
बिजली से चलने वाले पम्पो से
2. खेतो में क्या-क्या बोया गया था?
गेहू,चना,मटर
3. दोनों ने क्या खाया?
मटर की फलिया और गन्ने का रस पिया
विचार विश्लेषणात्मक 1. बिजली से चलने वाली मशीनों से क्या हो रहा था?
सिचाई
2. किसान ने किस वस्तु को सुंदर बताया?
सरसों के फूल को
3. शाम को  कोन-कौन घर लोट रहे थे?
किसान और पशु

 

श्यामपट्ट कार्य – छात्राध्यापिका छात्र व छात्राओ के कार्य का निरीक्षण तथा गलतीयों को सुधारेगी

 

ग्रहकार्य – सभी छात्र व छात्राए प्रश्नोतर याद करके आयेंगे…

 

B.ED PART 1 & 2 YEAR Hindi Lesson Plan pdf class 8 | प्रकरण- बाज और सांप हिन्दी पाठ योजना

कक्षा 8 विषय हिन्दी के लिए पाठ योजना 

35 hindi lesson plan pdf Download
35 hindi lesson plan pdf

सभी प्रकार के लेसन प्लान के लिए यहाँ क्लिक करें


यह भी देखें –

Leave a Comment

error: Content is protected !!