35 hindi lesson plan pdf for b.ed | हिंदी पाठ योजना | हिंदी लेसन प्लान

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस hindi lesson plan वाले ब्लॉग पर …….अगर आप बीएड या stc के विद्यार्थी है और अपने विषयों का लेसन प्लान खोज रहे है तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आये है यहाँ इस ब्लॉग पर आपको सभी विषयों के lesson plan pdf में मिल जायेंगे…जैसे 20 biology lesson plan, 20 chemistry lesson plan, 20 geography lesson plan, 20 science lesson plan, 20 english lesson plan, 20 hindi lesson plan, 20 maths lesson plan, 20 physics lesson plan, 20 civics lesson plan, 20 history lesson plan etc.

hindi lesson plan pdf

इसके साथ ही यहाँ पर आपको सभी विषयों व सभी कक्षाओं के लिए micro teaching की pdf फाइल भी मिल जाएगी तो आप यहा से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने प्रकरण पर जबरदस्त लेसन प्लान तैयार कर सकते है….

आज की इस पोस्ट में आपको hindi lesson plan और hindi subject के माइक्रो टीचिंग लेसन प्लान मिलेंगे ….

आज आपको 35 hindi lesson plan जो कक्षा 8 के लिए है इसकी pdf फाइल यहाँ पर मिलने वाली है to यहाँ से डाउनलोड करे..

hindi lesson plan के आलावा आपको यहाँ अन्य विषयों के लेसन प्लान भी मिलेंगे …..

लेकिन पहले आप यहाँ जान ले की हिन्दी लेसन प्लान की आवश्यकता क्यों होती है ताकि आपको लेसन प्लान बनाते वक्त किसी प्रकार की दिक्कत न आये …. hindi lesson plan

hindi lesson plan pdf download 

हिन्दी पाठ योजना क्या है –

हिन्दी विषय के किसी भी टॉपिक पर तैयार किया गया ऐसा प्रारूप जिसको 1 कालांश में कक्षा कक्ष के बच्चो के सामने निश्चित समयावधि में पढ़ाया जाता है उसे ही लेसन प्लान कहते है …

 

पाठ योजना की परिभाषा-

एक लेसन प्लान अध्यापक का रोड मैप है कि छात्रों को क्या सीखने की जरूरत है और शिक्षण कक्षा के समय के दौरान प्रभावी शिक्षण कैसे किया जाएगा। इससे पहले कि आप अपने लेसन की योजना बनाएं, आपको सबसे पहले कक्षा बैठक के लिए सीखने के उद्देश्यों की पहचान करनी होगी।

नेल्सन वासिंग के अनुसार, “पाठ-योजना उस कथन का शीर्षक हैं जिसमें घंटें के समय में कक्षा-क्रियाओं द्वारा प्राप्त करने वाली उपलब्धियों और विशिष्ट साधनों का उल्लेख होता हैं.”

बॉसिंग के अनुसार, “पाठ-योजना से अभिप्राय उपलब्धियों की प्राप्ति के लिए उन विशिष्ट साधनों का वर्णन हैं जिनके द्वारा वे उपलब्धियों एक निश्चित समय में की गयी क्रियाओं के परिणामस्वरूप प्राप्त की जाती हैं.”

 

पाठ योजना का महत्व (Importance of hindi lesson plan ):-

पाठ योजना का महत्व हम पहले ही बता चुके है जिसके लिए आप आप इसे यहाँ से जाकर देख सकते है ….देखें

 

आदर्श पाठ-योजना का विशेषता (characteristic of an ideal lesson plan) :-

एक आदर्श पाठ-योजना की निम्न विशेषताएँ होती हैं :-हिंदी लेसन प्लान

.    1. उद्देश्य पर आधारित – पाठ-योजना किसी-न-किसी उद्देश्य पर आधारित होनी चाहिए, क्योकि शिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसी उद्देश्य को प्राप्त करता हैं.

  1. उपयुक्त सहायक सामग्री के सम्बन्ध में निर्णय – सहायक सामग्री शिक्षक का एक महत्वपूर्ण साधन हैं. अत: आदर्श पाठ-योजना तैयार करते समय सभी शिक्षण सहायक सामग्री को उसके यथास्थान पर अंकित करना चाहिए, जिससे शिक्षक को शिक्षण के समय प्रयोग करना हैं.
  1. पूर्व ज्ञान – आदर्श पाठ-योजना विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान पर आधारित होनी चाहिए. इससे विद्यार्थियों को नवीन ज्ञान अर्जन करने में कठिनाई नही होती.
  1. उदाहरणों का प्रयोग – आदर्श पाठ-योजना में शिक्षक को उदाहरणों का प्रयोग करना चाहिए जो विद्यार्थियों के वास्तविक जीवन से सम्बन्धित हो.
  1. समय का ध्यान – आदर्श पाठ-योजना विद्यार्थियों के मानसिक स्तर तथा कालांश की अवधि को ध्यान में रखकर बनानी चाहिए.
  1.  मूल्यांकन – आदर्श पाठ-योजना में विद्यार्थियों पर पड़े प्रभाव को जानने की विधि का भी उल्लेख किया जाना चाहिए. इससे शिक्षक द्वारा उपयोग की गयी विधियों का मूल्यांकन भी हो जायेगा. साथ ही विद्यार्थी भी सीखने में रूचि लेगें.
  1. गृहकार्य – आदर्श पाठ-योजना में गृहकार्य की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इससे विद्यार्थी अर्जित किये हुए ज्ञान का उचित प्रयोग करना सीख जायेगें.

 

पाठ-योजना का निर्माण करते समय ध्यान देने योग्य बातें :-

लेसन प्लान बनाते समय हमे निम्न बातों को ध्यान रखना चाहिए :-

  1. लेसन प्लान बनाते समय विषय की उद्देश्य की स्पष्टता होनी चाहिए.
  2. पाठ-योजना बनाते समय शिक्षक को अपने विषय का पूर्ण रूप से ज्ञान होना चाहिए.
  3. उत्तम पाठ-योजना के निर्माण के समय शिक्षक को अपने विषय के साथ-साथ सभी विषयों की सामान्य जानकारी होनी चाहिए.
  4. लेसन प्लान बनाते समय शिक्षक को अपने शिक्षण विधियों, शिक्षण सूत्रों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए.
  5. पाठ-योजना बनाते टाइम विद्यार्थियों के पूर्व ज्ञान को ध्यान में रखकर ही बनाना चाहिए.
  6. लेसन प्लान बनाते समय कक्षा के स्तर का ध्यान रखना चाहिए.
  7. पाठ-योजना बनाते समय सहायक सामग्री का प्रयोग करना बहुत जरुरी है क्योकि इससे शिक्षण प्रभावशाली बनती हैं.
  8. लेसन प्लानना बनाते टाइम विद्यार्थियों के मानसिक तथा कालांश अवधि का ध्यान में रखकर ही तैयार करना चाहिए.

 

पाठ योजना बनाने की आवश्यकता [ need for hindi lesson plan ]

हिन्दी शिक्षण को सफल बनाने के लिए लेसन प्लान बनाने की निम्नलिखित कारणों से आवश्यकता होती है-

1. पाठ योजना शिक्षक के लिए पथ-प्रदर्शक का कार्य करती है।

2.पाठ योजना सहायक सामग्री के विषय में सोचने तथा प्रयोग करने को प्रोत्साहित करती है।

3. पाठ योजना शिक्षण प्रक्रिया के नियोजन में सहायता करती है।

4. पाठ योजना के द्वारा प्रस्तुतीकरण के क्रम तथा पाठ्यवस्तु के रूप को निश्चित कर लिया जाता है।

5. पाठ योजना अध्यापक को उचित शिक्षण विधि का चयन करने में सुविधा प्रदान करती है।

6. पाठ योजना से शिक्षक को सफल शिक्षण के लिए पूर्व विचार एवं चिन्तन का अवसर मिलता है।

7. शिक्षक पाठ योजना के द्वारा, पाठ की सामग्री को संगठित एवं सुव्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने में समर्थ होता है।

8. पाठ योजना तैयार करने से यह ज्ञात हो जाता है कि शिक्षक का शिक्षण सफल हुआ या नहीं।

Lesson Plan In Hindi For B.Ed.

9. पाठ योजना में शिक्षक द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का पहले से ही निर्धारण कर लिया जाता है।

10. पाठ योजना के द्वारा शिक्षक अपने शिक्षण का मूल्यांकन सरलता से कर लेता है।

11. पाठ योजना के द्वारा शिक्षण प्रक्रिया अधिक प्रभावी बन जाती है।

12. पाठ योजना के द्वारा छात्रों की क्रियाओं के नियंत्रण तथा पुनर्बलन की प्रविधियों के प्रयोग की परिस्थिति भी निर्धारित की जाती है।

13. पाठ योजना के द्वारा कठिन और जटिल परिस्थितियाँ दूर हो जाती है क्योंकि शिक्षक पूर्व में ही विभिन्न प्रकार की शिक्षण विधियों एवं सहायक सामग्री का उपयोग कर इन्हें सरल बना लेता है।

14. पाठ योजना के द्वारा शिक्षक में आत्म-विश्वास उत्पन्न होता है।

15. पाठ योजना तैयार करने से पूर्व ज्ञान का नवीन पाठ से सम्बन्ध स्थापित करने में सहायता मिलती है।

16. पाठ योजना के द्वारा शिक्षण मनोवैज्ञानिक विधि द्वारा कराया जाता है, अतएव छात्रों को स्थाई ज्ञान की प्राप्ति होती है।

17. चिन्तन में यथार्थता एवं स्पष्टता लाने के उद्देश्य से पाठ योजना अत्यन्त आवश्यक है

B.ED PART 1 & 2 YEAR hindi lesson plan class 8 | प्रकरण- बाज और सांप हिन्दी पाठ योजना

कक्षा 8 विषय हिन्दी के लिए पाठ योजना 

35 hindi lesson plan pdf Download
35 hindi lesson plan pdf, HINDI PATH YOJNA, hindi lesson plan

सभी प्रकार के लेसन प्लान के लिए यहाँ क्लिक करें 


यह भी देखें –

Leave a Comment

error: Content is protected !!