महात्मा गांधी पाठ योजना | hindi lesson plan class 7,8,9,10, pdf

हेल्लो दोस्तों स्वागत है hindi lesson plan class 7 pdf वाले ब्लॉग में …..दोस्तों अगर आप बीएड या डी.एल.एड कर रहे है और अपने क्लास शिक्षण के लिए कोई भी अच्छा सा लेसन प्लान खोज रहे है to आप बिलकुल सही जगह आये है ..

दोस्तों आज हम आपके लिए यहाँ पर hindi lesson plan class 7 का लेसन प्लान लेकर आये है लेकिन आप इसे सभी कक्षाओ के लिए तैयार कर सकते है क्योंकि आपको यह प्रकार सभी कक्षाओ में मिलेगा…

hindi lesson plan class 7 के प्रकरण – महात्मा गांधी पाठ योजना

महात्मा गांधी पर हिन्दी लेसन प्लान- lesson plan on Mahatma Gandhi

 

hindi lesson plan class 7 social science 

महात्मा गांधी पाठ योजना hindi lesson plan class 7,8,9,10, pdf

दैनिक पाठ योजना सामाजिक विज्ञान 

विद्यालय का नाम- राजकीय उच्च प्रा. विद्यालय छात्राध्यापक का नाम-
कक्षा– 7 कालांश – 5 दिनांक अवधि – 30 मिनट
विषय– सामाजिक विज्ञान पाठ का नाम- राष्ट्रीय नेता प्रकरण – महात्मा गाँधी इकाई क्रमांक – 3

 

उद्देश्य व्यवहारगत परिवर्तन
1 ज्ञानात्मक 1. छात्र महात्मा गाँधी के जीवन शैली व विचारों का प्रत्यास्मरण का सकेंगे।

2. छात्र महात्मा गाँधी के विचारों और कार्यों का प्रत्याभिज्ञान कर सकेंगे।

2 अवबोधात्मक  1. छात्र महात्मा गाँधी  आज़ादी के लिए के  कीए गए कार्यों की व्याख्या कर सकेंगे।

2. छात्र महात्मा गाँधी का अन्य राष्ट्र नेताओं  से तुलना कर सकेंगे।

3 अनुप्रयोगात्मक 1. छात्र महात्मा गाँधी के जीवन से सम्बन्धी अवधारणाओं का नवीन परिस्थितियों में अध्ययन कर सकेंगे।
4 कौशलात्मक 1. छात्र महात्मा गाँधी के अनमोल विचारों को चार्ट पर प्रदर्शित कर सकेंगे।
5 अभिरुच्यात्मक 1. छात्र महात्मा गाँधी के बारे में अधिकाधिक जानकारी अर्जित करने में अपनी रुचि का विकास कर सकेंगे।
6 अभिवृत्यात्मक 1 छात्र महात्मा गाँधी के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति विकसित कर सकेंगे।

 

सहायक सामग्री–

महात्मा गाँधी  का चित्र  लपेट फलक, संकेतक,  मानचित्र चॉक आदि।

पूर्वज्ञान –

विद्यार्थीयों को महात्मा गाँधी के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त हैं।

पाठोस्थापन-

प्रस्तावना प्रश्न

क्र.स. छात्राध्यापक क्रियाएं छात्र क्रियाएं
1 सोने की चिड़िया किस देश को पुकारा जाता था ? भारत को
2 भारत को आज़ादी केसे प्राप्त हुई ? आन्दोलन से
3 आन्दोलन से भारतीय लोगो में क्या आई ? आज़ादी की भावना
4 भारतियों में आज़ादी की भावना लाने कार्य किसने किया ? महात्मा गाँधी ने
5 महात्मा गाँधी  के बारे में आप क्या जानते हैं? निरुत्तर

hindi lesson plan class

उद्देश्य कथन –

प्रिय विद्यार्थियों आज हम भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के बारे में विस्तार से अध्ययन करेंगे।

 

प्रस्तुतीकरण:-

शिक्षण बिंदु छात्राध्यापक क्रियाएं छात्र क्रियाएं श्यामपट्ट सार
1 महात्मा गाँधी
विकासात्मक प्रश्न
1.  हमारा देश कब आजाद हुआ ?
2. 15 अगस्त 1947 को आज़ादी किसके प्रयास से मिली?
3.  महात्मा गाँधी के बारे में आप क्या जानते हैं ?
15 अगस्त 1947
महात्मा गाँधी के
निरुत्तर
छात्राध्यापक कथन-

महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ। भारत को स्वतंत्रता दिलवाने में उन्होंने एहम भूमिका निभायी थी। 2 अक्तूबर को हम उन्ही की याद में गाँधी जयंती मनाते है। वह सत्य के पुजारी थे। गांधीजी का सम्पूर्ण नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था। वे सत्य के पुजारी थे । उनके पिता का नाम करमचंद उत्तमचंद गाँधी था और वह राजकोट के दीवान रह चुके थे। गाँधी जी की माता का नाम पुतलीबाई था और वह धर्मिक विचाओं और नियमों का पालन करती थी। महात्मा गाँधी के जीवन में उनकी माँ की परछाई हमे देखने को मिलती थी। महात्मा गांधी को ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नेता और ‘राष्ट्रपिता’ माना जाता है ।

गाँधी जी की पत्नी का नाम कस्तूरबा गाँधी था। कस्तूरबा गांधी जी से 6 माह बड़ी थी। कस्तूरबा और गांधी जी के पिता मित्र थे इसलिए उन्होंने अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दी। कस्तूरबा गाँधी ने हर आंदोलन में गांधी जी का सहयोग दिया था।

महात्मा गांधी जी की शिक्षा:-

 महात्मा गांधी जी की प्रारंभिक शिक्षा राजकोट में हुई थी 1881 में उन्होंने हाई स्कूल में प्रवेश लिया 1887 में गांधी जी ने मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की, भाव सागर के रामलदास कॉलेज में उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की परंतु परिवार वालों के कहने पर उन्हें अपनी शेष पढ़ाई पूरी करने के लिए इंग्लैंड जाना पड़ा उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई इंग्लैंड पूरी की, उनका मानना था कि मेरे भारत देश में एक भी व्यक्ति अशिक्षित ना रहे शिक्षा को बहुत महत्व देते थे।

महात्मा गांधी जी का भारत वापस आना:- 

सन 1916 में महात्मा गांधीजी वकालत की शिक्षा ग्रहण करके भारत लौटे और अपने कदम इन्होने आजादी के लिए बढ़ाएं और 1920 में कांग्रेस के लीडर बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु के बाद कांग्रेस  के मार्गदर्शक  बने, प्रथम विश्व युद्ध जो कि 1914-1919 में हुआ था तब गांधी जी ने बिट्रिश सरकार की मदद इस शर्त पर कि कि वो भारत छोड़कर चले जाएंगे और भारत को आजाद कर देंगे  पर अंग्रेजों ने ऐसा नहीं किया तब महात्मा गांधी जी ने कई आंदोलन करे थे।

महात्मा गांधी जी के आंदोलन:-

(1)   भारतीय स्वतंत्रता संग्राम -1916 -1945
(2) चंपारण और खेड़ा सत्याग्रह -1998- 1919
(3) खिलाफत आंदोलन -1919 -1924
(4) असहयोग आंदोलन -1920
(5) अवज्ञा आंदोलन ,नमक सत्याग्रह ,दांडी यात्रा ,हरिजन आंदोलन- 1930
(6) भारत छोड़ो आंदोलन , दित्तीय विशव युद्ध ,देश का विभाजन और भारत की आजादी

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महत्मा गाँधी जी की गोली मारकर हत्या की थी और इस तरह से एक महान आदमी के जीवन का अंत हो गया था।

 

विद्यार्थी ध्यान पूर्वक सुनेंगे और समझेंगे।

 

2 अक्टूबर 1869

मोहनदास

करमचंद

पुतलीबाई

कस्तूरबा गाँधी

पोरबंदर

राष्ट्रपिता

राजकोट

१९१६

इंग्लैंड

30 जनवरी 1950

 

 

बोध प्रश्न-

●            महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ ?

●            महात्मा गाँधी का पूरा नाम क्या  था ?

●            महात्मा गाँधी के पिता का क्या नाम  था ?

●            महात्मा गाँधी की माता का नाम था ?

●            महात्मा गाँधी पत्नी  का नाम बताओं ?

●            महात्मा गाँधी की प्राम्भिक शिक्षा कहाँ हुई ?

●            महात्मा गाँधी भारत कब लौटे ?

●            महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई  ?

 

2 अक्टूबर 1869

मोहनदास करमचंद गाँधी

करमचंद

पुतलीबाई

कस्तूरबा गाँधी

राजकोट में

06 जनवरी 1916

30 जनवरी 1950

hindi lesson plan class

पुनरावृत्ति और मूल्यांकन प्रश्न-

  1. भारत के राष्ट्र पिता किस कहते हैं?
  2. महात्मा गाँधी ने उच्च शिक्षा कहाँ प्राप्त की थी ?
  3. महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गए प्रमुख आन्दोलन कौन कौन से थे ?

गृहकार्य –

  1. महात्मा गाँधी के बारे में टिप्पणी लिखिए । hindi lesson plan class

hindi lesson plan class

यह भी देखें –

20 इतिहास पाठ योजना pdf download 

20 SST lesson Plan pdf in hindi

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!