नोटेरी वकील कैसे बने, Notary public qualification & Process to become a notary lawyer

  नोटरी वकील बनने की प्रक्रिया  ( Process to become a notary lawyer )

  आज की यह पोस्ट सभी law graduates के लिए है अर्थात LLB या LLM पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है।

इस पोस्ट में बताएंगे कि लॉ ग्रैजुएट्स नोटरी वकील बनकर आसानी से अपना रोजगार कैसे सेट करें।
दोस्तों एलएलबी का 3 वर्षीय या 5 वर्षीय कोर्स पूर्ण करने और आवश्यक रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद जब आप वकालत पेशे में आते हैं तो शुरुआत के 4 से 5 महीने में हमें यह अनुभव हो जाता है कि हम वकालत पेशे के बाहरी कंपटीशन में सेट हो पा रहे हैं या नहीं।
नोटेरी वकील कैसे बने, Notary public qualification & Process to become a notary lawyer
यदि वकालत पेशे के कंपटीशन में पूरी तरह फिट हैं तो हमें किसी दूसरे ऑप्शन की ओर नहीं देखना चाहिए और अच्छी मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।
 परंतु यदि आप वकालत पेशे के कंपटीशन में फिट नहीं बैठते हैं तो उस समय नोटरी वकील बनने के लिए एक बेस्ट विकल्प होगा।
  अर्थात रोजगार का एक व्यापक अवसर आपको मिलता है और आप नोटरी वकील बन कर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
नोटरी वकील बनने के बाद आप केवल नोटरी वकील ही रहते हैं उसी समय आप वकालत पेशा नहीं कर सकते है अर्थात कोर्ट मेंकेस नहीं लड़ सकते हैं।
यहां पर हम जानेंगे कि-

नोटरी वकील कौन होता है और क्या करता है-Who is a notary lawyer and what does-

        नोटरी पब्लिक या नोटरी वकील लीगल फॉर्मेलिटीज को परफॉर्म करने के लिए होते हैं।
लीगल डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन (Verification of legal documents)
डाक्यूमेंट्स अटेस्टेशन (Documents Attestation)
लीगल डाक्यूमेंट्स का रजिस्ट्रेशन(Registration of legal documents)
शपथ पत्र का रजिस्ट्रेशन(Affidavit registration)
जैसे महत्वपूर्ण कार्य नोटरी के द्वारा किए जाते हैं।

 

नोटरी की नियुक्ति “the notary is act 1952 के आधार पर सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा की जाती है।
सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा नियुक्त नोटरी पूरे भारत में कहीं भी कार्य कर सकता है परंतु स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा नियुक्त नोटरी निर्धारित कार्यक्षेत्र पर ही मान्य होता है।

Notary public qualification-

   नोटरी पब्लिक नोटरी वकील बनने की कुछ क्वालिफिकेशन है जो निम्न है-
नोटरी अधिनियम 1952 की धारा 2 क के अनुसार नोटरी पद के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति अधिवक्ता अधिनियम 1961 के अनुसार विधि व्यवसाय या एडवोकेट के रूप में पंजीकृत होना चाहिए तथा नोटरी पद की आवेदन की दिनांक को व्यक्ति को कम से कम 10 वर्ष विधि व्यवसाय का अनुभव होना चाहिए।
यदि आप एससी, एसटी कैंडिडेट श्रेणी में आते है या महिला श्रेणी में है तो आपके लिए 7 वर्ष विधि व्यवसाय का अनुभव मांगा जाता है।

आवेदन कहां और कैसे करें Where and how to apply)-

    नोटरी पब्लिक या नोटरी वकील बनने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है।
सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट द्वारा नोटरी नियुक्त करने का नोटिफिकेशन जारी होने पर अथवा किसी भी समय  यदि आप वकील बनने के लिए निर्धारित योग्यता रखते हैं तो आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सभी सूचनाएं भर के अपना आवेदन जिला न्यायाधीश के पास जमा करवा सकते हैं।
नोटरी की संख्या रिक्वायरमेंट के अनुसार खाली होने पर आपके आवेदन पर विचार किया जाएगा, और आवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करने पर सही पाया गया तो सभी आवेदनों को राज्य सरकार के पास उचित कार्यवाही के लिए भेजा जाता है सरकार जब उचित समझती है तो सभी का साक्षात्कार होता है और नोटरी का सिलेक्शन कर लिया जाता है।
सरकारी वकील कैसे बने?
वकील की तैयारी कैसे करे?
एक वकील का वेतन कितना है?
वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

1 thought on “नोटेरी वकील कैसे बने, Notary public qualification & Process to become a notary lawyer”

Leave a Comment

error: Content is protected !!