कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान One Liner computer gk in hindi part-1

कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारियाँ Basic Computer Information

 कंप्यूटर – महत्वपूर्ण तथ्य Computer Gk – Important Facts

 

▶️ कम्प्यूटर का अर्थ Meaning of computer/ What is a computer?

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो कि प्रयोगकर्ता द्वारा सूचना को ग्रहण करता है,उन सूचनाओं पर निर्देशानुसार कार्य करता है, एवं परिणाम प्रदान करता है।
🔹COMPUTER = Commonly Operated Machine Purposefully Used
for Trade, Education and Research.

computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

▶️ कम्प्यूटर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि History of computer

1. प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर 1946 में बना।
2. अबेकस का आविष्कार लगभग 4000वर्ष पूर्व चीन में हुआ।
3. 1820 में चार्ल्स बैबेज ने डिफरेंस इंजन नामक परिकलन मशीन का आविष्कार किया।
4. चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर का पिता कहा जाता है।

▶️ कम्प्यूटर विकास की पीढ़ियाँ Generation of computer –

1. प्रथम पीढ़ी (1950 से 1960)—पहला कम्प्यूटर ENIAC (Electronics Numerical Integrater and Calculator), प्रोसेसिंग के लिए वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tubes) का इस्तेमाल।
2. द्वितीय पीढ़ी (1960 से 1964)-ट्रांजिस्टर का उपयोग।
3. तृतीय पीढ़ी (1964 से 1970)—ट्रांजिस्टरों को एकत्रित कर एक यंत्र तैयार किया गया, जिसे इंटिग्रेटिड सर्किट (Integrated Circuit) IC’s कहा गया, का उपयोग।
4. चतुर्थ पीढ़ी (1970-1982)-प्रोसेसिंग चिप में LSI (Large Scale Integration) और VLSI (Very Large Scale Integration) तकनीक का उपयोग।
5. पंचम पीढ़ी (1982 से वर्तमान )-ULSI (Ultra Large Scale Integration) और KIPS (Knowledge
Information Processing System) तकनीक का उपयोग।

▶️ कम्प्यूटर की विशेषताएँ Computer features-

1. गति Speed
2. स्मृति Memory
3. स्वचालित संसाधन Automated processing
4. बहुरूपी versatile
5. कर्मिष्ठता Hard working
6. विश्वसनीयता Reliability

▶️ कम्प्यूटर की सीमाएँ Computer limitations-

1. सहज बोध का अभाव,
2. स्वयं त्रुटि सुधार क्षमता का अभाव,
3. सोच का अभाव

▶️ कम्प्यूटर का उपयोग Computer uses-

1. व्यावसायिक व औद्योगिक अनुप्रयोग,
2. चिकित्सा क्षेत्र में,
3. बैंकिंग क्षेत्र में,
4. वैज्ञानिक अनुप्रयोग,
5. शिक्षा के क्षेत्र में,
6. अन्य विविध अनुप्रयोग।

Computer gk in hindi 2022 

▶️कम्प्यूटर का वर्गीकरण Computer classification-

1. कार्य के आधार पर कम्प्यूटर-
(i) एनालॉग (Analog) कम्प्यूटर,
(ii) डिजिटल (Digital) कम्प्यूटर,
(iii) हाइब्रिड (Hybrid) कम्प्यूटर।

2. आकार के आधार पर कम्प्यूटर-
(i) माइक्रो (Micro) कम्प्यूटर, इन्हें पर्सनल (Personal)
कम्प्यूटर भी कहा जाता है।
(ii) मिनी (Mini) कम्प्यूटर,
(iii) मेनफ्रेम (Main Frame)कम्प्यूटर,
(iv) सुपर (Super) कम्प्यूटर

3. उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर–
(i) सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर,
(ii) विशेष उद्देश्यकम्प्यूटर

▶️ कंप्यूटर हार्डवेयर computer hardware-

कम्प्यूटर हार्डवेयर का तात्पर्य, कम्प्यूटर के उन हिस्सों या भाग से है, जिनको हम छू सकते हैं। जैसे—इनपुट इकाइयाँ, आउटपुट इकाइयाँ, द्वितीयक मैमोरी उपकरण आदि।

▶️ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर computer software-

प्रोग्रामों के समूह को सॉफ्टवेयर कहा जाता है।

▶️ सॉफ्टवेयर के प्रकार Type of software-
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर,
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

 

➧विभिन्न एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर्स-
1. वर्ड प्रोसेसर्स—जैसे एम.एस. वर्ड, वर्ड परफेक्ट आदि।
2. ई स्प्रेडशीट-जैसे एम.एस. एक्सल आदि।
3. डी.बी.एम.एस.—जैसे डीबेस, फॉक्सप्रो आदि।
4. डी.टी.पी.-जैसे पेजमेकर, वेन्चुरा आदि।
5. प्रस्तुतीकरण प्रोग्राम—जैसे एम.एस. पावर पाइन्ट आदि।

▶️ विभिन्न इनपुट इकाइयाँ-
1. की-बोर्ड, 2. माउस, 3. जॉयस्टिक, 4. लाइट पेन, 5. स्कैनर आदि

🔹की-बोर्ड-
देखने में टाइपराईटर के समान। सबसे लम्बी कुंजी Space Bar
🔹माउस-
स्क्रीन पर पाइन्टर को नियंत्रित करता है।
🔹स्कैनर-
स्कैनर को कम्प्यूटर की आंख की संज्ञा दी जाती है।

▶️ विशेष प्रकार की इनपुट इकाइयाँ-
1. एम.आई.सी.आर. (MICR)-पूरा नाम मैग्नेटिक इंक करेक्टर रीकॉग्नीशन है।
बैंकों के चैक में उपयोग।
.
2. ओ.एम.आर. (OMR)—पूरा नाम ऑप्टिकल मार्क रीडर है, सामान्यतया कम्प्यूटर से जांची जा सकने वाली कॉपियाँ, इसी पद्धति द्वारा पढ़ी जाती है।

3. ओ.सी.आर. (OCR)—पूरा नाम ऑप्टिकल करेक्टर रीडर है।

computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान


▶️ विभिन्न आउटपुट इकाइयाँ-

1. मॉनीटर, 2. प्रिन्टर

🔹मॉनीटर के प्रकार Type of monitor-
1. मोनोक्रोम, 2. कलर।
CRT    LED    LCD

🔹प्रिंटर के प्रकार types of printers –
1. इम्पैक्ट प्रिंटर, 2. नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर।
इम्पैक्ट प्रिन्टर-
इस तरह के प्रिन्टर में स्याही की रिबन पर, उभरे हुए अक्षर या डॉट्स, कागज पर प्रहार करते हैं।
.
🔹इम्पैक्ट प्रिन्टर के प्रकार-
1. डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर, 2. डेजी व्हील प्रिन्टर, 3. लाइन प्रिन्टर—दो प्रकार—चैन एवं ड्रम प्रिन्टर।

🔹नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर-
1. इंक-जैट प्रिन्टर, 2. लेजर प्रिन्टर।

computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

▶️ कम्प्यूटर स्मृति Computer memory-

1. प्राथमिक (आन्तरिक), 2. द्वितीयक (बाह्य), 3. केश (cache)

⏺️ प्राथमिक स्मृति –
RAM एवं ROM से मिलकर बनी होती है।
RAM-Random Access Memory

ROM के प्रकार-
1. PROM: Programable Read Only Memory
2. EPROM : Erasable Programable Read Only Memory
3.LEPROM : Electrically Erasable Programable Read Only Memory

⏺️ द्वितीयक संग्रहण इकाई के प्रकार-
1. सिक्वेंसल एक्सेस स्टारेज डिवाइस,
2. डायरेक्ट एक्सेस स्टोरेज डिवाइस
⏺️ सिक्वेंसल एक्सेस स्टोरेज डिवाइस के उदाहरण-मैग्नेटिक टेप आदि।
⏺️ डायरेक्ट एक्सेस स्टोरज डिवाइस के उदाहरण-
1. मैग्नेटिक डिस्क—फ्लॉपी डिस्क एवं हार्ड डिस्क।
2. ऑप्टिकल डिस्क—सी.डी. रोम एवं डी.वी.डी. रोम।

⏺️ फ्लॉपी डिस्क-computer gk in hindi
5 इंच एवं 3 इंच, दो प्रकार के साइज प्रचलन में है। 5 इंच की भण्डारण क्षमता 1.2 MB एवं 37 इंच की भण्डारण क्षमता 1.44 MB है।

⏺️ हार्ड डिस्क-
हार्ड डिस्क कम्प्यूटर कैबिनेट में लगी होती है। कार्य करने की गति एवं भण्डारण क्षमता फ्लॉपी डिस्क की तुलना में कहीं अधिक होती है। 160GB,320GB, 500GB, 1TB
आदि विभिन्न भण्डारण क्षमता की हार्ड डिस्क प्रचलन में है।

⏺️ सीडी रोम-
लेजर किरण की सहायता से डाटा लिखा व पढ़ा जाता है। कम कीमत, सुविधाजनक आकार, उच्च भण्डारण क्षमता (700 MB) आदि विशेषताओं के कारण प्रचलन में है।

⏺️ डीवीडी रोम-

सीडी रोम की तरह ही उच्च भण्डारण क्षमता (लगभग 4.7GB) युक्त ऑप्टिकल संग्रहण युक्ति।
computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
⏺️ जिप-

बड़ी फाइलों को Compress करना, जिप कहलाता है।
बिट-
स्मृति की न्यूनतम इकाई को बिट कहते हैं।
बाइट-
आठ बिट के समूह को बाइट कहते हैं।
निबल-
चार बिट के समूह को निबल कहते हैं।

▶️ स्मृति को विभिन्न इकाइयों का आपसी सम्बन्ध-

1 Byte = 8 bits
1 KB (Kilo Byte) = 1024 Bytes
1 MB (Mega Byte) = 1024 KB
1 GB (GigaByte) = 1024 MB
1 TB (Tera Byte) = 1024 GB

computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

▶️ ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System–

ऑपरेटिंग सिस्टम उन प्रोग्रामों का समूह है जिसके द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम पर सम्पूर्ण नियंत्रण किया जाता है।

⏺️ ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य Operating system functions –
1. यूजर से जुड़ना (User Interface),
2. आंतरिक संसाधनों की व्यवस्था (Resource Management),
3. अन्य सुविधाएं (Other Utilities)

▶️ विण्डोज की मुख्य विशेषताएँ Main features of Windows-
1. इस्तेमाल करने में आसान,
2. तेज,
3. सुविधाजनक,
4. इन्टरनेट के साथ कार्य
करना आसान,
5. नेटवर्किंग की सुविधा,
6. स्कैनर व डिजिटल कैमरा का उपयोग,
7. विभिन्न सहायक कार्यक्रम,
8. फाइल खोजने का कार्य आसान,
9. लम्बे फाइल नेम,
10. पूर्णतया GUI आधारित।

▶️ विण्डोज डेस्कटॉप के आधारभूत तत्व-
1. टास्क बार, 2. प्रोग्राम आइकन, 3. फोल्डर आइकन, 4. फाइलों के आइकन, 5. डेस्कटॉप सजाने के लिए वॉल पेपर आदि।

विण्डोज एक्सेसरिज-
1. कैलक्युलेटर, 2. वर्ड पैड, 3. पेंट ब्रुश, 4. एन्टरटेंमेन्ट मीडिया प्लेयर आदि, 5. अन्य

computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

▶️ विण्डोज एक्सप्लोरर Windows explorer-
विण्डोज एक्सप्लोरर प्रोग्राम की सहायता से हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, सीडी, डीवीडी या नेटवर्क ड्राइव से फाइलों की व्यवस्था को सम्भाला जा सकता है।

▶️ विण्डोज एक्सप्लोरर के कार्य Functions of windows explorer-
फाइलों (1) की सूची दिखाना (2) को खोलना (3) को खोजना (4) के Attribute सेट करवाना (5) की प्रोपर्टिज दिखाना (6) को प्रिंट करवाना (7) नए फोल्डर्स
बनाने में सहायता करना (8) अन्य।

▶️ प्रिटिंग की व्यवस्था Printing arrangements–

Add Printer Wizard की वजह से विण्डोज में प्रिंटर लगाना काफी आसान है।
प्रिंटर को कम्प्यूटर से जोड़े एवं प्रोग्राम चलाकर, दिए गए निर्देशों का पालन करें। सभी कार्य पूरे होते ही प्रिंटर का आइकन स्क्रीन पर आ जाएगा।
प्रिंटर आइकन पर डबल क्लिक करके आप जिन दस्तावेजों की छपाई हो रही है या जो कतार में है, उन्हें देख सकते हैं, नियंत्रित कर सकते हैं, छपाई को रोक सकते हैं, छपाई को रद्द कर सकते है, आदि।

▶️ एम.एस. वर्ड की विशेषताएँ MS Word features-

1. टेक्स्ट लिखना, 2. इन्सर्ट, 3. डिलीशन, 4. ब्लॉक बनाना, 5. संग्रहण, 6. अनगिनत प्रतियाँ छापना, 7. मूव व कॉपी, 8. फोन्ट व स्टाईल प्रिंटिंग, 9. वर्ड रैप, 10. स्पैलिंग एवं ग्रामर जांच, 11. मेल मर्ज

▶️एम.एस. वर्ड में कार्य-
1. नई फाइल बनाना,
2. पुरानी फाइलों को खोजना,
3. फाइलों के बारे में जानकारी लिखना,
4. पेज का आकार परिभषित करना,
5. प्रिंट प्रिव्यू देखना,
6. प्रिंट करना,
7. Cut, Copy एवं Paste,
8. स्पेलिंग एवं ग्रामर जाँच,
9. Find एवं Replace करना,
10. Font प्रयोग करना,
11. पैराग्राफ,
12. हैडर और फुटर्स,
13. मेल मर्ज,
14. टेम्प्लैट्स

▶️ स्प्रेड शीट का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग-
1. वार्षिक रिपोर्ट,
2. आय का विवरण,
3. अकाउंट्स लेन-देन,
4. कर विवरण,
5. भण्डारण व्यवस्था आदि।

▶️ आधुनिक ई. स्प्रेड शीटों के लाभ-
1. त्रुटि के अवसर कम,
2. फाइल को सेव करना,
3. पुरानी फाइल खोलना,
4. प्रिंटिंग सुविधा,
5. डाटा को चित्रित ढंग से प्रस्तुत करना आदि।

▶️ एम.एस. एक्सेल में विभिन्न मेन्यू-
1. फाइल मेन्यू File menu,
2. एडिट मेन्यू  Edit menu
3. व्यू मेन्यू View menu,
4. इंसर्ट मेन्यू Insert menu
5. फॉर्मेट मेन्यू Format menu
6. टूल मेन्यू Tool menu,
7. डाटा मेन्यू Data menu,
8. विण्डो मेन्यू Windows menu,
9. हेल्प मेन्यू Help menu

All about computer,computer kya hota hai,basic computer knowledge,computer ki jankari ,computer gk

⏺️ वर्कबुक Workbook-
Excel की एक फाईल को वर्कबुक कहा जाता है।

⏺️ वर्कशीट Worksheet-
वर्कबुक में उपस्थित पेजों को वर्कशीट कहा जाता है।

▶️ एम.एस. एक्सल की विशेषताएँ MS Excle features-
1. ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस,
2. पुनर्गणना,
3. कॉपी एवं मूव,
4. फंक्शन,
5.सम्पादन,
6. सेव एवं लोड,
7. विण्डो,
8. ग्राफ,
9. डाटाबेस का कार्य,
10. अन्य।

▶️ एम.एस. पावर प्वाइन्ट की आधारभूत सुविधाएँ-
1. ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस,
2. स्लाइड बनाना,
3. स्लाइड को सेव करना,
4. स्लाइड में सम्पादन करना,
5. स्लाइड का प्रिंट निकालना,
6. स्लाइड शो,
7. एनिमेशन।
computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
🔹 पावर प्वाइन्ट प्रदर्शन के विविध चरण-
1. नई प्रस्तुति का निर्माण करना, 2. लेआउट का चयन, 3. स्लाइड का निर्माण,
4. स्लाइड इन्सर्ट करना, 5. एनीमेशन का उपयोग, 6. स्लाइड शो

 ✳️  इन्टरनेट व मल्टीमीडिया  Internet and multimedia ✳️

🔹डाटा स्थानान्तरण-
डाटा के एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन को डाटा स्थनान्तरण कहते हैं।

🔹डाटा स्थानान्तरण की तकनीक-

1. सिम्पलेक्स, 2. हॉफ-डुपलेक्स, 3. फुल-डुपलेक्स।

🔹डाटा स्थानान्तरण के माध्यम
1. ट्विस्टेड समूह तार, 2. को-एक्सल तार, 3. माइक्रो वेव, 4. उपग्रह।

🔹डाटा स्थानान्तरण के प्रकार-
1. डिजिटल डाटा स्थानान्तरण, 2. एनालॉग डाटा स्थानान्तरण।

🔹विभिन्न नेटवर्क टोपोलॉजी-

1. स्टार टोपोलॉजी, 2. रिंग टोपोलॉजी, 3. बस टोपोलॉजी, 4. पूर्ण जुड़ा नेटवर्क।

 

▶️  नेटवर्क  COMPUTER NETWORK-

कम्प्यूटर नेटवर्क विभिन्न कम्प्यूटरों का समूह होता है जिसमें सभी कम्प्यूटर किसी माध्यम द्वारा जुड़े होते हैं।

🔹नेटवर्क के प्रकार-

1. लेन, 2. मेन, 3. वैन।

🔹सर्वर-
विभिन्न सेवाएँ प्रदान करने वाला कम्प्यूटर सर्वर कहलाता है। इन्टरनेट सर्वर के रूप में सामान्यतया मेनफ्रेम कम्प्यूटर काम में लिए जाते हैं।

🔹मोडेम-
कम्प्यूटर और फोन लाइन के मध्य इंटरफेस प्रदान करने वाले यंत्र को मोडेम कहा जाता है। यह मोड्यूलेशन-डिमोड्यूलेशन यंत्र है, जो डिजिटल डाटा को एनालॉग डाटा में एवं एनालॉग डाटा को डिजिटल डाटा में परिवर्तित करता है।

🔹ई-मेल-
यह इलैक्ट्रोनिक मेल का संक्षिप्त नाम है। इसके द्वारा इन्टरनेट पर संदेशों को भेजा या प्राप्त किया जा सकता है।

▶️ इन्टरनेट सर्किंग-
इन्टरनेट पर किसी वेब ब्राउजर की सहायता से वेब साइट देखने की प्रक्रिया को इन्टरनेट सर्किंग कहते है। अन्य शब्दों में, इन्टरनेट काम में लेना ही इन्टरनेट सर्फिग हैं।

▶️ वेबसाइट-
इन्टरनेट पर किसी भी चीज को देखने के लिए एक एड्रेस होता है जिसे वेबसाइट कहा जाता है। वेबसाइट को जब ब्राउजर में लिखा जाता है, तो उसकी सूचना खुल जाती है।

▶️ सर्च इंजन Search engine-

इन्टरनेट में अलग-अलग कई वेबसाइट होती हैं जिनमें हम किसी भी विषय की जानकारी सर्च कर सकते हैं या ढूंढ सकते हैं। ऐसी वेबसाइटों को सर्च इंजन कहा
जाता है।

🔹सर्च इंजन के उदाहरण-
1. www.yahoo.com
2. www.khoj.com
2. www.google.com

▶️ मल्टीमीडिया Multimedia-
अनेक माध्यमों जैसे कि टेक्सट, ग्राफिक्स, ऑडियो तथा वीडियो के मेल अथवा समूहको मल्टीमीडिया कहते हैं।

🔹मल्टीमीडिया का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग-
मल्टीमीडिया शिक्षा के क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मल्टीमीडिया के उपयोग से अध्यापक अपने तथ्यों को अधिक प्रभावी ढंग से समझाने के साथ-साथ उसे सिद्ध भी कर सकते हैं। जटिल विषयों को दृश्यों एवं विशिष्ट आवाजों की सहायता से आसानी से समझाया जा सकता है।

🔹एच.टी.एम.एल. की आधारभूत अवधारणा-
1. पूरा नाम —हाइपर टैक्सट मार्कअप लैंग्वेज।
2. HTML वेबपेज को बनाने वडिजाइन करने के उपयोग में आता है।
3. विशेष HTML कोड को Tag कहा जाता है।
4. टैक्सट एडिटर का प्रयोग करके जो डॉक्यूमेंट IITML में बनाए जाते हैं उनका एक्सटेंशन .html होता है।

▶️ सूचना तकनीकी का अर्थ Meaning of Information Technology-
सूचना तकनीकी एक मिश्रित तकनीकी है, जिसमें कम्प्यूटर व टेलीकम्यूनिकेशन टेकनोलॉजी दोनों ही प्रकार की तकनीकी एक-दूसरे के साथ मिलकर सूचना संसाधन व संप्रेषण का कार्य करती है computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

सूचना तकनीकी में कम्प्यूटर की भूमिका-

बिना कम्प्यूटर सूचना तकनीकी की कल्पना भी असम्भव है। तकनीकी रूप से दक्ष, तीब्र गति, अधिक भण्डारण क्षमता आदि विशेषताओं से सुसज्जित कम्प्यूटर कम कीमत में उपलब्ध होने के कारण सूचना तकनीकी का तेजी से प्रसार हुआ।

⏺️शिक्षा एवं सूचना तकनीकी-

computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
1. शिक्षा पर सूचना तकनीकी का प्रभाव,
2. सूचना के राजमार्ग,
3. कम्प्यूटर तथा इन्टरनेट के माध्यम से अध्ययन करना,
4. सूचनाधारित समाज के लिए चुनौतियाँ,
5. सूचना तकनीकी साक्षर समाज हेतु कदम,
6. सम्पूर्ण गुणवत्ता शिक्षा,
7. सूचना तकनीकी एवं मूल्य परक शिक्षा,
8. सूचना तकनीकी के प्रति समाजवादी दृष्टिकोण।

⏺️कम्प्यूटर का विद्यालय में उपयोग-
1. छात्रों के रिकॉर्ड रखना, 2. उपस्थिति दर्ज करना, 3. अंक तालिकाएँ बनाना, 4. शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करना एवं उनका वेतनमान बनाना, 5. छात्रों से प्राप्त फीस का हिसाब रखना आदि।

⏺️कम्प्यूटर का पुस्तकालय में उपयोग-
1. नई पुस्तकों की प्रविष्टि करना, 2. नए सदस्यों की प्रविष्टि करना, 3. पुस्तकें इश्यू करना, 4. पुस्तकें जमा करना, 5. अन्य

⏺️कम्प्यूटर का मूल्यांकन में उपयोग-
1. प्रश्न पत्र का निर्माण, 2. परिणामों का विश्लेषण, 3. उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच (विशेष रूप से ओ.एम.आर. द्वारा), 4. रचनात्मक मूल्यांकन, 5. अन्य।

⏺️विशेष बालकों के लिए कम्प्यूटर अनुप्रयोग-
विशेष बालकों एवं विशेष व्यक्तियों द्वारा आसानी से प्रयोग में लाए जाने वाले विशेष कम्प्यूटर।
कम्पयूटर द्वारा विशेष बालकों का शिक्षण। कम्प्यूटर द्वारा शिक्षण कराने पर ये बालक शिक्षण में रूचि लेते हैं, जिससे अधिगम स्थायी होता है।

computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

*💠 स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है?* – पावरप्वाइंट
*💠 जंक ई-मेल का अन्य नाम है?* – स्पैम
*💠 ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है?* – इंटरनेट पर बिजनेस करना
*💠 वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है?* – एडिटिंग
*💠 आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है?* – रिकॉर्ड
*💠 अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है?* – फिक्सड मॉडेम
*💠 किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है?* –  कैरेक्टर सेट
*💠 ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए?* – एड्रेसबुक
*💠 मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है?* – फोनलाइन
*💠 कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है?* –किलोबाइट
*💠 डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है?* – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
*💠 प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?* – आउटपुट
*💠 सीपीयू के एएलयू में होते हैं* – रजिस्टर
*💠 प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं* – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
*💠 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है* – माइक्रोचिप
*💠 माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?* –चतुर्थAll about computer,computer kya hota hai,basic computer knowledge,computer ki jankari ,computer gk

*💠 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?* – चार्ल्स बैवेज
*💠 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?* – आयरन ऑक्साइड
*💠 एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं* – स्लॉट
*💠 इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं* – सर्किट बोर्ड
*💠 वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है* – मदरबोर्ड
*💠 विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?* – MIDI 
*💠 पास्कल है* – कंप्यूटर की एक भाषा
*💠 प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?* – फोरट्रॉन
*💠 वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है* – रिजर्वड  वड्र्स
*💠 प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा –* फोरट्रॉन
*💠 वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है –* रिजर्वड  वड्र्स
*💠 किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है –* फ्लोचार्ट
*💠 सेविंग की प्रक्रिया है –* मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
*💠 डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है –* सब डाइरेक्टरी
*💠 C.A.D. का तात्पर्य है –* कंप्यूटर एडेड डिजाइन
*💠 ओरेकल है –* डाटाबेस सॉफ्टवेयर
*💠 असेम्बलर का कार्य है –* असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
*💠 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है –* सी-ब्रेन
💠 उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? –* मेश
*💠 वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है –* टर्मिनल
*💠 विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है –* ARPANET
*💠 इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है –* जावा
*💠 यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है –* वेब सर्वर्स में
*💠 किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? –* डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
*💠 कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? –* निम्नस्तरीय भाषा
*💠 कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? –* सिस्टम
*💠 कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? –* एप्लिकेशन
*💠 स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –*  Cell
*💠 ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? –* प्वाइंटिंग डिवाइस
*💠 यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि –* इसमें वायरस हैं
*💠 कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं –* मीनू
*💠 हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? –* रीसाइकिल बिन
*
💠 E.D.P. क्या है? –* इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिं

*💠 भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है?* – सुपर कंप्यूटर
*💠 माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?* – चतुर्थ
*💠 की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?* – 12
*💠 कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं* –बार कोड

*💠 रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि* – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई  की जरूरत होती है
*💠 प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है* –फर्मवेयर
*💠 भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है* – मशीनी भाषा
*💠 स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट* – टेरा बाइट
*💠 प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे* – वैक्यूम ट्यूब
*💠 कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं* – प्रोग्रामों  को
*💠 स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है* – बाइटge,computer ki jankari ,computer gk

*💠 एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?* – GUI
*💠 वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं?* – गेटवे
*💠 कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?* –  नंबर्स
*💠 निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?* – ROM 

*💠 गूगल क्या है?* – सर्च इंजन
*💠 आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?* – द्वि-आधारी  अंक पद्धति
*💠 अरनेट क्या है?* – एक कंप्यूटर नेटवर्क
*💠 नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?* – Ctrl+N
*💠 परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं*– डाटाबेस
*💠 xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? –* एक्सेल
*💠 ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं –* स्टैंडर्ड टूल बार पर
*💠 स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं –* सेल
*💠 टास्कबार स्थित होता है –* स्क्रीन के बॉटम पर
*💠 कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं –* कर्सर
*💠 जंक ई-मेल को कहते हैं –* स्पैम
*💠 फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है –* ई-मेल
*💠 ई-कॉमर्स क्या है? –* इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
*💠 इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है –* फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
*💠 भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? –* 15अगस्त, 1995
*💠 भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –*  सिक्किम
*💠 MICR में C का पूरा नाम क्या है? –* कैरेक्टर
*💠 OCR का पूर्ण रूप क्या है? –*
Optical Character Recognition
*💠 कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? –* 1024
*💠 बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है –* 2ll

*💠 ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं –* 256
*💠 वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? –* हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
* एक्सेल फाइल (वर्कबुक) में बाईडिफॉल्ट 3 शीट होती हैं?
* एक्सेल में F2 कुंजी का प्रयोग करके सेल डेटा में संशोधन कर सकते हैं।
* एक्सेल में बनी हुई फाइल का डिफॉल्ट नाम Book1 होता है।
* एक्सेल में बनी हुई फाइल के प्रत्येक पेज को शीट कहते हैं।
* स्क्रीन पर प्रदर्शित ब्लिकिंग सिम्बल को कर्सर कहा जाता है।
* एक्सेल स्क्रीन को कम से कम 10% और अधिकतम 400% तक जूम कर सकते हैं
* एक्सेल में सभी फॉर्मूले = से शुरू होते हैं।
– एक्सेल में किसी भी टेक्सट फील्ड में अधिकतम 255 अक्षर एंटर कर सकते हैं।
* एक्सेल में किसी भी रॉ की अधिकतम ऊँचाई 409 होती है।
* एक्सेल 2010 के अनुसार कॉलम की डिफॉल्ट चौड़ाई 8.43 पॉईन्ट होती है।
* एक्सेल 2010 के अनुसार वर्कशीट के नाम में अधिकतम 31 अक्षर हो सकते हैं?
* एक वर्कशीट में अधिकतम 1048576 रॉ और 16384 कॉलम होते हैं।
* एक्सेल 2010 के अनुसार एक सेल में अधिकतम 32767 कैरेक्टर हो सकते हैं?
* एक्सेल में हैडर या फुटर में अधिकतम 255 अक्षर एंटर कर सकते हैं।
🔹टेक्सट को टेबल के रूप में परिवर्तित करने के लिए Text to Column कमाण्ड का उपयोग किया जाता है।
* पॉवर पॉईन्ट में बनी हुई फाइल को प्रजेंटेशन के नाम से जाना जाता है।
* पॉवर पॉईन्ट में प्रेजेन्टेशन स्लाइड्स में विभाजित होती है।
* स्लाईडों को रन करने के लिए Slide Show कमाण्ड का उपयोग किया जाता है। इसके लिए आप F5 कुंजी का उपयोग भी कर सकते हैं।
* पॉवर पॉईन्ट 2010 में बनी फाईल का एक्सटेंशन, .pptx होता है।computer gk in hindi सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान

* प्रजेन्टेशन ग्रफिक्स में हैडर्स और फुटर्स का उपयोग प्रेजेन्टेशन में स्लाइड, संख्या, समय और तारिख, लॉगो या टाइटल देने के लिए करते हैं।
* स्लाइड मास्टर एक विशेष स्लाइड है, जो प्रेजेंटेशन की सभी स्लाइडों के लिए टाईटल और टेक्सट के फॉरमेट व स्वरूप को नियंत्रित करती है।
* माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉईन्ट में स्लाइड के एक फॉण्ट को दूसरे फॉण्ट से बदलने लिए Replace Font कमाण्ड प्रयोग की जाती है।
* स्लाइड पर लागु किए गए एनिमेशन के प्रभाव को तुरन्त देखने के लिए Preview कमांड का उपयोग करें।

3 thoughts on “कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान ,बेसिक कंप्यूटर ज्ञान One Liner computer gk in hindi part-1”

Leave a Comment

error: Content is protected !!