One liner general science in hindi part-1 | सामान्य विज्ञान वन लाइनर प्रश्न-उत्तर

one liner samanya vigyan gk questions in hindi

one liner general science questions in hindi

▶️संसार के सबसे लम्बे पौधे सम्बंधित है।-जिम्नो स्पर्म से

▶️ वायुमंडल में नहीं पाया जाने वाला अक्रिय गैस- रेडॉन

▶️ वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला अक्रिय गैस है-क्रिप्टॉन

▶️अक्रिय गैसों की खोज किया था – रम्जे ने

💠 वायुमंडल में नाइट्रोजन का प्रतिशत है  78%

💠ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है   – हाइड्रोजन

💠वायुमंडलीय दाब का मापक है  – बैरोमीटर

💠 वायुदाब मापी में पारे के स्तम्भ का धीरे-धीरे गिरना सूचक होता है- वर्षा की संभावना का

💠 वायुदाब मापी में पारे के स्तम्भ का अचानक गिरना सूचक होता है- आँधी या तुफान का

💠बैरोमीटर में पारे के स्तम्भ का धीरे-धीरे चढ़ना सूचक होता है   – स्वच्छ व साफ मौसम का

🔷दाब बढ़ने पर बर्फ का गलनांक – घटता हैone liner samanya vigyan gk questions in hind

🔷 पानी से भरे गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, टुकड़े के पुरा पिघल जाने पर पानी का तल – अपरिवर्तित रहेगा

🔷 बर्फ के दो टुकड़े को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है, क्योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घटता

🔘 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है,क्योंकि– पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है

🔘 घड़ी की भरी हुई चाभी में संचित ऊर्जा होती है -स्थितिज ऊर्जा

▶️इस्पात की कठोरता निर्भर करती है-   उसमें उपस्थित कार्बन की मात्रा

▶️एक ग्राम वसा से उर्जा उत्पन्न होती है-9.3 कैलोरी

▶️भूमि पर पाया जाने वाला प्रथम पौधा है– ब्रायोफाइट्स

▶️मरूस्थल में उगने वाला पौधा कहलाता हैजीरोफाइट्स

▶️चट्टानों पर उगने वाले पौधे कहलाते है – लिथोफाइट्स

▶️गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते है-  कोप्रोफिलsamanya vigyan

▶️ वृक्षों की छालों (Barks) पर उगने वाले कवक- कार्टीकोल्स

▶️सबसे बड़ा बीजाण्ड होता है – साइकस मेंsamanya vigyan

🔘श्यानता की SI इकाई है-प्वाइज

🔘जैव यौगिक का अनिवार्य तत्व है – कार्बन

🔘अल्कोहल का प्रयोग किस तापमापी में किया जाता है- -40°C के नीचे के ताप मापने वाले में

🔘किसी पदार्थ को गर्म करने पर क्या प्रभाव पड़ता है – आयतन बढ़ता है जबकि द्रव्यमान नियत रहता है

🔘ध्वनि की चाल किस पर निर्भर करती है–  माध्यम की प्रत्यास्था तथा घनत्व पर

🔘 सबसे अधिक ध्वनि की चाल, माध्यम के किस अवस्था में होती है– ठोस अवस्था में फिर द्रव और फिर गैस में

🔘co² गैस का गुण क्या होता है – अम्लीय

🔘co गैस का गुण क्या होता है – उदासीन

🔘संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या अधिकत्तम कितनी हो सकती है– 8

🔘दियासलाई में प्रयोग होता है – लाल फॉस्फोरस

🔘कीटाणु नाशक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है –  विरंजक चूर्ण का

🔘साबुन बनाने की प्रक्रिया है- सैपोनिफेकेशन

💠श्वसन क्रिया में निर्माण होता है- ऊर्जा का

💠श्वसन में शर्करा का होता है- ऑक्सीकरण general science in hindi

💠अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है-अम्लीय माध्यम से

💠हार्मोन का क्या कार्य है- सभी प्रकार के रासायनिक क्रियाओं को नियंत्रित करना

🔷तम्बाकू में विषैला पदार्थ होता है – निकोटिन

🔷 चांदी की चमक को काला कर देता है-ओजोन गैस

🔷टंगस्टन एवं हीरा का गलनांक बिन्दु है-क्रमश: 3000°C तथा 3500°C

🔷प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक योगिक है-सेल्युलोज

🔷RNA का मुख्य कार्य है – प्रोटीन का संश्लेषण

🔷प्रोटीन बना होता है- ऐमीनो अम्ल से

🔷 प्रोटीन का पाचन होता है- पेप्सीन एंजाइम से

one liner samanya vigyan gk questions in hindi

🔘प्रयोगशाला में संश्लेषित (बनाया गया) पहला कार्बनिक पदार्थ है-यूरिया

🔘 प्रयोगशाला में यूरिया का संश्लेषण सर्वप्रथम किया था-वोहलर ने

⚫यूरिया में नाइट्रोजन को प्रतिशत मात्रा-46%

⚫यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन मौजूद होता है -एमाइड के रूप में

⚫ यूरिया अधिकतम मात्रा में पाया जाता है- मूत्र में

⚫शरीर में यूरिया किस अंग में बनता है- यकृतan

⚫ मूत्र दुर्गंध देता है- यूरिया के कारण

⚫ दूध को पाश्यूरीकृत किया जाता है – 62°C पर

⚫दूध का PH मान होता है- 6.6

general science in hindi 2

⚫ दूध के प्रोटीन को पचाने वाला एल्जाइम – रेनिन

⚫दूध की शुद्धता मापी जाती है- लैक्टोमीटर से

⚫बी. एच. सी-10% का व्यापारिक नाम – गैमेक्सीन

⚫ दूध खट्टा होता होता है- जीवाणु के कारण

⚫ कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी कौनसी है-काली मिट्टी (रेगूर मिट्टी)

⚫पेनसिलीन क्या है –एंटीबायोटिक general science in hindi

🔶 अंडे में प्रोटीन पाया जाता है- उजले भाग में

🔶रासायनिक दृष्टि से ‘वाटर ग्लास’ क्या है.- सोडियम सिलिकेट

🔶दर्द निवारक दवाएँ कहलाती है – एनालजेसिक

🔶दूध में पायी जाने वाली शर्करा है- लैक्टोज

🔶एटीबायोटिक्स नष्ट करते है-बैक्टीरिया को

🔷अण्डाणु का निषेचन होता है– फैलोपियन ट्यूब में

🔷दर्व्यो में उष्मा का सर्वोत्तम संवाहक है – पारा

🔷एंटीबायोटिक एम्पिसिलिन प्राप्त होती है–   बैक्टीरिया से

🔷 कौन-सा तत्व हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक समिश्रित होता है-कार्बन

🔷 कागज पर पुराने उगलियों के चिन्हों को किससे विकसित किया जा सकता है-सिल्वर नाइट्रेड घोल से

🔘डिहाइड्रेशन से प्रायः किस पदार्थ की कमी-सोडियम क्लोराइड

🔘पैक करने के लिए प्रयुक्त होने वाली सेलोफेन किससे बनी होती है- ग्लूकोज एसिटेट

🔘चीनी के शोधन के लिए कौन सा रंजक प्रयुक्त-बोन ब्लैक

🔘किसके साथ कास्टिक सोडा को उबालकर साबुन तैयार किया जाता है -वसा के

🔘पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा हुआ सिक्का थोड़ा ऊपर उठा हुआ तथा पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है-प्रकाश के  अपवर्तन के कारण

🔘गुरुत्वीय त्वरण (G) का मान होता है– 9.8 m/s²

general science in hindi

🔘चन्द्रमा पर गुरूत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का- 1/6 भाग

🔘g का मान कम होता है – विषुवत रेखा पर

🔘g का मान अधिक होता है – धुवों पर

🔘पृथ्वी के केन्द्र पर g का मान होता है- शून्य

🔘गड्ढे मे भरे पानी पर मिट्टी का तेल छिड़कने पर मच्छर मर जाते है – पृष्ठ तनाव कम होने

🔘माध्यम का ताप बढ़ने से ध्वनि की चाल-बढ़ती है।

🔘कोई वस्तु द्रव में अशंतः या पूर्णतः डुबाई जाती है तो उसके भार में कमी प्रतीत होता है- उत्प्लावन बल के कारण

🔘उत्प्लावकता का सिद्धांत दिया-आर्किमिडीज ने

💠राईबोजोम किसकी सतह पर होती है– एन्डोप्लामिक रेटीकुलम

🔘प्रतिवर्ती क्रिया का संचालन केन्द्र है – मेरूदंड

🔶ऑटोमोबाईल के हाइड्रोलिक ब्रेक कार्य करता– पास्कल के नियम पर

🔘सोने को घोला जा सकता है – सल्फ्यूरिक तथा नाइट्रिक एसिड के मिश्रण में

🔶कॉर्क प्राप्त होता है-क्वैकस (ओक) के पेड़ से

🔷’कुनैन’ प्राप्त होता है- सिनकोना की छाल से

🔷’मॉर्फिन तथा हेरोइन’ का मुख्य स्रोत – अफीम

🔷तारपीन का तेल प्राप्त होता है -चीड़ के पेड़ से

🔷चाय में उतेजित पदार्थ होता है – थीन

🔷कॉफी में उतेजित पदार्थ होता है – कैफीन

🔷दूध में उपस्थित प्रोटीन है– केसीन

💠किसी पदार्थ के एक ग्राम संहति का द्रव्यमान लेकर इसका ताप एक डिग्री सेन्टीग्रेड बढ़ाने के लिए पदार्थ को दी गई उष्मा कहलाती है –विशिष्ट उष्मा

💠पृथ्वी के लिए पलायन वेग का मान होता है-11.2 किमी./से.

💠सूर्य के लिए पलायन वेग का मान होता है-42 किमी./से

💠चन्द्रमा के लिए पलायन वेग का मान होता है-2.37 किमी./से.

💠ऑप्टिकल फाइबर के आविष्कारक थे-टी० एच० मइमाह

💠पनडुब्बी के अन्दर से बाहर देखने के लिए प्रयोग किया जाता है – परिस्कोप का

💠तड़ित चालक का आविष्कार किया था-बेंजामिन फ्रैंकलिंन ने

💠तड़ित चालक बना होता है- ताँबा का

💠प्राथमिक सेल है-शुष्क सेल

💠 शुष्क सेल में संग्रहित ऊर्जा है – रासायनिक

💠शुष्क सेल का कैथोड बना होता है – जस्ता का

💠शुष्क सेल का एनोड बना होता है- कार्बन का

💠संचायक बैटरियों में प्रयुक्त धातु है – सीसा

💠गैलेना अयस्क है-सीसा का

one liner general science questions in hindi #2

💠लेड (सीसा) संचायक बैट्री में प्रयुक्त अम्ल-सल्फ्यूरिक अम्ल

💠 एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है– सल्फ्यूरिक अम्ल

💠वैधुत अपघटन में अवकरण (Reduction) होता है – कैथोड पर

💠स्थाई चुम्बक बनाया जाता है-इस्पात का

💠चुम्बक के समान ध्रुवों में होता है – विकर्षण

💠चुम्बक के असमान ध्रुवों में होता है – आकर्षण

💠चुम्बकत्व खत्म हो जाता है-पीटने या गर्म करने से

💠 चुम्बकीय सूई संकेत करती है- उत्तर की तरफ

💠चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक कहलाता है – गौस

💠ध्रुवों पर नमन कोण होता है-90°

🔘डायोड से धारा बहती है-एक दिशा में

🔘ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग किया जाता है– केवल A.C. परिपथ में

🔘फ्यूज का तार बना होता है – सीसा और टिन का

🔘रेक्टिफायर का प्रयोग होता है– A.C. को D.C. में बदलने

🔘टेलिफोन लाईन में प्रवाहित ऊर्जा होती है– विद्युत ऊर्जा

🔘टेलिफोन के आविष्कारक थे – ग्राहम बेल

🔘घरेलू फ्यूज तार का होता है-निम्न गलनांक

🔘नाभिकीय रिएक्टरों में ईंधन के रूप में प्रयोग होता है – यूरेनियम का

🔘कैंसर के इलाज में प्रयोग किया जाता है- कोबाल्ट-60

🔘कोबाल्ट पाया जाता है – विटामिन B¹² में

🔘कैंसर का अध्ययन कहलाता है- Oncology

🔘’कीमोथेरापी’ का इस्तेमाल किया जाता है- कैंसर के इलाज

🔘ग्लूकोमा व ट्रेकोमा बीमारी है – आँखों की

🔘 डिप्थीरिया रोग से ग्रस्त अंग है- गला

🔷’एथलीट फुट’ रोग होता है -फंग्स से

🔷HIV की जाँच के लिए होता है• एलिसा टेस्ट (ALISA)

🔷 HIV द्वारा होने वाला रोग है-एड्स

🔷 सार्स (SARS) है – एक विषाणुजनित रोग

• लेंस की क्षमता का मात्रक है – डाईऑप्टर

⚫ज्योति तीव्रता का मात्रक है –केन्डिला

⚫ आपेक्षिक आर्द्रता का मापक है- हाइग्रोमीटर

⚫ आपेक्षिक घनत्व मापा जाता है – हाइड्रोमीटर से

⚫बर्फ की गुप्त ऊष्मा है-80 किलो कैलोरी

⚫डॉप्लर प्रभाव संबंधित है- ध्वनि से

⚫ समुद्री दूरी मापने की इकाई है- नॉटिकल मील

⚫pH मान का निर्धारण किया था – सॉरेन्सन ने

⚫उदासीन विलयन का pH मान होता है 7

⚫अम्लीय विलयन का pH मान है-7 से कम

⚫ क्षारीय विलयन का pH मान है -7 से अधिक

⚫शुद्ध जल का pH मान होता है 7.0

⚫ अम्लों का स्वाद होता है -खट्टा

⚫ क्षार का स्वाद होता है – कड़वा (तीखा)

🔘जल में घुलनशील भस्म कहलाता है – क्षार

🔘नीला लिट्मस पत्र को लाल कर देता है -अम्ल

🔘लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है – क्षार

🔘अम्ल में कौन से तत्व के परमाणु अनिवार्य रूप से रहता है – हाइड्रोजन

🔘प्रयोगशाला में उपयोग में लाया जाने वाला लिटमस पत्र प्राप्त किया जाता है – लाइकेन से

🔘 पेंसिल का ‘सीसा’ बना होता है – ग्रेफाइट का

🔘 किसी ठोस पदार्थ का बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प में परिवर्तिन कहलाता है – ऊर्ध्वपातन 

🔘कपूर को शुद्ध किया जाता है- उर्ध्वपातन द्वारा

🔘 भू-पर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है-ऑक्सीजन

🔘 पृथ्वी पर पाये जाने वाला यूरेनियम – U-238

🔘 लोहा का निष्कर्षण होता है – हेमेटाइट से

🔘ऐलुमिनियम का निष्कर्षण होता है – बॉक्साइट से

🔘टी.एन-टी. (TNT) का पूरा नाम है– ट्राइनाइट्रोटॉल्वीन

🔘आर.डी.एस. (RDX) का पुरा नाम है-रिसर्च एण्ड डेवलप्ड एक्सप्लोसिव

• डायनामाइट का प्रमुख अवयव – नाइट्रोग्लिसरीन

One liner general science in hindi part-2 

● DDT (कीटाणुनाशक) बनाया जाता है-क्लोरल (Chloral) से

• यूरेनियम का प्रमुख अयस्क है- पिच ब्लैंड

🔘टेप रिकार्डर की टेप लेपित होती है-पैरामैग्नेटिक चूर्ण से

🔘पोर्टलैण्ड सीमेन्ट का आविष्कार किया था– जोसेफ स्पडीन ने

🔘पोर्टलैण्ड सीमेंट का मुख्य घटक है– चूना, सिलिका तथा एलुमिना

🔘पीतल मिश्रधातु है – ताँबा एवं जस्ता का

🔘 सोने के आभूषण बनाते समय उसे कठोर बनाने के लिए मिलाया जाता है- ताँबा धातु

🔘 स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है-क्रोमियम

🔘सोना का लैटिन नाम है-  ओरम (Au)

🔘चाँदी का लैटिन नाम है- अर्जेंटम (Ag)

• सोना, चाँदी के शुद्धीकरण में प्रयोग किया जाता है – नाइट्रिक अम्ल

🔘 बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम हैसोडियम बाइकार्बोनेट

💠मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सूई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है-18° का

💠विषुवत रेखा पर नतिकोण का मान-0°

💠विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव को सर्वप्रथम अवलोकित किया गया- ओरस्टेड द्वारा

💠 डायनेमो, विद्युत मोटर, ट्रांसफार्मर, माइक्रोफोन,

💠लाउडस्पीकर आदि कार्य करता है – विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर

💠डायनेमो परिवर्तित करता है-यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

💠 विद्युत मोटर बदलता है- विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

🔘रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परावर्तित करता है – बैटरी

🔘ट्रांसफार्मर का क्रोड बना होता है – नर्म लोहे का

🔘ताप का SI मात्रक होता है- केल्विन

🔘 धावन सोडा का रासायनिक नाम है– सोडियम कार्बोनेट

• कपड़े के जंग के धब्बे हटाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है -ऑक्जेजिक अम्ल का

🔘पेट्रोलियम की गुणवत्ता प्रदर्शित की जाती है– ऑक्टेन नम्बर से

🔘 पेट्रोल मिश्रण है – हाइड्रोकार्बन का

🔘 पेट्रोलियम के विभिन्न अवयव अलग किये जाते है –भंजक आसवन विधि द्वारा

🔘 हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत – कच्चा तेल

• गैसोहॉल मिश्रण है – पेट्रोल तथा इथेनॉल का

🔘 परमाणु नाभिक की खोज की- रदरफोर्ड ने

🔘 1 माइक्रोन बराबर होता है-0.001 मिमी के

• बेल्डिंग में प्रयुक्त गैस है-एसीटिलीन एवं ऑक्सीजन

🔘 गोताखोर साँस लेते है –ऑक्सीजन तथा हीलियम गैसों के मिश्रण से

🔘DDT का पूरा नाम – डाई क्लोरो डायफिनायल ट्राई क्लोरोएथेन

• दूध से दही के रूप में जमने का कारण है-लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया

🔘 डबल रोटी बनाने में प्रयोग होता है – यीस्ट का

🔘 बेकरी में ब्रेड बनाने के लिए यीस्ट का उपयोग किया जाता है – ब्रेड को मुलायम और लचीला बनाने के लिए

🔘हृदय का पहला प्रतिस्थापन किया गया था से –डॉ क्रिश्चियन बनार्ड द्वारा

🔘 भारत में प्रथम बार हृदय का सफल प्रत्यारोपण करने का श्रेय जाता है – डॉ. पी- वेणुगोपाल 

• आधुनिक ऐन्टीसेप्टिक सर्जरी का जनक है- जोसेफ लिस्टर

🔘 हरा प्रोटोजोआ कहलाता है- यूग्लीना

🔘मछलियों में श्वसन होती है – गिल्स द्वारा

🔘मछली का लीवर भरपुर होता है – विटामिन D से

• ऑक्टोपस (Octopus) है एक – मृदुकवची

🔘डाइनोसॉर थे- मेसोजोइक सरीसृप

• डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते है – स्तनी में

• सबसे बड़ा स्तनी है- नीला हवेल

🔘 रेशन के कीड़े पालने को कहते है – सेरीकल्चर

one liner general science questions in hindi

💠घी में वसा की मात्रा होती है- 99%

💠 दूध में वसा मापने का यंत्र है – व्यूटायरोमीटर

💠 पुरुषों की नसबंदी कहलाता है – बेसेक्टोमी

💠 स्त्रियों की नसबंदी कहलाता है – ट्यूबेक्टोमी

💠 आहारनाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद -माल्टोज

💠लैक्रिमल ग्रन्थियाँ स्रावित करती है – आँसू

💠ATP का निर्माण घटक है – फ्रक्टोस

💠 मानव जगत का सबसे बड़ा संघ है – अर्थोपोडा

• संसार का सबसे बड़ा पक्षी है – शुतुरमुर्ग

• दूरबीन के आविष्कारक है – गैलीलियों

• धूप के चश्में की क्षमता होती है – 0 डाईऑप्टर

💠 वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा -घनत्व

🔘 सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापी एक ही मान प्रदर्शित करता है-  -40° ताप पर

🔘 सोनार (Sonar) प्रयोग में लाया जाता है– नौसंचालकों द्वारा

💠लेंज का नियम आवश्यक है-ऊर्जा के संरक्षण के लिए

💠हॉर्न सिल्वर अयस्क है -चाँदी का

• चाँदी का निष्कर्षण होता है – अर्जेण्टाइट से

💠साधारण नमक का रासायनिक नाम है- सोडियम क्लोराइड (NaCl)

💠समुद्र जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है – सोडियम क्लोराइड

💠 चूने के पानी को दूधिया कर देता है- (CO2)- कार्बन डाईऑक्साइड गैस

• कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता है- एथिल एसीटेट का

💠कैल्सियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया द्वारा उत्पन्न गैस है-एसीटिलीन

💠 परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है – C-12

• रेडियो सक्रियता की इकाई है- क्यूरी

• हाईड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या है -3

💠 चूना पत्थर (Lime Stone) का रासायनिक नाम है- कैल्सियम सल्फेट

 💠पेनिसिलिन एंटीबायोटिक प्राप्त करते है- फफूंदी से

💠’सफेद स्वर्ण’ कहते है- प्लेटिनम को

💠’द्रव सोना’ कहलाता है – पेट्रोलियम

💠इलेक्ट्रॉन-वोल्ट इकाई है-ऊर्जा का

💠मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है- त्वचा

💠त्वचा का रंग किसके कारण होता है- मेलानिन

• त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है – एपिडर्मिस

• उत्तकों का अध्ययन कहलाता है – हिस्टोलॉजी

• हरित गृह प्रभाव से संबंधित गैस है – co²

💠 कॉफी प्राप्त की जाती है -बीजों से

💠 ‘नोबेल का तेल’ कहलता है – ट्राईनाइट्रो ग्लिसरीन

💠रेनकोट बनाया जाता है – पॉली कार्बोनेट्स से

🔶प्राकृतिक रबर बहुलक है – आइसोप्रीन का

🔷प्रतिरोध का मात्रक है-ओम

🔷ल्यूमेन इकाई है -ज्योति फ्लक्स का

🔷 कैण्डिला मात्रक है-ज्योति तीव्रता का

🔷पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करता है– ओजोन परत

🔷एक्स-रे का शोधक था –   रोएन्टजन

🔷एक लड़की झुले में बैठकर झुल रही है, यदि वह एकाएक खड़ी हो जाये तो दोलन काल-कम हो जायेगा

🔷जब किसी गतिमान पिंड की गति हो, तब उसमे लगने वाला समय होगा – आधा

🔷बॉयल नियम लागू होता है – नियत तापमान पर

🔷सिगरेट लाईटर से निकलती है – ब्यूटेन गैस

🔷अम्ल-वर्षा होती है – SO² तथा NO² के कारण

• ब्लीचिंग पाउडर (CaOCI,) होता है- कैल्शियम हाइपोक्लोराइट

• मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा था – नायलॉन

🔷सेल्युलोज से बने कृत्रिम रेशा कहलाता है– रेयॉन

🔷जीवाश्मों का उम्र ज्ञात किया जाता हैरेडियो कार्बन डेटिंग द्वारा

🔷पुरानी चट्टानों की आयु का आकलन कियाजाता है  – यूरेनियम डेंटिंग विधि द्वारा

🔷हैलोजनों में सर्वाधिक प्रभावशाली – फ्लोरीन

🔷शहद का मुख्य घटक – फ्रक्टोज

• शर्करा को यकृत बदल देती है  – ग्लाइकोजन में

⚫रंजक व खाद्य पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता है -कैरामल का

One liner general science in hindi part-2

⚫खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है – बेंजोइक अम्ल का

⚫असल या सत्यफल उत्पन्न होता है – अण्डाशय से

⚫असत्य फल उत्पन्न होता है –   बीजाण्ड से

⚫पौधे का प्रजनन अंग होता है- फूल

⚫फलों का अध्ययन है– पोमोलॉजी

⚫ फूलों का अध्ययन है- एन्थोलॉजी

⚫जल में विलेय विटामिन है -B तथा C

⚫ वसा में घुलनशील विटामिन – A,D,E तथा K

⚫ मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है – सेरेब्रम

⚫ अलझाइमर (Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौन अंग प्रभावित होता है – मस्तिष्क

⚫ इत्र की तीखी गंध अथवा सुगंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है – सेरीब्रम

⚫तत्काल ऊर्जा के लिए खिलाड़ी को दिया जाता है-कार्बोहाइड्रेट

⚫’गन-पाउडर’ मिश्रण होता है- सल्फर, चारकोल एवं शोरा का

☑️ वर्षा की बूंदै गोलकार होती है-पृष्ठ तनाव के कारण

☑️ सुक्रोज में होता है – ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज

🔹अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक- बढ़ता है

🔹कुपोषण होता है – प्रोटीन की कमी के कारण

• क्वाशिओरकर एवं मराशमस की बीमारी होती है- प्रोटीन की कमी से

🔹बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरूद्ध हो जाता है-थायरॉक्सिन की कमी से

☑️मनुष्य में बुढ़ापा किस ग्रंथि के लुप्त हो जाने के कारण आता है– थॉयमस ग्रंथी

☑️अर्द्धचालक पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है– ताप बढ़ने पर चालकता बढ़ती है और घटने पर घटती है

🔹अतिचालक की प्रतिरोधकता होती है- शून्य

🔹सोडा-वाटर विलियन है -गैस-द्रव का

☑️अम्लों का राजा कहा जाता है – H²S0⁴को

☑️ठोसों में उष्मा का संचरण होता है –चालन विधि द्वारा

☑️कान पर ध्वनि का प्रभाव रहता है– 1/10 सेकेंड

☑️प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक सतह के बीच की न्यूनतम दूरी होनी चाहिए – 17 मी.

☑️अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण है- प्रकाश तरंग

☑️अनुदैर्ध्य तरंग का उदाहरण है –ध्वनि तरंग

☑️ध्वनि तरंगें होती है – लम्बवत्

☑️मनुष्य नहीं सुन सकता है – पराश्रव्य तरंगे

☑️सेकेण्डी लोलक का आवर्तकाल है-2 सेकेंड

☑️मानव नेत्र की स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है-25 सेमी

☑️सामान्य आँख के लिए दूर बिन्दु कितना होता है- अनन्त

☑️कैपसूल का आवरण बना होता है- स्टार्च का

 ☑️अंडे का आवरण बना होता है- कैल्शियम कार्बोनेट का

☑️मानव मस्तिष्क तथा सिर का अध्ययन से संबंधित शाखा है– फ्रेनोलॉजी

One liner general science in hindi

• डीहाइड्रेशन से प्रायः कमी होती है- सोडियम क्लोराईड पदार्थ का

☑️वस्तु का भार अधिकतम होता है- निर्वात में

☑️कृत्रिम सिल्क कहलाता है – रेयॉन

☑️आम का वैज्ञानिक नाम है- मैंजीफेरा इंडिका

☑️रेफ्रिजरेटर में जल को ठंढा करने के लिए प्रयोग किया जाता है – अमोनिया गैस का

🔹रेफ्रीजरेटर के आविष्कारक है- जेम्स हैरीसन

🔹रेफ्रीजरेटर में एकसमान ताप को बनाये रखता– थर्मोस्टेट

• कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप – बढ़ जाता है

🔹पेप्सीन प्रोटीन को बदल देता है – पॉलीपेप्टाइड में

🔹गोबरगैस संयंत्र के आविष्कारक- सी-बी- देसाई

🔹गोबरगैस से प्राप्त होने वाली गैस है – मिथेन

• बायोगैस का महत्त्वपूर्ण घटक है – मिथेन

• सोडावाटर बनाने के लिए प्रयुक्त होता है-co² गैस

🔹सभी गैस शून्य आयतन घेरेगी – (-273°C) पर

🔹परमशून्य ताप का मान होता है- (-273°C)

• जल की स्थायी तथा अस्थायी कठोरता दूर होती है- जल में सोडियम कार्बोनेट मिलाकर

• जल का शुद्ध रूप है –वर्षा का जल general science in hindi

• भारी जल (D²0) का अणु भार होता है – 20

🔹भारी जल का रासायनिक नाम है- ड्यूटेरियम ऑक्साइड (D2O)

🔹कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग में लाया जाता है- सिल्वर आयोडाइड

one liner general science questions in hindi

• लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है- पिटवाँ लोहा

🔹लोहे के किस रूप में कार्बन की मात्रा न्यूनतम होती है– पिटवा लोहा

🔹लौह की मात्रा सर्वाधिक होती है:- पालक के पत्तों में ( हरी सब्जियों में)

🔹लोहे को जंग से बचाने के लिए चढ़ाई जाती है-जिंक की परत (गैलवेनाइजिंग प्रक्रिया)

🔹विद्युत एवं उष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है-चाँदी

• शुद्धत्तम सोना होती है – 24 कैरेट की

🔹18 कैरेट सोने में शुद्ध सोना होता है – 75%

☑️वेबकुफों का सोना कहलाता है- पायराइट्स

☑️लोहा, निकेल एवं क्रोमियम मिश्रधातु है- स्टेनलेस स्टील का

☑️सोल्डर (टाँका) मिश्रण है- सीसा एवं टिन का

☑️क्वार्ट्स में होता है- सिलिकॉन और ऑक्सीजन

☑️प्राकृतिक रबर बहुलक है – आइसोप्रीन का

☑️सबसे उत्तम कोयला है – एन्थ्रासाइट

☑️काँसा मिश्रधातु है – ताँबे व टिन का

 ☑️कच्चे फलों को पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है– एसीटिलीन गैस

☑️”लोहे को इस्पात में बदलने के लिए मिलाया जाता है– निकेल धातु

• कैमरा, दूरबीन के लेंस, विद्युत बल्व तथा धूप चश्मा में प्रयोग होता है- फिलिन्ट काँच का

☑️पारा का प्रमुख अयस्क है-सिनेबारgeneral science in hindi

• कैल्शियम, पोटैशियम तथा कैडमियम अयस्क है-क्रमश: डोलोमाइट, नाइटर तथा ग्रीनोकाइट

 ☑️एल०पी०जी० में गंध के लिए मिलाया जाता है-सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन

☑️हीरा का आपेक्षिक घनत्व तथा अपवर्तनांक होता है – क्रमशः 2.2 और 2.417

☑️1 मोल बराबर होता है –6.023×10²³

☑️एक एवोगाड्रो संख्या बराबर है-6.023×10²³

☑️बर्फ का द्रवणांक एवं हिमांक होता है-0°C

☑️रिएक्टर में नियंत्रक छड़ के रूप में प्रयोग होता है – कैडमियम या बोरॉन की छड़ का

☑️अर्द्धचालक का उदाहरण है-कार्बन, सिलिकॉन तथा जर्मेनियम

☑️इलेक्ट्रॉन त्यागने एवं ग्रहण करने की प्रवृत्ति कहलाती है-क्रमश: ऑक्सीकरण एवं अवकरण

☑️प्रोटॉन का भार इलेक्ट्रॉन के भार का कितना गुणा होता है-1840 गुना

☑️वैद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण (Oxidation)होता है- एनोड पर

☑️परमाणु के नाभिक की खोज – रदरफोर्ड ने

One liner general science in hindi part-1

☑️परमाणु के नाभिक में होते है– प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन

☑️ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते है, कहलाते है-समस्थानिक

☑️ऐसे परमाणु जिनकी द्रव्यमान संख्याएँ समान परन्तु परमाणु संख्या भिन्न भिन्न होती है,कहलाते है- समभारिक

☑️आवर्त सारणी के उदग्र तथा क्षैतिज स्तंभों को कहते है क्रमशः वर्ग तथा आवर्त

☑️आधुनिक आर्वत नियम का प्रतिपादन किया था-न्यूलैंड ने

☑️आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों तथा आवृतो की कुल संख्या है – क्रमशः 18 तथा 7

☑️नन-स्टीक बर्तन बने होते है – टेफ्लॉन केgeneral science in hindi

☑️अयस्क में उपस्थित अशुद्धि कहलाता है- गैंग

☑️खनिजों एवं अयस्कों से धातु प्राप्त करने की विधि को कहते है- धातुकर्म

☑️बर्तनों में कलई के लिए उपयोग होता है- अमोनियम क्लोराइड का

☑️पटाखों में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण

☑️अतिशबाजी के दौरान लाल चटक रंग होता है-स्ट्रॉशियम (Sr) की उपस्थिति के कारण

☑️भविष्य का ईंधन कहा जाता है – हाइड्रोजन को

☑️ मार्श गैस कहलाता है –मीथेन

☑️नोबेल गैस कहलाती है- हीलियम

• सर्वाधिक हल्की गैस (तत्व) है– हाइड्रोजन

☑️सबसे हल्की धातु है – लीथियम

• एण्टोमोलॉजी अध्ययन है- कीटों का

💠 पक्षियों का अध्ययन है – ऑरनीथोलॉजी

💠 जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है – डेमोग्राफी

• अस्थियों का अध्ययन है – आस्टियोलॉजी

• सेलुलर और मॉलीकूलर जीव विज्ञान का केन्द्र स्थित है-हैदराबाद में

💠 सेंटर फॉर डी.एन.ए. फिंगर प्रिन्ट एण्ड डायनोस्टिक अवस्थित है – हैदराबाद में

💠 घी और दूध का पीला रंग का कारण- कैरोटीन

☑️सबसे भारी धातु है- ओसमियम

• सबसे कठोर धातु है -प्लेटिनम

☑️सबसे कठोर पदार्थ है-हीरा general science in hindi

☑️श्वेत रक्त कण का जीवन काल –1-4 दिन

☑️श्वेत रक्त कण को कहा जाता है – ल्यूकोसाइट

• लाल रक्त कण को कहा जाता है – एरिथ्रोसाइट

One liner general science in hindi

☑️ आर. एच. फैक्टर का संबंधित है – रक्त से

• RH फैक्टर के खोजकर्ता- लैंड स्टीनर एवं वीनर 

☑️ रक्त चाप नियंत्रित होता है- एड्रिनल ग्रंथि से

• रक्त को शुद्ध करता है – वृक्क (Kidney)

☑️रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है- डायलेसिस

☑️रक्तदाब मापने वाला यंत्र है – स्फिग्नोमैनामीटर

☑️सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन –विलियम हार्वे

☑️ जैव विकास को सर्वप्रथम समझाया – लैमार्क ने

☑️चिकित्सा शास्त्र का जनक- हिप्पोक्रेट्स

☑️वनस्पति विज्ञान का जनक– थियोफ्रेस्टस

☑️आधुनिक रासायन विज्ञान का जनक कहा जाता है -लेवोजियर को

☑️मानव खोपड़ी में हड्डियाँ होती है -8

☑️मनुष्य का हृदय धड़कता है – 72 बार/मिनट

• स्वस्थ मनुष्य की श्वसन दर है – 16 से 18 बार

☑️ मस्तिष्क का वजन होता है –1350 ग्राम

☑️ शरीर का सबसे बड़ी हड्डी- फीमर (जाँघ में)

☑️शरीर की सबसे छोटी हड्डी है– स्टेपीज

☑️शरीर में सबसे मजबूत हड्डी – जबड़े की हड्डी ,

☑️ शरीर का सबसे कठोर तत्व है – एनामिल

• मानव का विकास, इतिहास, परम्पराओं से

☑️संबंधित विषय कहलाता है – एन्थ्रोपोलॉज

☑️ रसायन विज्ञान का जनक- लेबोजियर

☑️ ग्रहों के गति के नियम का प्रतिपादन किया था-जॉन्स केप्लर ने

☑️ E=mc² का समीकरण दिया था – आइन्सटीन ने

☑️ जड़त्व के नियम की खोज की- गैलिलियो ने

☑️ गुरूत्वाकर्षण के नियमों के प्रतिपादक – न्यूटन

☑️ ‘प्राकृतिक-वरण सिद्धांत’ के प्रतिपादक – डार्विन

☑️ उत्परिवर्तन का सिद्धांत दिया- ह्यूगो-डी-ब्रीज ने

☑️ नेचुरल सेलेक्शन’ का सिद्धांत दिया-डार्विन ने

☑️ विकास के सिद्धांत के प्रतिपादक-चार्ल्स डार्विन

☑️ आनुवंशिकता के जन्मदाता है – ग्रेगर मेंडल

☑️ मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए चयन किया था-मटर के पौधे का

☑️ आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी (Genetics)’ कहा था – डब्ल्यू वाटसन ने

1 thought on “One liner general science in hindi part-1 | सामान्य विज्ञान वन लाइनर प्रश्न-उत्तर”

Leave a Comment

error: Content is protected !!