हाशियाकरण marginalization
हाशियाकरण (Marginalization)—
आप कॉपियों के जिन पन्नों पर लिखते हैं उनकी बाईं ओर खाली जगह होती है जहाँ आम तौर पर लिखा नहीं जाता है। उसे पन्ने का हाशिया कहा जाता है। कुछ ऐसा ही समाज में भी होता है। हाशियाई का मतलब होता है कि जिसे किनारे या हाशिये पर ढकेल दिया गया हो।
ऐसे में वह व्यक्ति चीजों के केन्द्र में नहीं रहता। समाज में हाशियाकरण की वजह यह हो सकती है कि वे एक अलग भाषा बोलते हैं,अलग रीति-रिवाज अपनाते हैं या बहुसंख्यक समुदाय के मुकाबले किसी दूसरे धर्म के हैं। फासले और अलग-थलग किए जाने का यह अहसास समुदायों को संसाधनों और मौकों का फायदा उठाने से रोक देता है।
इसका मतलब यह है कि हाशियाकरण किसी एक ही दायरे में तबकों को महसूस नहीं होता । आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सभी दायरे समाज के हाशियाई महसूस करने के लिए विवश करते हैं।
हाशियाकरण की परिभाषाएँ (Definitions ) –
शब्दकोष के अनुसार, “हाशियाकरण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक समूह के व्यक्तियों को कम महत्त्व दिया जाता है। ”
वेब परिभाषा–“हाशियाकरण वह प्रक्रिया है जिसमें कोई चीज या कोई व्यक्ति समूह किनारे की ओर धकेल दिया जाता है तथा उसका महत्त्व कम आँका जाता है। यह एक सामाजिक अवधारणा है।
एनसाक्लोपीडिया के अनुसार, “हाशियाकरण से अभिप्राय हाशिए पर लाने से है और इस प्रकार केन्द्र में स्थित सुविधाओं एवं शक्तियों से बाहर करना है।
यह भी पढ़ें-
जे. कृष्णमूर्ति के शैक्षिक विचार
महर्षि अरविन्द के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य, पाठ्यक्रम, अध्ययन विधि एवं अनुशासन
टैगोर के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य, पाठ्यक्रम और शिक्षक-शिक्षार्थी सम्बन्ध
गाँधीजी के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य, पाठ्यक्रम और शिक्षक-शिक्षार्थी सम्बन्ध