Physical Science Lesson Plan in Hindi Pdf download | भौतिक विज्ञान शिक्षण पाठ योजना pdf download

B.ed Lesson Plan for Physical Science in Hindi Pdf

 

Physical Science Lesson Plan in Hindi Pdf download – हेल्लो दोस्तों ….कैसे हो ….आशा करते है आप अच्छे होंगे और आपकी बीएड भी अच्छे से चल रही होगी ….

अब आप अपने बीएड शिक्षण कार्य के लिए Physical Science Lesson Plan in Hindi खोज रहे है …तभी आप यहाँ आये है …तो धेर्य रखें क्योंकि यहाँ पर आपकी लेसन प्लान से सम्बन्धी सारी समस्या दूर हो जाएगी ….

इसलिए दोस्तों आज हम यहाँ पर Physical Science Lesson Plan in Hindi Pdf download लेकर आये है यह लेसन plans आपको बीएड प्रथम व दितीय वर्ष के लिए कक्षा 6 से 12 तक उपयोगी होंगे…

यहाँ पर हम आपको साइंस इन हिंदी की pdf देने वाले हैं जो कि आपको उसे DOWNLOAD कर सकते हैं…

जब आप बीएड करते है तब आप इंटर्नशिप के लिए किसी विद्यालय में जाते है जहाँ पर आपको DAILY LESSON PLAN की आवश्यकता पडती है और आपको रोजाना 1 लेसन प्लान अपनी डायरी में बनाना पड़ता है ….तब आपको समस्या आती है की रोज लेसन प्लान कैसे तैयार करें …..तो आप यहाँ से lesson plan pdf डाउनलोड कर सकते है और अपनी लेसन प्लान समस्या से छुटकारा पा सकते है..

lesson plan in english में तो बहुत सारे मिल जाते है लेकिन lesson plan in hindi नही मिलते है..

दोस्तों यहाँ पर हम lesson प्लान ही नही देते है यहाँ पर लेसन प्लान कैसे बनाया जाता है ये भी सिखाते है जिससे आप कोई भी किसी भी विषय का किसी भी प्रकरण पर lesson plan तैयार कर सकते है ..

यहाँ पर हम आपको B.ed Lesson Plan for physical science in Hindi pdf दे रहे है जिससे आप कक्षा 6,7,8,9,10,12 तक के लेसन प्लान तैयार कर सकते है


lesson plan for science class 6 pdf

दोस्तों जब आप बीएड के दोरान इंटर्नशिप करने विद्यालय जाते है तब आपको कोई भी कक्षा का लेसन प्लान तैयार करने को बोला जा सकता है अगर आप को कक्षा 6 मिलती है to आप lesson plan for science class 6 pdf यहाँ से देख सकते है और आसानी से बना सकते है ….. 

पाठ योजना भौतिक विज्ञान कक्षा 8

दोस्तों इंटर्नशिप के दोरान अधिकतर आपको कक्षा 8 मिलती है to आपको कक्षा 8 के लिए लेसन प्लान बनाने पड़ते है to आप हमारे इस ब्लॉग पर सर्च करके पाठ योजना भौतिक विज्ञान कक्षा 8 लेसन प्लान देख सकते है ..

भौतिक विज्ञान शिक्षण पाठ योजना pdf download

B.ed Lesson Plan for science

जब आप बीएड कर रहे होते है और science फिल्ड से होते है तब आपको science के किसी एक उपविषय का चयन करना होता है और उसी विषय पर लेसन प्लान तैयार करने होते है …..

अगर आप science के किसी भी उपविषय का लेसन प्लान बनाना चाहते है to यहाँ पर हम आपकी यह समस्या भी सुलझा रहे है इसके लिए आपको हमारे निम्न लेसन प्लान पढ़ने होंगे…नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी उप विषय की लेसन प्लान pdf प्राप्त कर सकते है…


 

B.ed Lesson Plan for physical science in Hindi

दोस्तों …हमने यहाँ पर आपको भौतिक विज्ञान के पाठ 1  का लेसन प्लान तैयार करके बता रहे है आप ठीक इसी तरीके से अन्य प्रकरणों का भी प्रभावशाली लेसन प्लान बना सकते हैं…और अपने शिक्षण कार्य को जबरदस्त बना सकते है…

Physics lesson plan format for B ed 

पाठ योजना भौतिक विज्ञान कक्षा 8

 

PHYSICS LESSON PLAN

विद्यालय का नाम- अपनी विद्यालय का नाम लिखें
कक्षा- 8 कालांश- 3
विषय- Science [PHYSICS] वर्ग-  
दिनांक- अवधि- 45 मिनट

प्रकरण- उर्जा एवं यांत्रिक उर्जा

 

शिक्षण उद्देश्य- lesson plan formats

क्र.स.   शिक्षण उद्देश्य  अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन 
1. ज्ञानात्मक 1.छात्र यांत्रिक उर्जा के बारें में जान सकेंगे।

2.छात्र यांत्रिक उर्जा का प्रत्यास्मरण कर सकेंगे।

2. अवबोध 1.छात्र यांत्रिक उर्जा में अंतर कर सकेंगे और त्रुटी निकाल सकेंगे।

2.छात्र यांत्रिक उर्जा को उदाहरण के माध्यम से सीख सकेंगे।

3. अनुप्रयोग 1.छात्र प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगे।

2.छात्र यांत्रिक उर्जा ज्ञान का उपयोग आगामी कक्षाओ में कर सकेंगे|

4. कोशल 1.छात्र यांत्रिक उर्जा पर आधारित प्रश्नों का कुशलता से उपयोग कर सकेंगे।

2.छात्र यांत्रिक उर्जा का चित्र बनाना सीख सकेंगे।

5. अभिवृति 1.छात्र यांत्रिक उर्जा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न कर सकेंगे।

 

विषय- वस्तु विश्लेषण –

ऊर्जा- 1. उर्जा की परिभाषा 2.यांत्रिक ऊर्जा 3. ऊर्जा संरक्षण का नियम

 

शिक्षण सहायक सामग्री-

लपेट फलक, चॉक, डस्टर, संकेतक एवं समस्त कक्षाप्योगी शिक्षण सहायक सामग्री।

पूर्व ज्ञान-

छात्र ऊर्जा व यांत्रिक उर्जा के संबंध में सामान्य जानकारी रखते हैं।

प्रस्तावना-lesson plan formats

क्र. स. छात्र अध्यापक क्रियाएं छात्र क्रियाए
1. विराट कोहली कोनसा खेल खेलते है? क्रिकेट
2. क्रिकेट के खेल में क्या किया जाता है ? बेट से बोल को मारा जाता है
3. बोल को मारने के लिए क्या लगाना पड़ता है ? बल
4. बल लगने से वस्तु की स्थिति में परिवर्तन है? कार्य
5. कार्य करने की दर को क्या कहते है ? समस्यात्मक

 

उद्देश्य कथन-

अच्छा बच्चों ! आज हम ऊर्जा के बारे में विस्तृत अध्ययन करेंगे।lesson plan formats

प्रस्तुतीकरण-

 

शिक्षण बिन्दु

छात्राध्यापक क्रियाएं छात्र क्रियाएं

श्यामपट्ट कार्य


1.ऊर्जा –
छात्राध्यापक कथन-
किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता को ही ऊर्जा कहते है,किसी भी कार्य को करने के लिए उर्जा की आवश्यकता पड़ती है इस प्रकार कार्य ही उर्जा का मानदंड हैं।

मात्रक-

उर्जा का मात्रक व्ही है जो कार्य का है

ऊर्जा एक अदिश राशि है क्योंकि कार्य भी एक अदिश राशि है

ऊर्जा के प्रकार –

यांत्रिक ऊर्जा, विधुत ऊर्जा, ऊष्मा उर्जा, गुरुत्वीय ऊर्जा

छात्र ध्यान पूर्वक तथ्य को समझेंगे।

 

 

 

ऊर्जा के प्रकार –

यांत्रिक ऊर्जा, विधुत ऊर्जा, ऊष्मा उर्जा, गुरुत्वीय ऊर्जा

बोध प्रश्न-

1. कार्य कैसी राशि है ?

 

नाइट्रोजन

 

 

विकासात्मक प्रश्न-

1.ऊर्जा कैसी राशि है ?

2.कार्य का मात्रक क्या होता है?

3.ऊर्जा के प्रकार क्या है?

4.यांत्रिक ऊर्जा के बारे में बताओ?

 

अदिश

जूल

विधुत,स्थतिज उर्जा

निरुतर

2. यांत्रिक उर्जा –

छात्राध्यापक कथन-
किसी वस्तु की यांत्रिक उर्जा उसकी गतिज व स्थितिज उर्जा के योग के बराबर होती है। 

1. गतिज उर्जा-किसी वस्तु के गति करने के कारण कार्य करने की क्षमता को गतिज उर्जा कहते है …

उदाहरण-गति करती हुई गेंद दूसरी स्थिर गेंद से टकराती है to उसे भी गति दे देती है…

हवा से पवन चक्की का चलना…

गतिज उर्जा(K)=1/2 MV2

 

2. स्थतिज उर्जा –

जब वस्तु की स्थति या आकर में परिवर्तन किया जाता है to उसमे एक प्रकार की यांत्रिक उर्जा स्तिथ होती है…जिसे स्थतिज ऊर्जा कहते है..

यदि M द्रव्यमान की वस्तु को पृथ्वी से H ऊचाई पर स्तिथ करें तो स्ततिज उर्जा=mgh

 

बोध प्रश्न-

1.यांत्रिक उर्जा में कोनसी उर्जा होती है?

2.गतिज उर्जा किसे कहते है?

 

 

 

छात्र ध्यान पूर्वक सुनेंगे व नोट करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

गतिज उर्जा(K)=1/2 MV2

 

3. उर्जा संरक्षण का नियम –

विकासात्मक प्रश्न-

छात्राध्यापक कथन-

उर्जा संरक्षण के अनुसार उर्जा को ना तो उत्पन्न किया जा सकता है और ना ही उसे नस्ट किया जा सकता है..उसे केवल एक रूप से दुसरे रूप में बदला जा सकता है ..

उदा. विधुत मोटर- विधुत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में

बल्ब-विधुत उर्जा को प्रकाश उर्जा में…

 

छात्र ध्यान पूर्वक सुनेंगे व नोट करेंगे।

 

 

विधुत मोटर- विधुत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में

बल्ब-विधुत उर्जा को प्रकाश उर्जा में…

 

 

 

बोध प्रश्न-
1. बिधुत बल्ब बदलता है ?2.उर्जा संरक्षण का नियम लिखिए?

 

निरीक्षण कार्य-

छात्राध्यापक सभी छात्रों से श्यामपट्ट कार्य को अपनी अभ्यास पुस्तिका पर लिखने का आदेश देंगे तथा संपूर्ण कक्षा में घूम-घूम कर उनके कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

 

पुनरावृति प्रश्न-

1. कार्य करने की क्षमता को कहते है ?

(अ) समय      (ब) बल      (स) दाब      (द) उर्जा             ( )

2. उर्जा का मात्रक …………. होता है

3.स्थतिज उर्जा किसे कहते है?

4.गतिज उर्जा ज्ञात करने का सूत्र है?

गृहकार्य:-lesson plan formats

1.यांत्रिक उर्जा का वर्णन कीजिये ?

 

स्वमूल्यांकन :-

बच्चो आज हमने उर्जा के  विभिन्न रूपों के बारें में अध्ययन किया तथा प्रयोगों को समझा…

 

हस्ताक्षर पर्यवेक्षक                         पर्यवेक्षक टिप्पणी


 

Physical Science Lesson Plan in Hindi Pdf download

Physical Science Lesson Plan in Hindi Pdf download

Download


यह भी देखें 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!