#1 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF Rajasthan gk questions in hindi pdf download

RAJASTHAN GK QUESTIONS PDF

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

राजस्थान पुलिस,पटवार,एलडीसी आदि राजस्थान में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जीके प्रैक्टिस सेट्स

शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) कहां स्थित है जोधपुर

कोठारी नदी पर निर्मित मेजा बांध किस जिले में स्थित हैभीलवाड़ा

राजस्थान में ‘नवाबों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है – टोंक

प्रसिद्ध वेणेश्वर धाम कहाँ स्थित हैडूंगरपुर

किस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में

पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था-भाडाशाह जैन मंदिर, बीकानेर

मथेरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है बीकानेर

सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा.-भाकर

ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड किसे कहते है गोडावण

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है -टोंक

संतरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर’ किसे कहा जाता है-झालावाड़

सवाई माधोपुर में ‘चौथ का बरवाड़ा’ किस खनिज के लिए जाना जाता हैसीसा-जस्ता

मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है-जैसलमेर

किस किले के लिए कहा गया था कि अन्य सब किले तो नंगे है, जबकि यह बख्तरबंद है-‘ रणथम्भौर किला

‘राजस्थान का खजुराहो’ किस मंदिर को कहा जाता है किराडू मन्दिर (बाडमेर)

जयपुर शहर की योजना किस वास्तुकार ने बनाई-विद्याधर भट्टाचार्य

कुम्भलगढ़ दुर्ग की दीवार की लम्बाई कितनी है-36 किमी.

RAJASTHAN GK QUESTIONS PDF

‘धरती धोरां री’ के लेखक कौन है – कन्हैयालाल सेठिया

सरदार पटेल पुलिस युनिवर्सिटी राजस्थान के किस शहर में है-जोधपुर

नागौरी, कांकरेज, थारपारकर राठी किस पशु की प्रजाति है गाय

बिजौलिया शिलालेख किसावश के बारे में जानकारी का एक

महत्वपूर्ण स्त्रोत है-चौहान

‘नन्द गांव’ के नाम से भी किस प्रसिद्ध स्थान को जाना जाता हैकोटा

कोटा में जवाहर सागर बांध किस नदी पर बना हुआ है चंबल

चम्बल नदी का उद्गम है- जनापाव पहाड़ियां (मध्य प्रदेश)

शैल चित्रों के लिए प्रसिद्ध स्थल ‘आलणिया’ किस जिले में स्थित हैकोटा

भवानी नाट्यशाला कहाँ स्थित हैझालावाड़ में

हाड़ाओं के राज्य की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी बूंदी

आहू व कालीसिंध नदी के संगम पर स्थित किले का नाम हैगागरोण का दुर्ग

सोरसन (बारा) प्रसिद्ध हैगोडावन के लिए

खेजड़ी को राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया1983

साहिवदीन व मनोहर किस शैली के चित्रकार हैउदयपुर शैली के

‘राजस्थान का पंजाब’ किसे कहा जाता हैसांचौर (पांच नदियों के कारण)

‘बीकानेर के रावड़ारी ख्यात’ के लेखक कौन हैदयालदास

तेजाजी धाम ‘सुरसरा’ किस जिले में स्थित है -अजमेर

RAJASTHAN GK QUESTIONS PDF

राजस्थान के किस वंश ने लगभग दो सौ सालों तक अरब आक्रमणों का प्रतिरोध किया-गुर्जर प्रतिहार

मारवाड के शासक मालदेव ने अपने किस पुत्र को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था- चंद्रसेन

मारवाड की संकटकालीन राजधानी किसे कहा जाता है-सिवाणा

पर्यटन से सम्बन्धित ‘सुनहरा त्रिकोण समित है-जयपुर -दिल्ली -आगरा 

भीखाभाई सागवाड़ा नहर संबंधित है-माही बजाज सागर परियोजना

राजस्थान के बारा जिले की किशनगंजय शाहबाद पंचायत में कौनसी जनजाति निवास करती है-शहरीया

राजस्थान में जनजाति उपयोजना कब शुरू हुई-1974-75

राजस्थानी ग्रंथ ‘बलि कियत रुक्माणी कालेखक कौन है-पृथ्वीराज राठौड़

राजस्थान का राज्य लोक वाद्य यंत्र कौनता है-अलगोजा

राजस्थान के किस लोक देवता को रेबारी जाति के लोग पूजते है -पाबूजी

संत मावजी की पीट कहाँ स्थित है – साबला ग्राम (ट्रायपुर)

‘तनसुख’, ‘गदर’, ‘गाबा’ एवं ‘डोडी क्या है-पुरषों के वस्त्र

राजस्थान के किन जिलों में सोने के भंडार मिल है– बाँसवाड़ा व डूगरपुर

कवई विद्युत परियोजना किस जिले से सम्बन्धित है – बारा

RAJASTHAN GK QUESTIONS PDF

‘जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का प्रयास है– संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना

भेड़ की किस नस्ल को भारतीय मेरिनो’ कहा जाता है-चोकला 

सर्वाधिक फल उत्पादन के कारण किस जिले को ‘बागानों की भूमि’ कहा जाता है-श्री गंगानगर

राजस्थान लगभग 9 डिग्री देशान्तरों के मध्य में फैला हुआ है। इस प्रकार राजस्थान के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में

समयान्तर रहता है-36 मिनट का

जालौर व बाडमेर जिलों तक पानी पहुंचाने के लिए किस परियोजना का निर्माण किया गया है- नर्मदा नहर परियोजना

अमृता देवी पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है-वन सम्पदा व वन्य जीव संरक्षण

चम्बल नदी का प्राचीन नाम क्या है –चर्मनवती

कौनसा शहर ‘राजस्थान का हृदय’ कहलाता है-अजमेर

आमेर के किस राजा ने अपनी पुत्री का विवाह अकबर के साथ किया था– भारमल

राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना कब की गई-16 अगस्त 1949

राजस्थान के किस संत ने फतेहपुर सीकरी में अकबर से मुलाकात की थी- दादूदयाल

मत्स्य संघ का निर्माण राजस्थान के किन चार राज्यों से हुआ था – अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली

अरावली के सर्वोच्च शिखर ‘गुरू शिखर’ की ऊँचाई है-1722 मी

राजस्थान में जननी सुरक्षा योजना की शुरूआत कब हुई-12 सितम्बर 2011

डाली बाई व सुगनी बाई किसकी शिष्या थी – रामदेव जी

धौंसा कौनसा वाद्य यंत्र है-अवनद्ध

राजस्थान में राजप्रमुख के पद को ‘राज्यपाल’ नाम कब दिया गया-1956

हरे कबूतर राज्य के किस अभ्यारण्य में पाए जाते है- सरिस्का

राजस्थान में ब्लू पॉटरी किस देश से आई-ईरान

राजस्थान में मेवानगर प्रसिद्ध है-पार्श्वनाथ जैन मंदिर के लिए

rajasthan gk question इन hindi

राजस्थान में ‘पहली बार राइट टू रिकाले’ का इस्तेमाल किया गया- बारां-जिले के मांगरोल में

क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है-धौलपुर

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बहने वाली घग्घर नदी हिमाचल प्रदेश की किन पहाड़ियों से आती है-शिवालिक

उदयसिंह द्वारा उदयपुर की स्थापना किस वर्ष की गई-1559

गुलाब के फूलों के निर्यात में अग्रणी जिला कौनसा है-अजमेर

राजस्थान में सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला है-चूरू

ट्रैवर टैंक कहाँ पर स्थित है- आबू पर्वत

गोडावण नाम की चिड़िया अण्डों के लिए अपना घोंसला कहाँ बनाती है-जमीन पर

मशहूर संगीतकार विश्वमोहन भट्ट का जन्म स्थान है-जयपुर

महाराणा प्रताप का जन्म किस जिले में हुआ – राजसमन्द

किस प्रजाति की घास जैसलमेर में बहुतायत में पाई जाती है– सेवन

धोंक पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है – ऐनोगाइसस पेन्डुला

गोगामेडी का मेला किस जिले में लगता है -हनुमानगढ़

लोंगोवाला की लड़ाई किस जिले में हुई -जैसलमेर

राजस्थान सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग पर कब से प्रतिबन्ध लगाया-1 अगस्त, 2010

राजस्थान में सेक्टर रिफार्म परियोजना किन जिलों में चल

रही है – अलवर, जयपुर, सीकर व राजसमन्द

केन्द्र सरकार ने अन्नपूर्णा योजना’ कब प्रारम्भ की-अप्रैल, 2000 में

विश्व का पहला होम्योपैथी विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित– जयपुर

राज्य प्रशासन में मंत्रिमण्डल का मुखिया होता है– मुख्यमंत्री

पंचायती राज संस्थाओं के प्रत्येक पद पर चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु क्या है-21 वर्ष

राज्य का सर्वाधिक आर्द्रता वाला जिला कौनसा है-झालावाड़

राज्य की दक्षिणी सीमा पर कौनसा राज्य स्थित है – गुजरात

Rajasthan gk objective questions in hindi pdf

राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या किस जनजाति की है- मीणा

‘खुमाण रासो’ नामक ग्रंथ की रचना किसने की-दलपत विजय ने

किस राजपूत राजा को ‘स्थापत्य कला का संरक्षक’ कहा जाता है- महाराणा कुम्भा

किस लोकनाट्य की प्रस्तुति के समय इसके मुख्य गीतों का सम्बन्ध चौमासा, वर्षा ऋतु का वर्णन एवं गणपति वन्दना

से है-रम्मत

किस कलाकार ने ‘गोपीचन्द’ तथा ‘हीर-रांझा’ तमाशा प्रारम्भ किया-वासुदेव भट्ट

‘बढ़ार’ क्या है – विवाह के अवसर पर दिया जाने वाला सामूहिक भोज

किस लोक देवता की प्रमुख पीठ कतरियासर (बीकानेर) में है– जसनाथ जी

कौनसा नगर ‘राजस्थान का कानपुर’ कहलाता है-कोटा

शेरशाह सूरी ने किस शासक के व्यवहार से रुष्ट होकर

मारवाड़ पर आक्रमण किया था – मालदेव

राजस्थान का प्रथम संगठित किसान आन्दोलन कौनसा था-बिजौलिया किसान आन्दोलन

सम्प सभा के संस्थापक कौन थे– गोविन्द गिरी

‘मूमल’ क्या है-जैसलमेर में प्रसिद्ध लोकगीत

बीकानेर के किस शासक ने सुमेल-गिरी के युद्ध में शेरशाह

सूरी की सहायता की थी – राव कल्याणमल

Rajasthan gk objective questions in hindi pdf

मत्स्य संघ में सम्मिलित रियासतें थी – अलवर, भरतपुर,धौलपुर व करौली

राजस्थान में राज्यपाल का पद सर्वप्रथम करगति किया गया-1 नवम्बर,1956

राज्य सरकार ने महिला नीति कब घोषित की-8 मार्च, 2000

राज्य में सबसे कम विधानसभा सीट किस जिले मेंजैसलमेर

जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का सबसे बेटा संभाग कौनसा है-कोटा

किस पेड़ में गैसीय विषपान करने की क्षमता सबसे अधिक– जलेबी

> गांधी सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है -चम्बल

राज्य में संगमरमर का सर्वाधिक उत्पादन होता है-राजसमन्द में

> फारसी इतिहासकार ने ‘हशमत वाला शासक’ किसे कहा है- मारवाड़ का राव -मालदेव

शाकम्बरी के चौहान वंश की नींव डालने वाला शासक– वासुदेव चौहान

राज्य के किस किले को सुवर्णगिरी कहा जाता है,– जालौर के दुर्ग को

‘पृथ्वीराज विजय’ के लेखक थे-जयानक

राजस्थान में भोपों का मुख्य वाद्ययंत्र है -रावण हत्था

लाख का सर्वाधिक काम कहाँ होता है – जयपुर में

हुरड़ा सम्मेलन का उद्देश्य था- राजस्थान में मराठों के बढ़ते हस्तक्षेप को रोकना

18 वीं शताब्दी के मध्य में जाट वंश का किन रियासतों पर आधिपत्य था-धौलपुर व भरतपुर

‘यदि में राज्य की नौकरी करूँगा तो अंग्रेजों को बाहर निकाल फेंकने का काम कौन करेगा।’ यह कथन है-अर्जुनलाल सेठी का

उदयपुर में स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था, जिसका अध्यक्ष मेवाड़ के महाराणा सज्जनसिंह को बनाया गया था-परोपकारिणी सभा

राजस्थान के प्रसिद्ध पखावज वादक कौन है, जिन्हें भारत सरकार पद्मश्री पुरस्कार से नवाज चुकी है– पंडित पुरूषोत्तम दास

वह शास्त्रीय नृत्य जिसका उदगम स्थल राजस्थान माना जाता हैं-कत्थक

राजस्थान की वह कौनसी जनजाति है जो अपने मकान के दरवाजे बंद नहीं रखती है- कंजर

मारवाड़ के राठौड़ वंश का संस्थापक था– राव सीहा

Rajasthan gk objective questions in hindi pdf

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF डाउनलोड करें 

राजस्थान सामान्य ज्ञान rajasthan gk objective questions in hindi pdf

यह भी पढ़े –

राजस्थान का सामान्य ज्ञान pdf ebook | rajasthan gk pdf book in hindi

neet biology chapter wise questions and answers PDF Download

rajasthan geography questions in hindi | rajasthan gk quiz test

राजस्थान की नदियां एवं झीलें | Rajasthan gk quiz in hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!