100 gk questions in hindi with answer for all Competetive Exams 2021

लुसेंट सामान्य ज्ञान  100 gk question answer in hindi

Gk Quiz-#9

1. उत्तरीय अर्धगोलक के ऊँची ऊँचाई में कौन-से पेड़-पौधे पाये जाते हैं ?
(A) भूमध्य जंगल
(B) भूमिप्रदेश जगल
(C) शंकुधारी जंगल ✓
(D) इनमें से कोई नहीं
2. भू-क्षरण के लिए निम्न में से कौन-सा जिम्मेदार नहीं है?
(A) जंगलों का विनाश
(B) भूमि के तल पर बारिस की सीधी टक्कर
(C) अधिक जानवरों द्वारा चरना
(D) जमीन का बांध✓
3. महोगनी, एबोनी और ग्रीनहार्ट ……..जंगल के पेड़ है
(A) शंकुधारी
(B) सदाहरित✓
(C) मानसूनी
(D) उपरोक्त सभी
4.IST है-
(A) भारत में सर्व स्थानों पर अपनाया गया
एक समान समय✓
(B) दो राज्यों के बीच के समय का अंतर
(C) दो स्थानों के बीच के समय का अंतर
(D) इनमें से कोई नहीं
5. विषुववृत्त पर एक दिन का समय होता है –
(A) 16 घंटा
(B) 12 घंटा✓
(C) 10 घंटा
(D) 14 घंटा
6.ग्रेनाइट एक………..है।
(A) अतिक्रमणशील आग्नेय चट्टान✓
(B) बहिष्करणीय आग्नेय चट्टान
(C) रूपांतरित चट्टान
(D) तलछटी चट्टान
7.पवन चलता है-
(A) कम दबाव के क्षेत्र में
(B) उच्च दबाव के क्षेत्र में कम दबाव के
क्षेत्र की ओर✓
(C) कम दबाव के क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र
की ओर
(D) उच्च दबाव के क्षेत्र में
8.भारतीय समुद्र सीमा करीब किमी. लंबी है।
(A) 5900
(C) 7000
(B) 6400
(D) 7500✓
9.ब्राजील का अर्थतंत्र मुख्यतः…………पर आधारित है।
(A) चाय
(C) चावल
(B) कॉफी✓
(D) मकई
1०.विश्व का सबसे गर्म स्थान है
(A) तेहरान-इरान
(B) जैसलमेर-भारत
(C) डाल्ला-इथियोपिया
(D) अलजीजीहा-लीबिया✓
janaral nolag question 2021
11. 38वां समांतर रेखा किस देश को विभाजित करता है?
(A) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया✓
(B) पूर्व जर्मनी और पश्चिम जर्मनी
(C) चीन और तिब्बत
(D) एशिया और यूरोप
 
12. ‘विश्व का सुगर बाउल’ किस देश को कहा जाता था?
(A) क्यूबा✓
(B) भारत
(C) वर्मा
(D) नॉर्व
13. कंबोडिया पहले…. नाम से जाना जाता था।
(A) मौरीटानिया
(B) पर्शिया
(C) कम्पूचिया ✓
(D) इनमें से कोई नहीं
14. मंचुरियन (Manchurian) …. में संतुलित हरा मैदान है।
(A) यूरेशिया
(B) चीन✓
(C) हंगरी
(D) अर्जेन्टीना
15. विटामिन-C की कमी से होता है –
(B) क्वाशीओरकर
(A) रतौंधी
(C) स्कर्वी✓
(D) शरीर क्षय (मारासमस)
16. ‘घाना पक्षी अभ्यारण’ कहाँ पर स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान✓
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल
17. मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) किसके लिए प्रख्यात है
(A) पीतल के बरतन ✓
(B) चंदन तेल
(C) अखबारी कागज का कारखाना
(D) पेनिसिलिन कारखाना
18. ‘सैटेलाइट लाचिंग स्टेशन’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) श्रीहरिकोटा✓
(B) शोलापुर
(C) सेलम
(D) वारंगल
19. निम्न में से कौन-सा शहर कर्कवृत्त से उत्तर
की ओर नहीं पड़ता?
(A) इलाहाबाद
(B) पटना
(C) भोपाल✓
(D) झाँसी
20. भारत में सर्वाधिक मसाले का उत्पादन करने है।
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) केरल✓

janaral nolag question pdf

21. ‘काराकोरम’ राजमार्ग निम्न में से कौन-से दो देशों को जोड़ता है?
(A) भारत-नेपाल
(B) भारत-चीन
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) चीन-पाकिस्तान✓
22. हुमायूँनामा के लेखक कौन है ? 
(A) हुमायूँ
(B) गुलबदन बेगम✓
(C) बदायूनी
(D) ख्वाजा मलिक अब्बास
23. ‘तास’ कहाँ की समाचार एजेंसी है
(A) तुकी
(B) इजराइल
(C) फिलिस्तीन
(D) रूस✓
24. इम्पीरियल बैंक के गठन में कौन-सा बैंक शामिल नहीं था ?
(A) बैंक ऑफ बंगाल
(B) बैंक ऑफ बंबई
(C) बैंक ऑफ मद्रास
(D) बैंक ऑफ इंडिया✓
25. निम्न में से किस क्रांति का संबंध खाद्य तेलों और तिलहन फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में तिलहन फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास से है?
(A) श्वेत क्रांति (B) पीली क्रांति✓
(C) भूरी क्रांति (D) सलेटी क्रांति
26. गार्डन रीच वर्कशॉप लि. कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता में✓
(B) जलपाईगुड़ी में
(C) अवाड़ी (तमिलनाडु) में
(D) जलाहाली (कर्नाटक) में
27. उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार होने के लिए न्यूनतम उन क्या होनी चाहिए?
(A) 30 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 35 वर्ष✓
(D) 25 वर्ष
28. राष्ट्रीय प्रतीकों के संदर्भ में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय पशु – बाघ
(B) राष्ट्रीय पुष्प – गुलाब✓
(C) राष्ट्रीय फल – आम
(D) राष्ट्रीय नदी – गंगा
29.सूर्य से सबसे नजदीक ग्रह है-
(B) बुध✓
(C) गुरु
(D) शनि
(A) मंगल
30. वृद्ध व्यक्ति की ओर बताते हुए कुनाल ने कहा, ‘उनका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है’ वृद्ध व्यक्ति कुनाल का कौन है ?
(C) पिता✓
(A) भाई
(B) चाचा
(D) दादा
31. किसी एक वर्ष में 3 जनवरी को गुरुवार था; उसी वर्ष में 25 जनवरी को कौन-सा दिन होगा?
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार✓
(C) शनिवार
(D) रविवार
32. समूह में से कौन-सी एक संख्या, अन्य से अलग है?
(A) 28✓
(B) 45
(C) 72
(D) 81

gk questions in hindi with answer in hindi 2021 pdf

33. निम्नलिखित में से कौन-सी पॉल्ट्री बीमारी है ?
(A) रेबिस (Rabies)
(B) कॉलरा (Cholera)
(C) रानीखेत (Ranikhet)✓
(D) एनथ्रेक्स (Anthrax)
34. श्वेत क्रांति ……. के उत्पादन के बढ़ने से संबंधित है।
(A) अंडे
(B) ऊन
(C) दूध✓
(D) मांस
35. अजंता गुफाएँ……….के समय में बनाई गई थी?
(A) गुप्त ✓
(B) कुषाण
(C) मौर्य
(D) चालुक्य
36. किसके प्रयत्नों से बौद्ध एक वैश्विक धर्म बना?
(A) बिंदुसार
(B) अशोक✓
(C) हर्ष
(D) कनिष्क
37. बोधगया स्थित बौधिवृक्ष एक….. है।
(A) आम का पेड़ (B) पीपल का पेड़ ✓
(C) बरगद का पेड़ (D) जामुन का पेड़
38. कौटिल्य का अर्थशास्त्र …. के ऊपर एक महान निबंध है।
(A) आर्थिक नीति
(B) राज्य कुशलता
(C) अंतराज्य संबंध
(D) नीतिशास्त्र✓
39. निम्नलिखित में से सिंधु घाटी का कौन-सा स्थान पाकिस्तान में है?
A) हड़प्पा✓
(B) कालिबंगन
(C) लोथल
(D) आलमगीर
 
40. क्विट इंडिया आंदोलन की शुरूआत की गई उस वक्त भारत के ब्रिटिश वायसराय कौन थे?
(A) लॉर्ड वेलिंग्टन
(B) लॉर्ड लिलिथगो ✓
(C) लॉर्ड वॅवेल
(D) लॉर्ड माउन्टबेटन
41. गदर दल का स्थापक कौन था ?
(A) बरकतुल्ला
(B) लाला हरदयाल ✓
(C) भगत सिंह
(D) लाला लाजपतराय
42. जनरल डायर जो जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिये जिम्मेदार था …….. द्वारा गोली से मार दिया गया।
(A) सोहनसिंह भाखना
(B) वी. वी. एस. ऐयर
(C) हसरत मोहानी
(D) उधम सिंह✓

gk questions in hindi with answer in hindi 2021 pdf

43. जलियाँवाला बाग में की गई गोलेबारी का आदेश किसके द्वारा दिया गया था ?
(A) लॉर्ड सायमन
(B) रोलैट
C) जनरल ओ डायर✓
(D) कर्जन विली
44. ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ की स्थापना किसने की थी?
(A) गांधीजी
(B) सुभाषचंद्र बोस✓
(C) बाल गंगाधर
(D) लाल लाजपतराय
45. इबादतखाना बंदगी का खंड है जो अकबर द्वारा …. में बनवाया गया था। 
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) लाहौर
(D) फतेहपुर सिकरी✓
 
46. दूसरा विश्वयुद्ध वर्ष………में खत्म हुआ था।
(A) 1942 AD
(A) 1757 AD
(C) 1944 AD
(D) 1945 AD✓
47. खजुराहों मंदिर कहाँ पर है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश✓
48. आगरा स्थित ताजमहल …….. की याद में बनवाया गया था।
(A) मुमताज महल ✓
(B) नूरजहाँ
(C) मिहर उन नीशा
(D) अनारकली
49. बक्सर की लड़ाई वर्ष ….. में लड़ी गई थी।
(B) 1761 ई.
(A) 1742 Ad
(C) 1764 AD ✓
(D) 1765 AD
50. पानीपत का प्रथम युद्ध ……… में लड़ा गया
(B) 1943 AD
(A) 1625 AD
(C) 1420 AD
(D) 1526 AD✓
gk questions in hindi with answer in hindi pdf
51. हमारे राष्ट्रीय केलेण्डर का अंतिम महीना कौन-सा है?
(A) भाद्र
(B) फाल्गून✓
(C) चैत्र
(D) अषाढ
52. सल्तनत काल में बनवाई गई इमारतों के सही युग्म है?
(A) कीर्ति स्तंभ-कुतुब मीनार✓
(B) लाल किला-बुलंद दरवाजा
(C) पंचमहल-जामा मस्जिद
(D) ताजमहल-मोती मस्जिद
53. हमारे राष्ट्रीय गीत के रचयिता कौन है?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) श्री अरविंद घोष
(C) बंकिमचंद्र चटर्जी ✓
(D) इनमें से कोई नहीं
54. लक्ष्य किसका नाम है?
(A) मिसाइल
(B) बिना पायलट का टारगेट वायुयान✓
(C) फाइटर प्लेन
(D) इनमें से कोई नहीं
55. भारतीय जल सेना का ‘रीअर एडमिरल’  भारतीय वायु सेना के………. बराबर है।
(A) एयर कोमोडोर
(B) विंग कमाण्डर
(C) एयर वाइस मार्शल✓
(D) एयर मार्शल

gk questions in hindi with answer in hindi pdf

56. चोलों जिन्होंने तमिलनाडु में शासन किया, उनका शिलालेख 400 विविध प्रकार के के शब्दों से संबंध रखता है।
(A) कर✓
(B) अन्न
(C) दंड
(D) फूलों
57. लिंगायत, हिन्दू का वह वर्ग है जो भगवान…….. को पूजते थे।
(A) विष्णु
(B) कृष्ण
(C) ब्रह्मा
(D) शिव✓
58. निम्न में से कौन-सी जल सेना का प्रथम वायुयान वाहक युद्धपोत है?
(A) आई. एन. एस. नीलगिरि
(B) आई. एन. एस० विक्रांत✓
(C) आई. एन. एसविराट
(D) आई. एन. एस. वालंसुरा
59. भारत में कौन-से रेलमार्ग का प्रथम विद्युतीकरण किया गया था ?
(A) दिल्ली-आगरा
(B) कलकत्ता-पटना
(C) मुम्बई-पुणे ✓
(D) इनमें से कोई नहीं
60. देश की सबसे तेज गति की ट्रेन निम्न में से कौन-सी है?
(A) ताज एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस✓
(C) राजधानी एक्सप्रेस
(D) जी. टी. एक्सप्रेस
61. ‘कान्हा राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश✓
(B) असम
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
62. श्रीहरिकोटा कहाँ पर स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश✓
(D) कर्नाटक
63. भारत का प्रथम अखबार कौन-सा है ?
(A) बंगाल गजट✓
(B) मुम्बई समाचार
(C) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(D) मलयालम मनोरमा
64. विशाखपट्टनम् बंदरगाह कहाँ पर स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश ✓
(D) तमिलनाडु
65. ‘डीजल कॉम्पोनेण्ट वर्क्स’ कहाँ पर स्थित है?
(A) पेराम्बुर
(C) पटियाला
(B) येलहंका✓
(D) कपुरथला
66. दक्षिण रेलवे क्षेत्र का मुख्य कार्यालय कहाँ
पर स्थित है?
(A) चेन्नई✓
(C) त्रिवेन्द्रम
(B) बंगलुरू
(D) हैदराबाद
67. ‘संथाल’ जनजाति है.
(A) पश्चिम बंगला, झारखंड, और ओडिशा✓
(B) अंडमान और निकोबार
(C) अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा
(D) मध्य प्रदेश, झारखंड
68. क्रिकेट में शतक लगाने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी कौन था?
(A) सी. के. नायडु
(B) लाला अमरनाथ✓
(C) के. एस. रणजीत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

gk questions in hindi with answer in hindi pdf

69. ‘इंग्लिश चैनल’ को तैर कर पार करने वाला प्रथम भरतीय कौन था ?
(A) तेनजींग नॉर्गे
(B) फु दोरजी
(C) मिहिर सेन✓
(D) खुद्दा खान
70. ‘पा’ चलचित्र में अमिताभ बच्चन के पिता का पात्र किसके निभाया था ? 
(A) आमिर खान (B) सलमान खान
(C) रणबीर कपूर (D) अभिषेक बच्चन✓
71. भारत की प्रथम बैंक कौन-सी है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ हिन्दुस्तान✓
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) इलाहाबाद बैंक
72. माउण्ट एवरेस्ट को दो बार चढ़ने वाली प्रथम  भारतीय महिला कौन थी?
(A) आरती साहा
(B) संतोष यादव✓
(C) बुला चौधरी
(D) बछेन्द्री पाल
73. गोपीकृष्ण ……… नृत्य प्रकार का प्रतिनिधित्व
करते हैं?
(A) ओडिसी
(B) कुचीपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) कत्थक✓
74. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्य बजाते है ?
(A) सरोद
(B) तबला ✓
(C) वायोलिन
(D) सितार
75. उत्तर कोरिया की मुद्रा है
(A) येन
(B) युआन
(C) वॉन✓
(D) इनमें से कोई नहीं
gk questions in hindi with answer in hindi 2021
76. ईरान की राजधानी है –
(A) तेहरान✓
(B) बगदाद
(C) मशाद
(D) एसफाहान
77. गोवा की राजधानी है-
(A) पणजी✓
(B) मांगा
(C) वास्को
(D) पोन्डा
78. कौन-सा देश ‘लैण्ड ऑफ मिडनाइट सन’ के नाम से जाना जाता है?
(A) कनाडा (B) नार्वे✓
(C) जापान (D) फिनलैण्ड
78. अभिनव बिन्द्रा कौन-से खेल से संबंधित है? 
(A) बॉकिसिंग
(C) शूटिंग✓
(D) रेसलिंग
(B) फुटबॉल
79. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च न्यायालय और उसके मुख्यालय का युग्म सही तरह से नहीं मिलाया गया है?
(A) कर्नाटक-बंगलुरू
(B) मध्य प्रदेश-भोपाल✓
(C) राजस्थान-जोधपुर
(D) केरल-एरनाकुलम
gk questions in hindi with answer in hindi 2021
80. सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) लीला सेठ
(B) अमृत कौर
(C) फातिमा बीबी ✓
(D) विजया लक्ष्मी पंडित
81. निम्नलिखित में से कौन-से उच्च न्यायालय का कार्य क्षेत्र एक से अधिक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों में है?
(A) दिल्ली
(B) इलाहाबाद
(C) गौहाटी✓
(D) इनमें से कोई नहीं
82. लोकसभा की बैठक का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा के सभापति✓
(D) उपराष्ट्रपति
83. ग्राम सभा शामिल है-
(A) गांव के लोगों द्वारा निर्वाचित किये गये सभी सदस्य
(B) 18 साल से कम आय के नहीं है, जैसे पंचायत क्षेत्र के सभी व्यक्ति✓
(C) गांव के सभी व्यक्ति जो 21 साल आयु से कम नहीं है
(D) पंचायत क्षेत्र के सभी निर्वाचित सदय और सरकार द्वारा नियुक्त सदस्य
84. पंचायती राज पद्धति अपनाई गई –
(A) लोगों को राजनीति से अवगत कराने
(B) लोकशाही की सत्ता को विकेन्द्रीकरण करने के लिए✓
(C) किसान को शिक्षण देने
(D) इनमें से कोई नहीं
85. हमारे संविधान में ‘संघ पद्धति’ (Federal System) की संकल्पना कहाँ से ली गई?
(A) कनाडा ✓
(B) यू. के.
(C) आयरलैण्ड
(D) यू. एस ए
86. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह वामन ग्रह है ?
(A) बुध
(B) मंगल
(C) प्लूटो✓
(D) शुक्र
87. कौन से ग्रह पर किसी प्रकार का जीवन का अस्तित्व होने की उम्मीद वैज्ञानिकों को है ?
(A) शुक्र 
(B) शनि
(C) मंगल✓
(D) गुरु
88.सर्वाधिक गर्म ग्रह है
(A) बुद्ध
(B) शुक्र✓
(C) गुरु
(D) शनि
89.. हमारी ‘मिल्की वे गेलेक्सी’ का आकार है- 
(A) गोलाकार
(C) स्पाइरल✓
(B) अंडाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
gk questions in hindi with answer in hindi 2021
90. भारत एक संघ राज्य है, क्योंकि उनका संविधान सुविधा देता है
(A) द्वि राष्ट्रीयता का
(B) द्वि न्यायपालिका का
लिया जाता है ?
(C) राज्य और केन्द्र के (मध्य) बीच सत्ता की साझेदारी का✓
(D) लिखित संविधान का
91. मनुष्य के मूत्र में कौन-सा एसिड पाया जाता
(A) यूरिक ऐसिड ✓
(B) मैलिक ऐसिड
(C) लैक्टिक ऐसिड
(D) टैनिक ऐसिड
92. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य नमकका स्रोत है ?
(A) बॉक्साइट
(B) हेलाइट ✓
(C) पाइराइट
(D) केल्साइट
93. लोकसभा की सदस्यता के लिए कम से कम आयु वर्षों में कितनी दर्शायी गई है ?
(A) 21
(B) 25✓
(C) 30
(D) 35
94.कोयला  किस प्रक्रिया से बनता है।
(A) कार्बानाइजेशन ✓
(B) डिस्टिलेशन
(C) वेपोराइजेशन
(D) एवोपरेशन
95.सोने का शुद्धतम स्वरूप कौन-सा है ?
(A) 24 कैरेट✓
(B) 14 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 10 कैरेट
96. उत्तर का सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताइये। प्रभात : संध्या :: प्रतिस्थापन्न : ?
(A) आमंत्रण
(B) स्वस्तिवाचन
(C) पुनरूक्ति
(D) व्यवस्थापन✓
97.दूध में हमेशा रहता है
(A) शक्कर
(B) अम्ल
(C) कैल्शियम
(D) पानी✓
98. उत्तर का सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताइये कुहरा : दृष्टि विषयकता :: एड्स : ?
(A) तंदुरूस्ती
(B) प्रतिकारकता ✓
(C) वायरस
(D) मृत्यु
99. श्रेष्ठ विकल्प बताइये।एक नदी का हमेशा होता है-
(A) डेल्टा
(B) ट्रिब्यूटरीज
(C) नाव
(D) किनारा✓
100. गाजर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
  ए ✓
 बी
 सी
 डी
➤यह भी पढ़े-

Leave a Comment

error: Content is protected !!